NBL, 01/05/2022, Lokeshwer Prasad Verma,. This is the first time that for the first time after the implementation of GST, the GST collection has crossed the 1.50 crore mark in a month.
नई दिल्ली, 1 मई। सरकार के लिए टैक्स कलेक्शन के लिहाज से अप्रैल का महीना काफी अच्छा साबित हुआ है। बीते महीने में जीएसटी कलेक्शन के सारे पुराने रिकॉर्ड टूट गए, पढ़े विस्तार से...
यह पहली बार हुआ है जब जीएसटी लागू होने के बाद पहली बार जीएसटी कलेक्शन (GST Revenue collection) एक महीने में 1.50 करोड़ रूपए आंकड़े को पार कर पाया है। रविवार को वित्त मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले महीने रिकॉर्डतोड़ जीएसटी कलेक्शन हुआ।
केंद्र सरकार के पास इस माह पिछले महीनों की तुलना में काफी अधिक जीएसटी कलेक्शन हुआ है। अकेले अप्रैल महीने में 1.68 लाख करोड़ रुपए का राजस्व जीएसटी कलेक्शन से प्राप्त हुआ है। मार्च की तुलना में अप्रैल में सकल जीएसटी कलेक्शन 25,000 करोड़ रुपये अधिक है। मार्च में 1,42,095 करोड़ रुपए का जीएसटी कलेक्शन हुआ था।
अप्रैल में सकल जीएसटी राजस्व कलेक्शन (GST revenue Collection) 1,67,540 करोड़ रुपए है। इसमें सीजीएसटी (CGST) 33,159 करोड़ रुपए, एसजीएसटी (SGST) 41,793 करोड़, आयात पर एकत्रित कर 36,705 करोड़ रुपए, आईजीएसटी (IGST) 81,939 करोड़ रुपए, माल के आयात पर टैक्स कलेक्शन 857 करोड़ रुपए समेत उप कर 10,649 करोड़ रुपए हुआ है। जबकि मार्च 2022 में कुल 7.7 करोड़ ई-वे बिल के जरिए कलेक्शन हुआ था। जबकि फरवरी 2022 में सृजित 6.8 करोड़ ई-वे बिल से 13 प्रतिशत अधिक है। यह देश में तेज गति से व्यावसायिक गतिविधि को दर्शाता है।