लाख संग्रहण करने गयी महिला की करेंट से मौत… सी आर पी एफ बटालियन 211 बिरनासिल्ली के जवान पहुचे तत्काल महिला को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन महिला नही बचा पाई...!

नगरी ….. लाख बिनने खेत गयी महिला की करेंट के चपेट में आने से मौत हो गयी… बताया गया कि सिहावा थाना इलाके के ग्राम रतावा निवासी जैनबाई निषाद कल सुबह 8 बजे गाँव के ही अन्य लोगों के साथ लाख बिनने गयी इस दौरान सामने पुल निर्माण कार्य के लिए विद्युत कनेक्शन लिया गया है… जिसका केबल काफी नीचे से गया है और जगह – जगह जॉइनटर होने के कारण खेत में घेरे गए फेन्सिंग तार से कनेक्ट हुआ और करेंट आ गया जिसके संपर्क में आने से लाख बिनने गयी महिला की मौत हो गयी… घटना कल सुबह 10 बजे की बताई जा रही है…


दरअसल घटना के स्थल के पास में ही बिरनासिल्ली में CRPF का कैम्प स्थापित है… घटना जानकारी मिलते ही CRPF के जवान मौके पर पहुँचे और करेंट के चपेट में आने से बेशुद पड़ी महिला को स्ट्रेचर से सुरक्षित स्थान पर लेकर आये और जान बचाने का भरसक प्रयास किया गया और CRPF के मदद से एम्बुलेंस को संपर्क कर उन्हें अस्पताल भेजवाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया…लेकिन बिरनासिल्ली CRPF कैम्प में तैनात जवानों ने जो किया वो सचमुच मानवता के लिए मिशाल पेश करने वाली बात है …जिसकी लोग प्रसंशा भी कर रहे है…

 

दरअसल घटना के स्थल के पास में ही बिरनासिल्ली में CRPF का कैम्प स्थापित है… घटना जानकारी मिलते ही CRPF के जवान मौके पर पहुँचे और करेंट के चपेट में आने से बेशुद पड़ी महिला को स्ट्रेचर से सुरक्षित स्थान पर लेकर आये और जान बचाने का भरसक प्रयास किया गया और CRPF के मदद से एम्बुलेंस को संपर्क कर उन्हें अस्पताल भेजवाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया…लेकिन बिरनासिल्ली CRPF कैम्प में तैनात जवानों ने जो किया वो सचमुच मानवता के लिए मिशाल पेश करने वाली बात है …जिसकी लोग प्रसंशा भी कर रहे है…

इस घटना से रोजी,मजदूरी कर गुजर बसर करने वाले परिवार पर भारी आफत आन पड़ी है…घर में अकेले बेटे के सर से ममता का साया उठ गया… परिजनों ने बताया कि वह रोज सुबह लाख बीनने दूसरे तरफ जाया करती थी… लेकिन कल उधर ही चली गयी और भी लोग थे उन लोग नीचे से साइड से गुजर गए और जैनबाई निर्माण कार्य के लिए लिए गए विद्युत कनेक्शन का कटे होने से खेत लगे फेन्सिंग तार संपर्क में आया जिससे तार में करेंट आ गया जिसके चपेट में आने से बेशुद हो गयी….

घटने के बाद घटना स्थल पहुँचे परिजन हरकराम निषाद ,हेमकुमार और जनपद सदस्य उमेश देव ने बताया कि वनांचल इलाके में होने के चलते लोग लाख संग्रहण करने गयी हुई थी… घटना के बाद हमने भी मौके पर जाकर देखा कि सामने निर्माण कार्य के लिए विद्युत कनेक्शन लिया गया जो काफी नीचे से गया है और जगह ,जगह पर जोइन्टर है जिस पर पानी का श्रोत पड़ा और काफी नीचे होने की वजह से किसान के खेत में लगे फेन्सिंग तार से टच हुआ है करेंट तार में फैल गया जिसके संपर्क में आने से महिला प्रभावित हो गयी है उसकी जान चली गयी… बोले कि बिजली विभाग और निर्माण कार्य निर्माण कार्य करवा रहे ठेकेदार की लापरवाही के चलते है यह घटना हुआ… उन पर कार्यवाही होनी चाहिए ,लिए गए विद्युत कनेक्शन का केबल अगर ज्यादा हाईट में होता तो शायद घटना नहीं होती पर इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया…वहीँ इस मामले में बिजली विभाग AE अतुल तिवारी ने बताया कि अभी टीम को घटना स्थल पर भेजा गया है उनके आने के बाद ही पूरी जानकारी दे पाऊंगा….

 

6sxrgo



ezgif-com-animated-gif-maker-3

dd78942a-559b-405e-bef4-6211963bfbdf


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
19/Apr/2024

Lok sabha Chunav 2024 First Phase Voting : पूर्व मंत्री मोहन मरकाम ने किया मतदान, कहा- ‘छत्तीसगढ़ में अधिक सीट कांग्रेस को मिले ऐसी कोशिश जारी है’

19/Apr/2024

RAIPUR BREAKING : एक बार फिर यहाँ लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेट

19/Apr/2024

Lok Sabha Election : ‘वोट का मरहम लगाकर...', राहुल गांधी ने इस अंदाज में लोगों से की मतदान की अपील

19/Apr/2024

CG ELECTION NEWS : वोटर टर्न आउट एप के माध्यम से जान सकते हैं वोटर टर्न आउट की अद्यतन स्थिति

19/Apr/2024

बस से नाबालिग लड़का ग़ायब, लखनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया।