Investment Tips: पोस्ट ऑफिस की इस जबरदस्त स्कीम में करें निवेश और 10 साल बाद बन जाएं करोड़पति; जानिए सभी डिटेल....

SIP Investment Tips :

 

नया भारत डेस्क : पिछले कुछ समय में निवेश के मामले मेंब काफी पॉपुलर हुआ है. SIP यानी Systematic Investment Plan के जरिए म्‍यूचुअल फंड में पैसा लगाया जाता है. शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच हर कोई सिस्‍टमेटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान (Systematic investment plan –SIP) पर खासतौर से ध्यान दे रहा है। लंबे समय के लिए निवेश के लिए म्यूचुअल फंड निवेशकों को कभी निराश नहीं करते हैं। म्यूचुअल फंड में आप एकमुश्त या फिर किश्तों में पैसे निवेश कर सकते हैं। म्‍यूचुअल फंड में निवेश में पूरी तरह पारदर्शी होता है। फंड हाउस के मैनेजर आपका पैसा अलग-अलग स्टॉक में निवेश करते हैं। कितना पैसा किस स्‍टॉक में लगा रहा है। इसकी पूरी जानकारी आप ऑनलाइन देख सकते हैं। म्‍यूचुअल फंड में निवेश पर बाजार के उतार-चढ़ाव का असर होता है। यानी, निवेश में जोखिम रहता है। बावजूद इसके कई ऐसे फायदे हैं जो दूसरे निवेश मिलते हैं।  (SIP Investment Tips)

SIP का फायदा यह रहता है कि निवेशक को एकमुश्त रकम जमा नहीं करनी पड़ती है। अपनी सुविधा के अनुसार निवेश कर सकते हैं। आप इसमें 100 रुपये भी निवेश कर सकते हैं। नए निवेशकों के लिए SIP फायदे का सौदा साबित हुआ है। 

आसान है निवेश :

 

6sxrgo

म्‍यूचुअल फंड एक ऐसा तरीका है। जिसके जरिए आप किसी भी एसेट क्‍लास में निवेश कर सकते हैं। गोल्‍ड खरीदने का प्‍लान है, तो आपको गोल्‍ड फंड का ऑप्‍शन मिलेगा। इसी तरह, फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट के लिए डेट फंड, रिएल एस्‍टेट के लिए इंफ्रा फंड जैसे ऑप्‍शन आपको मिल जाएंगे। इतना ही नहीं निवेशक को एक्‍सपर्ट की सर्वि भी मिलती है। दरअसल, स्‍कीम के लिए डेडिकेटेड फंड मैनेजर होते हैं। जो आपके निवेश का मैनेज करते हैं। यानी, एक प्रोफेशनल व्‍यक्ति आपके पैसे को किस जगह, कब और कितना लगाना है, इसका फैसला करते है। जिससे निवेशक को ज्‍यादा से ज्‍यादा रिटर्न मिलता है। (SIP Investment Tips)

निवेश से पहले करना होगा KYC :

SIP में निवेश बैंक अकाउंट से जुड़ा होता है। म्‍यूचुअल फंड में नो योर कस्‍टमर (KYC) पूरी कर निवेश शुरू किया जा सकता है। KYC के लिए एड्रेस प्रूफ और आईडेंटिटी प्रूफ डॉक्‍यूमेंट्स देने होंगे। आज के समय में मोबाइल ऐप्‍स के जरिए म्‍यूचुअल फंड में निवेश शुरू किया जा सकता है। आपको सिर्फ मंथली निवेश की लिमिट के लिए फंड हाउस को देनी होगी। जिससे कि बैंक से ऑटोमेटिक पेमेंट हो जाए। (SIP Investment Tips)

10 साल में बन जाएंगे करोड़पति :

म्यूचुअल फंड में SIP कम से कम 12 फीसदी सालाना की दर से ब्याज मिल जाता है। आप इक्विटी म्यूचुअल फंड में 10 साल का टारगेट रख सकते हैं। इन 10 सालों में निवेश से एक करोड़ का फंड बना सकते हैं। आप वार्षिक स्टेप-अप को 20 फीसदी तक बढ़ा सकते हैं। यानी आप अपने SIP को हल साल 20 फीसदी तक बढ़ा सकते हैं। (SIP Investment Tips)



ezgif-com-animated-gif-maker-3

ANH-Surgery


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
24/Apr/2024

CG - मोदी ने दलीय दुर्भावना में छत्तीसगढ़ से भेदभाव किया था किस नैतिकता से छत्तीसगढ़ की जनता से वोट मांग रहे...

24/Apr/2024

CG - भोजराज नाग को जिताने और भाजपा सरकार बनाने बस्तर के नेता कांकेर लोकसभा में कर रहे है धुआंधार प्रचार...

24/Apr/2024

CG - जांजगीर चांपा लोकसभा अंतर्गत अकलतरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत कोटमी सोनार मे हुवा समाज प्रमुख व लीडर्स का साथ बैठक सम्पन्न : नरेन्द्र भवानी / विक्रम लहरे

24/Apr/2024

CG BJYM नेता ने की खुदकुशी : फांसी के फंदे पर लटकी मिली लाश,सुसाइड नोट में लिखा....जांच में जुटी पुलिस...

23/Apr/2024

मस्तुरी में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया हनुमान जयंती निकाली गई शोभायात्रा जानें किन किन भक्तों ने कहाँ कहाँ बंटवाये प्रसाद पढ़े पूरी खबर