CG VIDEO ब्रेकिंग: शराब दुकान का शटर गिरा महिलाओं ने जड़ा ताला.... ‘शराब दुकान बंद करो’ हंगामे के बीच युवक ने शराब की महत्ता पर दिया गुरु गंभीर ज्ञान.... देखें VIDEO अंबिकापुरिहा युवक ने कैसे लूट ली महफ़िल…….

अंबिकापुर। शासकीय शराब दुकान को हटाने की मांग को लेकर गंगापुर क्षेत्र की महिलाओं ने रैली निकाली और शराब दुकान पहुंचकर ताला लगा दिया, जिससे लगभग सवा घंटे शराब दुकान का कारोबार बाधित हुआ। इसके पहले कलेक्टर सरगुजा को ज्ञापन सौंपकर उक्त शराब दुकान को अन्यत्र हटाने की मांग की गई थी। एकजुट हुए वार्डवासियों की मांग के समर्थन में वार्ड के पार्षद सहित समाजसेवी संगठन के कार्यकर्ता भी सामने आए। 

 

 

 

6sxrgo

आक्रोशित वार्डवासी शराब दुकान के सामने बैठकर जमकर नारेबाजी करते रहे। दोपहर एक बजे से की शराब दुकान हटाने के समर्थन में वार्डवासी एकजुट होने लगे थे। गंगापुर मोहल्ले की महिलाओं ने शराब दुकान के समीप विरोध प्रदर्शन किया और दुकान में तालेबंदी कर दी। सूचना पर एसडीएम व तहसीलदार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रही महिलाओं को समझाइश दी। एसडीएम ने क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाए जाने का आश्वासन दिया। 

 

शराब दुकान बंद करो के हंगामे के बीच शराब दुकान पर ही खड़े होकर एक युवक ने दिया गुरु गंभीर ज्ञान


जब यह आंदोलन चल रहा था। एक युवा ने शराब की महत्ता और उसकी उपलब्धतता की जरुरत को लेकर वह बयान जारी किया कि सबका ध्यान उस युवा के मीडिया को दिए बयान पर चला गया। शराब दुकान बंद करो के हंगामे के बीच शराब दुकान पर ही खड़े होकर उस अनजान युवक ने कहा की मेरा कहना तो ये है कि शराब दुकान कहीं भी बन्द नही होना चाहिए। क्योंकि दारू एकमात्र चीज है। जो लोगों को सुकून देता है। तो सुकून वाला चीज को बन्द ही क्यों करवाना। आप देखेंगे इतना भीड़ मंदिर में भी नही होता जितना भीड़ यहां पे है और गवर्नमेंट कैसे चलता है। दारू पी रहे है। 

 

युवक ने आगे कहा कि टैक्स दे रहे हैं। उसी से तो चलता है। तो इसको मद्देनजर रखते हुए ही देख जाए तो इसको बन्द नही करवाना चाहिए और जल्दी से जल्दी यहां का सर्विस स्टार्ट कर देना चाहिए। ताकि लोग दारू पियें ताकि लोगों को सुकून मिले। इधर उधर जा के चार लोगो से पैसा ना मांगे। उधारी पैसा वैसा दुनियादारी टेंशन हो जाता है ना। दारू नही पिये इंसान तो! दारू पीने के बाद तो सुकून वाला लाइफ हो जाता है। तो कुल मिला के यही है कि दारू दुकान बंद नही होना चाहिए। 

 


गंगापुर स्थित शासकीय शराब दुकान रिहायशी क्षेत्र में स्थापित है। चंद फासले पर रोजगार कार्यालय एवं प्रशिक्षण केंद्र भी है, जहां छात्र-छात्राएं पंजीयन कराने हेतु आते हैं। शराब दुकान होने के कारण रोजगार कार्यालय में आने वाले युवक-युवतियों को भी काफी परेशानी होती है। वहीं शराबियों का जमाव मोहल्ले में जगह-जगह रहता है। आरोप है कि शराब पीने के बाद कई बार किसी के भी घर में नशे की हालत में घुसने जैसी स्थिति भी बन चुकी है। स्थानीय पार्षद ने भी कई बार ज्ञापन देकर जिला प्रशासन से शराब दुकान हटाने की मांग की थी लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। 

 

मोहल्ले वासियों की दिक्कत को देखते हुए जिले के स्वयंसेवी संगठनों के नेतृत्व में शनिवार को रैली निकालकर शराब दुकान में तालाबंदी की।तालाबंदी करने की सूचना कार्यपालक दंडाधिकारी को मिलने पर वे मौके पर पहुंचे और समझाइश देने का प्रयास किया किंतु उग्र महिलाएं विरोध करने लगीं। इसकी जानकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अंबिकापुर को मिली। प्रशासन के प्रतिनिधियों व आंदोलनरत महिलाओं के बीच काफी देर तक नोकझोंक चलती रही। आंदोलनरत लोगों ने एक माह का समय देते हुए चेतावनी दी कि यदि नीयत समयावधि में शराब दुकान नहीं हटाया गया तो बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा। 

 

देखें वीडियो

 

 



ezgif-com-animated-gif-maker-3

dd78942a-559b-405e-bef4-6211963bfbdf


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
28/Mar/2024

जयनगर संकुल के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला बरपारा में न्योता भोज के साथ बिदाई समारोह का आयोजन कराया गया।

28/Mar/2024

थाना बोड़ला एवं सायबर सेल की संयुक्त कार्यवाही से किया गया जुआ रेड, जुआ रेड कर 04 जुआड़ियो से 13,300 रूपये जप्त, मौके से 03 नग मोटरसायकल को भी किया गया बरामद।

28/Mar/2024

महिला से फोन-पे के माध्यम से जबरन रकम ट्रांसफर कराने, मोबाईल लूटने व छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को थाना प्रतापपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार...

28/Mar/2024

चुनाव की तैयारी। अंतरर्राज्यीय बॉर्डर में हुई छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों की मीटिंग...

28/Mar/2024

सीधे जनता से रूबरू हो रही हैं महिला बाल विकास व समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाडे