CG कारोबारी के पुत्र की हत्या का खुलासा: चंद रुपए के लिए नौकरों ने मलिक की हत्या.... लड़की का लालच देकर नौकरों ने मलिक को बुलाया फिर बेरहमी से गला दबाकर उतारा मौत के घाट.... फिर सैप्टिक टैंक में .... पढ़िये सनसनीखेज हत्याकांड की कहानी,आरोपी गिरफ्तार.....

 

======
संजू जैन
बेमेतरा :ग्राम माटरा निवासी युवक योगेश वर्मा की महज 18 हजार रुपए के लिए पुराने दो नौकरों ने मिलकर हत्या कर दी । पुलिस ने मृतक थाना क्षेत्र से दूर बेरला थाना क्षेत्र के ग्राम बारगांव के हाईस्कूल के सैप्टिक टैंक से मृतक का शव बरामद किया है । पुलिस ने हत्या के मामले में 2 आरोपियों व वाहन केस रखने के मामले में 1 आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है । मृतक बीते 16 जून की रात को घर से निकला था । परिजन ने साजा थाना में गुमशुदगी । दर्ज कराया था , जिसकी तफ्तीश में हैं मामला हत्या का निकला है ।

पुलिस से मिली.जानकारी के अनुसार साजा के ग्राम माटरा 

खबरें और भी

 

6sxrgo

निवासी योमेश ऊर्फयोगेश वर्मा बीते 16 जून की रात 9 बजे फोन आने के बाद अपने मोटरसाइकिल से गया था , जिसके बाद से वापस नहीं आया था । जिससे परेशान होकर परिजन के धारा बुवक की । जून को पतासाजी की गई पर कुछ पता नहीं चला । जिसके बाद पिता खम्मन वर्मा ने साजा थाना पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराया था । पुलिस को मृतक के पिता ने बताया कि उसके पुत्र को एक परिचित ने उसे गांव के ही दो लोग चांद उर्फ छत्रपाल वर्मा व कुलेश्वर के साथ अपने मोटर साइकिल में कोदवा की ओर जाते देखा था । जिसके बाद खम्मन ने उक्त युवकों के घर जाकर पता किया तो वो भी नहीं थे ।

 प्रकरण के जांच में जो बाते सामने आई है , उसके अनुसार मृतक योगेश से आरोपी चांद उर्फ छत्रपाल वर्मा को 10 हजार व कुलेश्वर को रोजी - मजदूरी का 8 हजार रुपए लेना था । जिसे देने में योगेश वर्मा बार बार घूमा रहा था । तब उसने काम छोड़ दिया था । इस दरमियान गांव के एक लड़के से हुए मारपीट से भी नाराज थे । जिसके कारण उसे जान से मारने की सोच लिए थे । इसी बीच बीते 16 जून को चांद वर्मा ने मृतक को लड़की का बहना बनाकर बात किया । जिसके बाद योगेश पहुंचा था । फिर तीनों योगेश के ही बाइक में निकले थे । जिसके बाद तीनों बारगांव के स्कूल के पास में पहुंचे थे । जहां पर लड़की के नहीं आने पर वो वापस जा रहा था , जिसे फिर फोनकर लड़की के आने की बात - कही । जिससे वह लौट आया था और - इंतजार कर रहा था कि चांद वर्मा ऊर्फ छत्रपाल वर्मा व कुलेश्वर ने मृतक को जमीन पर पटककर गला दबा दिया । जिससे उसकी मौत हो गई । 


जिसके बाद शव को स्कूल के अंदर ले जाकर उसके सैप्टिक टैंक में डाल दिए ,उसके बाद आरोपियों ने मृतक  की जेब से मिले कागजात , सामान व में नगद 200 रुपए को अपने पास रख लिया । फिर अहिवारा होते हुए कसही पाटन पहुंचे । जहां पर जितेन्द्र पटेल  के पास मृतक का मोटर साइकिल को छोड़कर जितेन्द्र का मोटर साइकिल लेकर निकले थे और मृतक के  मोबाईल को नदी में फेंककर वापस माटरा आ गए थे ।

पुलिस ने संदेह के आधार पर पूछताछ किया तो पूर घटनाक्रम की जानकारी आरोपी ने पुलिस को दी और अपना बयान दर्ज कराया है । 

जिसके बाद आरोपी के बताए अनुसार बारगांव पहुंचकर शवको सैप्टिकटैंक से बरामद किया गया । शव का पंचनामा कराने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बेरला थाना रवाना किया गया था । मामले की गंभीरता को देखते हुए सोमवार को पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल बेरला थाना के ग्राम बारगाव व साजा थाना के ग्राम माटरा पहुंचे थे , जिसके बाद जांच से जुडे आवश्यक निर्देश दिए थे
=====
*काल डिटेल से पकड़ मे आये अपराधी*

आरोपियों ने हत्या करने के बाद मृतक के मोबाइल पकड़ कर बारगांव  और फिर धमधा फिर पाटन और लास्ट मे धमधा के शिवनाथ नदी पर घूमते रहे पुलिस ने साइबर सेल की मदद से मृतक के मोबाइल का लोकेशन ढूंढ निकाला जो की अंतिम में शिवनाथ नदी के पास एक्टिव रहा था। शक के आधार पर सभी नौकरो के काल डिटेल खंगालने पर दोनो आरोपी कुलेश्वर और छ्त्रपाल के मोबाइल लोकेशन भी उसी समय पर बारगांव, धमधा, पाटन , और लास्ट में शिवनाथ नदी के पास एक्टिव होना पाया गया, तत्काल ही पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पुलिस की टीम तैयार कर आरोपियों को पकड़ने निकल पड़े लेकिन पुलिस से बचने  के लिए आरोपी ने बहुत भागमभाग मचाया। पूरे रात भर के भागदौड़ के बीच पुलिस को सफलता हाथ लगी ।  आरोपी को उठाकर पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया साथ मे सहआरोपी जितेंद्र पटेल कसहि पाटन निवासी को अपराध मे शामिल होना स्वीकार किया। 

*पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में किया पेश*

लापता युवक का हत्या होना पाये जाने से अपराध क्र. 278/2021 धारा 302,364,120बी,34 भादवि पंजीबद्ध कर आरोपीगण 01.चांद उर्फ छत्रपाल वर्मा 02. कुलेश्वर पटेल साकिनान ग्राम माटरा थाना साजा को गिरफ्तार किया गया। आरोपीगणों के निशानदेही पर जितेन्द्र पटेल के पास से मृतक योमेश वर्मा का मोटर सायकल को बरामद कर जितेन्द्र पटेल के विरूद्ध धारा 201 भादवि. के तहत गिरफ्तार कर आरोपीगणो को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी साजा निरीक्षक हरप्रसाद पाण्डेय, सउनि छोटेलाल बंजारे, सउनि डीएल सोना, सउनि भानुप्रताप पटेल, सउनि अरविंद शर्मा, सायबर सेल प्र.आर. मोहित चेलक, आर. लोकेश सिंह, पंचराम घोरबंधे, विक्रम सिंह, रविंद्र तिवारी, जगन्नाथ साहू, चालक आर. ज्ञानेश्वर शुक्ला थाना साजा से आर. ऐमन बघेल, दीपक, कैलाश पाटिल, जयकिशन साहू का सराहनीय योगदान रहा।



ezgif-com-animated-gif-maker-3

ANH-Surgery


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
25/Apr/2024

CG-छुट्टी ब्रेकिंग : सार्वजनिक व समान्य अवकाश घोषित,जानिए कल कहां-कहां रहेगी छुट्टी...

25/Apr/2024

CG - थाना प्रभारी-ASI सस्पेंड : दो पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, इस वजह से हुई बड़ी कार्रवाई…थाना प्रभारी और ASI को किया गया सस्पेंड...ये है गंभीर आरोप….

25/Apr/2024

CG - Mahadev App : चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर और सुनील दम्मानी की EOW को मिली रिमांड, पूछताछ में खुल सकते हैं कई बड़े राज.....

25/Apr/2024

CG Politics : डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कह दी ये बड़ी बात, बोले - भूपेश को वोट देना मतलब.....

25/Apr/2024

उर्स शरीफ - तकिया - हजरत बाबा मुरादशाह व हजरत बाबा मोहब्बत शाह, वली, रह, अलै. का, इस साल सालाना उर्स 20, 21 व 22 मई 2024 को मनाया जाएगा