अन्याय के विरुद्ध न्याय की जंग जारी रहेगी - रेखचंद्र जैन
मेडिकल कॉलेज डिमरापाल के सुरक्षा कर्मियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है कांग्रेस पार्टी - रेखचंद्र जैन
जगदलपुर : पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव मेडिकल कॉलेज जगदलपुर के सुरक्षा कर्मियों से अवैध वसूली एवं अवैधानिक तरीके से काम से निकाले जाने के विरुद्ध कमीश्नर बस्तर, कलेक्टर बस्तर, पुलिस अधीक्षक बस्तर एवं मेडिकल कॉलेज डिमरापाल के डीन से मिलकर ज्ञापन सौंपा।
अधिकारियों ने जांच कर उचित कार्रवाई करने एवं सभी पात्र सुरक्षाकर्मियों को नौकरी में रखने का आश्वासन दिया पुलिस अधीक्षक ने वसूली करने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने का आश्वासन दिया।
बाम्बे सुरक्षा कंपनी भोपाल के द्वारा बस्तर के बेरोजगार आदिवासी युवाओं को नौकरी में रखने के नाम से 30-30 हजार रुपए की जा रही है अवैध वसूली।
पूर्व विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव रेखचंद्र जैन ने आज मेडिकल कॉलेज डिमरापाल के सुरक्षा कर्मियों के साथ कमीश्नर बस्तर कलेक्टर बस्तर पुलिस अधीक्षक बस्तर एवं मेडिकल कॉलेज डिमरापाल के डीन से मिलकर सुरक्षा कर्मियों को काम से निकाले जाने के विरुद्ध एवं अवैध वसूली के खिलाफ ज्ञापन सौंपा इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद्र जैन ने कहा की बस्तर के बेरोजगार आदिवासी युवाओं के साथ अन्याय सहन नहीं किया जाएगा कांग्रेस पार्टी इनके साथ खड़ी है उन्होंने वसूली करने वालों के विरुद्ध जल्द से जल्द एफआईआर दर्ज नहीं होने पर आंदोलन करने की बात कही।
इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद्र जैन के साथ वरिष्ठ नेता परमजीत जसवाल एवं शहर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार झा उपस्थित रहे।