CG स्कूल ब्रेकिंग: आज से खुलेंगे स्कूल.... ये कक्षाएं होंगी संचालित.... 50 फीसदी होगी छात्रों की उपस्थिति.... इन दिशा-निर्देशों का करना होगा पालन.... फटाफट पढ़े पूरी गाइडलाइन......

 

रायपुर। कोरोना संक्रमण की वजह से लंबे समय से बंद स्कूल आज से खुल जाएंगे। राज्य शासन के आदेशानुसार स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत सभी शासकीय और निजी स्कूलों में 10वीं और 12वीं की कक्षाएं आज सोमवार 2 अगस्त से संचालित होना प्रारंभ हो जाएगा। इसी प्रकार कक्षा 6वीं, 7वीं, 9वीं और 11वीं को छोड़कर शेष सभी कक्षाएं अर्थात् कक्षा पहली से लेकर 5वीं और 8वीं की कक्षाएं भी 2 अगस्त से संचालित होंगी। 

 

खबरें और भी

 

6sxrgo

 

यह सभी कक्षाएं उन जिलों में प्रारंभ की जा रही है, जहां कोरोना पॉजिटिविटी दर पिछले 7 दिनों में एक प्रतिशत तक हो। राज्य शासन के निर्णय अनुसार सभी प्रायमरी स्कूलों में कक्षा पहली से लेकर 5वीं तक तथा मीडिल स्कूल में कक्षा 8वीं के संचालन के पूर्व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए संबंधित ग्राम पंचायत और स्कूल की पालन समिति की अनुशंसा आवश्यक होगी। शहरी क्षेत्रों के लिए संबंधित वार्ड पार्षद और स्कूल की पालन समितियों की अनुशंसा जरूरी है। 

 

 

राज्य शासन द्वारा इस संबंध में जारी विस्तृत दिशा-निर्देश अनुसार स्कूलें तभी खोली जाएंगी जब जिले में कोरोना पॉजिटिव रेट सात दिनों तक लगातार एक प्रतिशत से कम होगा। कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु यह भी आवश्यक होगा कि स्कूल को सेनेटाइजड कर स्वच्छ रखा जाए। कक्षा की कुल दर्ज संख्या के 50 प्रतिशत विद्यार्थियों को एक दिन के अंतराल में स्कूल बुलाया जावेगा। बच्चों का बुखार चेक करने,सर्दी खांसी का ध्यान रखने की व्यवस्था शाला में करनी होगी। शाला में उन्ही छात्रों और शिक्षकों को आने की अनुमति दी जावेगी जिन्हें सर्दी खांसी बुखार न हो। शाला में रहते हुए सभी को आपस मे पर्याप्त दूरी बना कर रखना होगा। कक्षा में प्रवेश से पूर्व सभी को हाथ धोना अथवा हाथों को सेनेटाइज करना होगा। शाला में मास्क का उपयोग पूरे समय करना होगा।

 

 

हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूलों में 10वीं और 12वीं की कक्षाएं संचालित करने के लिए ग्राम पंचायत या नगरीय निकाय के प्रतिनिधियों सहित पालन समिति की अनुशंसा की आवश्यकता नहीं होगी। स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव और आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय डॉ. कमलप्रीत सिंह ने बताया कि राज्य शासन के निर्णय अनुसार वर्तमान में 6वीं, 7वीं, 9वीं और 11वीं की ऑफलाईन कक्षाएं प्रारंभ नहीं की जा रही हैं। 

 

 


भविष्य में इन कक्षाओं को संचालित करने का निर्णय राज्य शासन द्वारा जिलों में कोरोना पॉजिटिविटी दर में निरंतर संभावित गिरावट और उसके प्रसार के सम्यक आंकलन पश्चात् यथा समय लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य में इन ऑफलाईन (प्रत्यक्ष रूप से संचालित) कक्षाओं के अलावा सभी स्तर की ऑनलाईन कक्षाएं पूर्व की भांति संचालित होती रहेंगी। शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह ने कहा कि स्कूलों को संचालित करने के लिए SOP का पालन करना जरूरी होगा। 

 

 

इससे पहले भी राज्य सरकार ने विस्तृत गाइडलाइन स्कूलों को भेज दिया है। वहीं अफसरों को भी स्कूलों के संचालन को लेकर लगातार निगरानी करने को कहा है। राज्य शासन ने साफ कहा है कि स्कूलें तभी खोली जाएंगी जब जिले में कोरोना पॉजिटिव रेट सात दिनों तक लगातार एक प्रतिशत से कम होगा। बच्चों में संक्रमण का खतरा कम करने के लिए स्कूलों को सेनिटाइज करने के निर्देश दिए गए हैं। सरकार ने स्कूल खोलने के लिए SOP जारी कर दी है। स्कूल खोलने के छत्तीसगढ़ सरकार के फैसले का अभिभावकों ने भी समर्थन किया है। वह पक्ष में हैं, लेकिन तमाम शर्तों के साथ। ताकि बच्चे सुरक्षित रहें और उनकी पढ़ाई भी अच्छे से हो सके। 

 



ezgif-com-animated-gif-maker-3

dd78942a-559b-405e-bef4-6211963bfbdf


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
18/Apr/2024

CG ब्रेकिंग : लोकसभा चुनाव से ठीक पहले छत्तीसगढ़ कांग्रेस को डबल झटका, अब इस दिग्गज नेता ने छोड़ी पार्टी, भाजपा में हुए शामिल.....

18/Apr/2024

पंडरिया नगर में हुआ भव्य रामनवमी उत्सव व माता का जगराता कार्यक्रम का आयोजन।

18/Apr/2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और मार्गदर्शन में ऐतिहासिक काम हो रहे हैं-विजय शर्मा, मोदी सरकार की योजना गरीबों के लिए,प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (जनमन) योजना के लाभार्थियों को मिलने लगा लाभ - विजय शर्मा।

18/Apr/2024

CG Train Cancelled : यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! बढ़ती गर्मी में रेल यात्रियों की बढ़ी परेशानी, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ये ट्रेनें रहेगी रद्द, यात्रा करने से पहले जरूर देखें लिस्ट.....

18/Apr/2024

CG- नाबालिग से रेप : शादीशुदा शख्स ने नाबालिग को बनाया बंधक, दिनभर घुमाया, फिर बच्ची से की दरिंदगी, दूसरे दिन छोड़ा घर, फिर जो हुआ.....आरोपी गिरफ्तार....