गोंगला ग्राम में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का हुआ शत प्रतिशत टीकाकरण सुकमा जिले का एकमात्र ग्राम जिसने यह उपलब्धि प्राप्त की

सुकमा 27 जून। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जिले के गोंगला ग्राम में शत प्रतिशत टीकाकरण किया गया है। 45 से अधिक उम्र के 286 ग्रामीणों ने कोरोना महामारी में अपनी जागरूकता का परिचय देते हुए कोविड वैक्सीन का दोनों टीका लगवाकर जिले में सबसे पहले स्थान में जगह बनाई है। वहीं ग्राम के 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों ने भी अपना पहला डोज पूर्ण कर लिया है। ग्रामीणों का टीके के प्रति विश्वास को देखते हुए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग जल्द ही इसे पूर्ण टीकाकृत ग्राम बनाने की तैयारी में जुट गए हैं। 

 

       जनपद पंचायत सुकमा के सीइओ कैलाश कश्यप ने बताया: " गोंगला ग्राम में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो का शत-प्रतिशत टीकाकरण हुआ है जिसमें 45 से 59 वर्ष के 192 व 60 वर्ष या उससे अधिक के 94 लोगों सहित कुल 286 शामिल है| यह उपलब्धि प्राप्त करने वाला गोंगला, जिले का एकमात्र ग्राम पंचायत है। हमारा प्रयास है कि सुकमा जनपद के अंतर्गत आने वाले सभी ग्रामों में शत-प्रतिशत टीकाकरण करा लिया जाए जिससे इन ग्रामों में कोरोना की तीसरी लहर का कोई असर न हो सके।‘’ 

खबरें और भी

 

6sxrgo

      उन्होंने बताया शुरुआती चरणों मे टीके के प्रति ग्रामीणों में भ्रम की स्थिति अधिक थी। ऐसे में जो लोग टीका लगवाने के इच्छुक नहीं थे, उन्हें घर-घर जाकर टीका लगाने के लिए प्रोत्साहित किया तथा टीके के फायदे बताए गये। इसमें ग्राम के सरपंच और सचिव की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उन्होंने और अन्य जनप्रतिनिधियों ने लोगों को टीकाकरण के लिए काफी प्रोत्साहित किया। साथ ही स्वास्थ्य अमले के अथक प्रयास भी मददगार रहे हैं।

 

      जिला सीएमएचओ डॉ सी.बी.पी. बंसोड़ ने बताया जिले के सभी गांव में टीकाकरण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गये जिसके बाद से सभी गांव में शत-प्रतिशत टीकाकरण किए जाने के लक्ष्य को लेकर तेजी से काम हो रहा है। जिलेवासियों को कोरोना महामारी से बचाव के लिये व कोविड वैक्सीन के महत्व के बारे में जानकारी साझा करने व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार और जागरूकता का कार्य किया जा रहा है।

 

      ग्राम सचिव जगदीश नायक ने बताया स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन के तत्परता से इस गांव में टीकाकरण किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अमले ने लोगों को टीकाकरण के लाभों के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए काउंसलिंग की थी|. जिन लोगों में टीकाकरण को लेकर संशय था। उन्हें लगातार समझाईस देकर टीका लगवाने के लिये जागरूक किया गया। इसकी वजह से यह परिणाम देखने को मिला। वर्तमान में केवल 26 गर्भवती व शिशुवती महिलाओं का ही टीकाकरण नहीं हुआ है।



ezgif-com-animated-gif-maker-3

dd78942a-559b-405e-bef4-6211963bfbdf


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
20/Apr/2024

Sachin Pilot visit CG: कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट का छत्तीसगढ़ दौरा आज, प्रियंका गांधी की जनसभा की तैयारियों का करेंगे निरीक्षण

20/Apr/2024

CG - कमिश्नर श्याम धावड़े एवं आईजी सुंदरराज पी. ने नारायणपुर और चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर मतदान स्थिति का लिया जायजा...

20/Apr/2024

CG - आई.आई.एम. रायपुर को आयोग ने लगाई लताड़...

20/Apr/2024

CG Weather Update: फिर बदला मौसम का मिजाज, प्रदेश में आज से अंधड़ चलने और बारिश की संभावना

20/Apr/2024

CG - पहले चरण के मतदान के बाद कांग्रेस का दावा बस्तर सहित पूरी छत्तीसगढ़ जीतेंगे...