आशिक मिजाज IAS: IAS अफसर ने कई युवतियों को फंसाया.... की चार शादियां.... नौकरानी तक को नहीं छोड़ा…. माशूका भी थी.... प्रेमजाल में करोड़ों लुटाए पर उसे पत्नी नहीं बनाया... रंगीला IAS के किस्सों से पुलिस भी हैरान.....

इंदौर। IAS अवार्ड के लिए कोर्ट के फर्जी आदेश बनवाने के आरोपी राज्य सेवा अधिकारी संतोष वर्मा के संबंध में नित नए किस्से सामने आ रहे हैं। IAS अफसर की आशिकी के किस्सों ने पुलिस को भी हैरान कर दिया है। IAS संतोष वर्मा के बारे में खुलासा हुआ है कि उसने चार-चार शादियां की है और एक लड़की को माशूका बनाकर रखा है। आशिक मिजाज IAS संतोष वर्मा की जहां पोस्टिंग हुई। वहीं उसने रासलीला रचानी शुरू कर दी। कमाल की बात ये है कि IAS  ने घर की नौकरानी तक को नहीं छोड़ा और उससे भी शादी कर ली। 

 

संतोष वर्मा को हाल ही पुलिस ने फर्जी तरीके से प्रमोशन लेने के मामले में गिरफ्तार किया है। जल्द ही अधिकारी पर सस्पेंशन की गाज भी गिरने वाली है। हालांकि जैसे जैसे संतोष वर्मा की कारगुजारी सामने आ रही है। उसकी मुश्किलें बढ़ती जा रही है। पुलिस जल्द ही अन्य प्रकरण में संतोष वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर सकती है। रीवा में राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर रहते जब उनकी पोस्टिंग सांख्यिकी अधिकारी के रूप में थी, तो वहां उन्होंने अपनी नौकरानी से ही शादी कर ली। डिप्टी कलेक्टर रहते उसने तो हद ही कर दी।

 

6sxrgo

 


बतौर डिप्टी कलेक्टर संतोष वर्मा ने दो-दो शादियां की। तीन शादियों के बाद भी संतोष वर्मा का मन नहीं भरा। उसके कुछ ही महीनों बाद संतोष वर्मा ने हरदा में एक युवती से आशिकी लड़ाई, हालांकि लड़की ने शादी का दवाब बनाया तो संतोष वर्मा ने मना कर दिया। इस लड़की पर गाड़ी-बंगला सहित करोड़ों रुपये संतोष वर्मा ने लुटे। लेकिन शादी के मुद्दे पर बात बिगड़ गयी। इस मामले में लड़की ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करा दिया। उसके बाद आईएएस को इंदौर की रहने वाली एक LIC एजेंट से प्यार हो गया। 

 

दोनों करीब आये और फिर दोनों ने कुछ दिन बाद शादी भी कर ली। धार में पोस्टिंग के दौरान कुछ दिन लिव इन में रहने के बाद संतोष वर्मा ने साथ रहने से इनकार कर दिया। जिसके बाद युवती ने थाने में मामला दर्ज करवा दिया। शादी का मामला अभी चल ही रहा था कि फर्जी आईएएस के प्रकरण में संतोष वर्मा घिर गये ।इस दौरान उनके वकील ने कई तरह के तर्क देकर जमानत की कोशिश की लेकिन आखिरकार कोर्ट ने आईएएस संतोष वर्मा को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया।



ezgif-com-animated-gif-maker-3

dd78942a-559b-405e-bef4-6211963bfbdf


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
28/Mar/2024

जयनगर संकुल के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला बरपारा में न्योता भोज के साथ बिदाई समारोह का आयोजन कराया गया।

28/Mar/2024

थाना बोड़ला एवं सायबर सेल की संयुक्त कार्यवाही से किया गया जुआ रेड, जुआ रेड कर 04 जुआड़ियो से 13,300 रूपये जप्त, मौके से 03 नग मोटरसायकल को भी किया गया बरामद।

28/Mar/2024

महिला से फोन-पे के माध्यम से जबरन रकम ट्रांसफर कराने, मोबाईल लूटने व छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को थाना प्रतापपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार...

28/Mar/2024

चुनाव की तैयारी। अंतरर्राज्यीय बॉर्डर में हुई छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों की मीटिंग...

28/Mar/2024

सीधे जनता से रूबरू हो रही हैं महिला बाल विकास व समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाडे