शहर जिला कांग्रेस कमेटी राजीव भवन में द्वारा सादगीपूर्ण मनाई गई बाबा गुरू घासीदास की जयंती
मनखे मनखे एक समान का संदेश का देने वाले बाबा गुरु घासीदास जी जयंती पर सादर नमन:सुशील मौर्य...
जगदलपुर। आज संभाग मुख्यालय राजीव भवन में बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य के नेतृत्व में शहर कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा बाबा गुरू घासीदास की जयंती सादगीपूर्ण मनाई गई.. इस दौरान जिलाध्यक्ष मौर्य सहित कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा बाबा गुरु घासीदास की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई...
शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा,बाबा गुरु घासीदास ने समाज में व्याप्त बुराइयों को जब देखा तब उनके मन में बहुत पीड़ा हुई तब उन्होंने समाज से छुआछूत मिटाने के लिए 'मनखे मनखे एक समान' का संदेश दिया.बाबा गुरु घासीदास ने अपने उपदेशों के माध्यम से दुनिया को सत्य, अहिंसा और सामाजिक सद्भावना का रास्ता दिखाया।
उन्होंने सम्पूर्ण मानव जाति को ’मनखे-मनखे एक समान’ का प्रेरक संदेश देकर समानता और मानवता का पाठ पढ़ाया.उन्होंने समाज को सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलने का उपदेश दिया. उनके द्वारा दिये गए उपदेश को जिसने आत्मसात कर जीवन में उतारा उसी समाज को आगे चलकर सतनामी समाज के रूप में जाना जाने लगा.बाबा ने छत्तीसगढ़ में सामाजिक और आध्यात्मिक जागरण की आधारशिला रखी. गुरु घासीदास का जीवन दर्शन और विचार मूल्य आज भी प्रासंगिक और मानव जाति के लिए अनुकरणीय हैं।
इस अवसर पर हनुमान द्विवेदी, अंगद प्रसाद त्रिपाठी, हरिसिंह, रविशंकर तिवारी,सुभाष गुलाटी, पापिया गाइन, शहनाज बेगम,सूर्यापानी, कमलेश पाठक, महेश द्विवेदी, संदीप दास, ईश्वर बघेल आदि मौजूद रहे।