CG VIDEO ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में बंद होगा CG Teeka एप्लीकेशन.... स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव का बड़ा बयान.... अब इससे ही होगा रजिस्ट्रेशन... पीएम मोदी के फ्री वैक्सीनेशन की पॉलिसी अभी स्पष्ट नहीं.... देखें VIDEO क्या कुछ कहा.....


रायपुर। देश में फ्री वैक्सीन देने की घोषणा के बाद छत्तीसगढ़ में टीके को लेकर टेंशन अब और बढ़ सकती है। छत्तीसगढ़ में 18 से 44 साल तक की उम्र के लोगों की टीकाकरण के लिए चलाया जा रहा सीजी टीका एप्लीकेशन जल्द बंद होगा। केंद्र सरकार के 18 + वैक्सीनेशन की जिम्मेदारी लेने के एलान के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि अब CoWIN पोर्टल के जरिए रजिस्ट्रेशन होगा। राज्य सरकार की खरीदी के बाहर के टीके कोविन पोर्टल पर ही रजिस्टर होंगे।

 

तकनीकी रूप से अब ऐसा इसलिए किया जा रहा है केंद्र सरकार ने पूरे देश में फ्री टीके देने का एलान कर दिया है। अब तक चूंकि 18 से 44 एज ग्रुप के लिए प्रदेश की कांग्रेस सरकार टीका खरीद रही थी इसलिए यहां टीकाकरण के लिए अलग पोर्टल बना था। ऐसा करने वाला छत्तीसगढ़ चुनिंदा राज्य था। विभागीय सूत्रों के मुताबिक एक से दो दिनों स्थिति और साफ होगी मगर फिलहाल अब सिर्फ उनका ही टीकाकरण होगा, जिनका अब तक रजिस्ट्रेशन पहले से ही हो चुका है। बुधवार को इसे लेकर एक विभागीय बैठक भी होगी, इसके बाद सरकार ये बताएगी कि आगे टीकाकरण किस तरह से होगा।

खबरें और भी

 

6sxrgo

 

सिंहदेव ने केंद्र के फ्री वैक्सीन के ऐलान के बाद मीडिया से कहा कि है कि अब तक स्थिति स्पष्ट नहीं है। अगर हम यहां टीकाकरण जारी रखना चाहते हैं तो क्या हमें टीका खरीदना होगा। ये भी साफ नहीं है कि अब तक जो खरीदा है उसका पैसा रिफंड होगा क्या, केंद्र को ये बताना चाहिए। प्रदेश में टीकाकरण हम जारी रख सकते हैं, हालांकि इस पर फैसला विभागीय समीक्षा के बाद करेंगे। उधर पोर्टल में रजिस्ट्रेशन, स्लाट नहीं मिलने, टीके नहीं मिलने की परेशानी से पहले ही प्रदेश के लोग जूझ रहे हैं। अब केंद्र और राज्य की तकरार के चलते यह व्यवस्था ठीक होगी इसमें संदेह ही है।


प्रदेश में पहली और दूसरी डोज को मिलाकर अब तक 71.51 लाख टीके लगाए गए, 45 वर्ष से अधिक के 45.33 लाख नागरिकों और 18-44 आयु वर्ग में 8.64 लाख युवाओं का टीकाकरण


प्रदेश में कोरोना से बचाव के टीके की पहली और दूसरी डोज को मिलाकर अब तक (7 जून तक) कुल 71 लाख 50 हजार 985 टीके लगाए जा चुके हैं। राज्य में 45 वर्ष से अधिक के 77 प्रतिशत नागरिकों को इसका पहला टीका लगाया जा चुका है। वहीं शत-प्रतिशत फ्रंटलाइन वर्कर्स और 90 प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मियों को पहली खुराक दी जा चुकी है। 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के आठ लाख 63 हजार 508 युवाओं का टीकाकरण किया जा चुका है। इनमें एक लाख सात हजार 492 अंत्योदय परिवारों के, तीन लाख 49 हजार 036 बीपीएल परिवारों के, तीन लाख 26 हजार 659 एपीएल श्रेणी के और 80 हजार 321 फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल हैं। 
 
प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक के 58 लाख 67 हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य है। इनमें से अब तक 45 लाख 32 हजार 937 लोगों को कोरोना से बचाव के टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। प्रदेश में इस आयु वर्ग के सात लाख सात हजार 356 व्यक्तियों को टीके की दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है। राज्य में तीन लाख छह हजार 944 स्वास्थ्य कर्मी और तीन लाख 11 हजार 759 फ्रंटलाइन वर्कर्स कोरोना से बचाव का पहला टीका लगवा चुके हैं। वहीं दो लाख 30 हजार 776 स्वास्थ्य कर्मी और एक लाख 97 हजार 655 फ्रंटलाइन वर्कर्स  इसकी दूसरी खुराक भी ले चुके हैं।

 

देखें वीडियो

 

 



ezgif-com-animated-gif-maker-3

dd78942a-559b-405e-bef4-6211963bfbdf


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
17/Apr/2024

आज का राशिफल: बुधवार को इन राशियों को मिलेगी अच्छी खबर, जानें किसकी चमकेगी किस्मत और कैसा रहेगा दिन....

16/Apr/2024

समर कैंप,संकुल केंद्र लटोरी में छलांग कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

16/Apr/2024

बिग ब्रेकिंग, भारी संख्या में नक्सली ढेर.... बस्तर पुलिस का नक्सलवाद पर सर्जिकल स्ट्राइक, जान की बाजी लगाकर जवानों ने 29 नक्सलियों को मार गिराया, नक्सल मोर्चे पर सबसे बड़ी फतह, कई हार्डकोर नक्सली मारे गये, भारी मात्रा में हथियार बरामद, 3 जवान भी घायल, एयर लिफ्ट से भेजे गये इलाज के लिए, गृह मंत्री विजय शर्मा बोले, जवानों के साहस के जज्बे को सलाम, कहा जवानों के ताकत के बूते यह हो पाया है।

16/Apr/2024

लोकसभा चुनाव को लेकर कोटवारो को थाने में दी गई एक दिवसीय प्रशिक्षण।

16/Apr/2024

CG:निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वाले बेमेतरा जिले के दो शिक्षक निलंबित एक अनुपस्थित वही एक शराब के नशे में ...बेमेतरा कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शर्मा ने किये निलंबित