काम की खबर : कल से बदल जाएंगे आपके बैंक और टैक्‍स समेत ये 8 नियम,कार और बाइक खरीदना भी हो जाएगा महंगा,आज से ही कर लें पूरी तैयारी….. आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर…. जानिए…

डेस्क :- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है। बैंक एक जुलाई से कई बड़े बदलाव करने जा रहा है। जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा। अगले महीने की एक तारीख से एटीएम, चेक बुक, ब्रांच से पैसा निकालने पर शुल्क देना होगा। आइए जानते हैं कि SBI किस सर्विस के नाम पर कितना पैसा वसूलेगा –

बैंक के कस्टमर अगर महीने में बैंक से 4 बार से अधिक पैसा निकालते हैं, तब बैंक उनसे एडिशनल चार्ज वसूलेगा। इस ट्रांजैक्शन में बैंक के एटीएम भी शामिल हैं। सरल भाषा में कहें तो अगर आप महीने में चार बार से अधिक बार एसबीआई ब्रांच या एटीएम से पैसा निकालते हैं तो उसपर आपको 15 रुपये और जीएसटी जोड़ कर  शुल्क देना होगा। यह चार्ज हर एक अतिरिक्त ट्रांजैक्शन पर लगेगा। यह नियम गैर एसबीआई ब्रांच  पर भी लागू है।

ATM से पैसा निकालने पर भी लगेगा शुल्क 

बीएसबीडी ग्राहक SBI एटीएम और गैर एसबीआई से अगर चार बार से अधिक पैसा निकालते हैं तो उन्हें सर्विस चार्ज का भुगतान करना होगा। सर्विस चार्ज के नाम पर बैंक को 15 रुपये प्लस जीएसटी चार्ज देना होगा।

चेकबुक के लिए भी देना होगा अधिक पैसा 

 

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बीएसबीडी खाता धारकों से 10 चेकबुक पर कोई चार्ज नहीं लेता है। लेकिन 10 के बाद 40 रुपये प्लस जीएसटी चार्ज किया जाएगा। वहीं, 25 चेक वाली चेकबुक पर 75 रुपये चार्ज किए जाएंगे। जबकि इमरजेंसी चेकबुक पर 50 रुपये और जीएसटी चार्ज जोड़कर देना होगा। सीनीयर सिटीजन को इन सुविधाओं के लिए कोई पैसा नहीं देना होगा।

SBI BSBD अकाउंट क्या है ? 

BSBD को आसान भाषा में जीरो बैलेंस अकाउंट बोला जाता है। इस बचत खाते की कई सारी खूबियां हैं। इस खाते में ग्राहक को एसबीआई के बचत खाते के बराबर ही ब्याज मिलता है, लेकिन साथ ही इस खाते में ग्राहकों को ऐसी कई स्पेशल सुविधाएं मिलती हैं, जो सामान्य बचत खाताधारकों को नहीं मिलती। इस खाते में ग्राहक को न्यूनतम बैलेंस रखने से छूट, फ्री एटीएम व डेबिट कार्ड और अधिकतम बैलेंस की सीमा से छूट सहित कई सुविधाएं मिलती हैं।

1. एलपीजी सिलेंडर के दाम में बदलाव

तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर के दाम का रिव्‍यू कर नया रेट जारी करती हैं. दुनियाभर में आर्थिक रिकवरी और पेट्रोलियम उत्‍पादों में लगातार हो रहे बढ़ोतरी की वजह से माना जा रहा है कि तेल कंपनियां इस बार घरेलू रसोई गैस की कीमतों में इजाफा करेंगी. हालांकि, इस बारे में कोई अंतिम फैसला तो आपको 01 जुलाई को ही पता होगा.

2. एसबीआई कैश विड्रॉल नियमों में बदलाव

01 जुलाई से देश का सबसे बड़ा बैंक यानी भारतीय स्‍टेट बैंक एटीएम से कैश निकालने के नियमों में बदलाव करने जा रहा है. अगले महीने से एसबीआई ग्राहक अपने सेविंग्‍स अकाउंट से एक महीने के दौरान केवल 4 बार ही कैश निकाल सकेंगे. इसमें एटीएम और बैंक ब्रांच से कैश निकासी शामिल होगी. चार से अधिक बार कैश निकालने के लिए ग्राहकों को तय शुल्‍क देना होगा. यह शुल्‍क 15 रुपये और इसपर जीएसटी होगा.

3. सेविंग्‍स अकाउंट वालों को मुफ्त नहीं मिलेगा चेकबुक

 

6sxrgo

अब तक सेविंग्‍स अकाउंट होल्‍डर्स को बैंक से 10 पन्‍नों वाला चेकबुक बिल्‍कुल फ्री में मिलता था. लेकिन अब इसके लिए भी चार्ज देना होगा. 01 जुलाई से 10 पन्‍नों वाले चेकबुक के लिए 40 रुपये प्‍लस जीएसटी और 25 पन्‍नों वाले चेकबुक के लिए 75 रुपये प्‍लस जीएसटी देना होगा. अगर आप इमरजेंसी में चेकबुक लेना चाहते हैं तो इसके लिए बैंक आपसे 50 रुपये प्‍लस जीएसटी वसूलेगा. हालांकि, वरिष्‍ठ नागरिकों पर इस बदलाव का कोई असर नहीं पड़ेगा.

4. इनकम टैक्‍स रिटर्न फाइल नहीं करने पर ज्‍यादा देना होगा टीडीएस

अगर आपने बीते दो वित्‍त वर्ष के लिए इनकम टैक्‍स रिटर्न नहीं फाइल की है तो अब आपको अगले महीने से ज्‍यादा टीडीएस देना होगा. ये नियम उन्‍हीं लोगों पर लागू होगा, जिनका सालाना टीडीएस 50,000 रुपये या इससे अधिक है. वित्‍त वर्ष 2021 के लिए इनकम टैक्‍स रिटर्न फाइल करने की तारीख 31 जुलाई तय की गई थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 30 सितंबर 2021 कर दिया गया है.

5. सिंडिकेट बैंक के सभी ब्रांचों का IFSC बदल जाएगा

पब्लिक सेक्‍टर का केनरा बैंक का विलय सिंडिकेट बैंक में हो चुका है. अब 01 जुलाई से सिंडिकेट बैंक के ग्राहकों के लिए IFSC में बदलाव होने जा रहा है. केनरा बैंक ने जानकारी दी है कि मर्जर के बाद सभी ब्रांचों के IFSC कोड में बदलाव किए जाएंगे. बैंक ने ग्राहकों से अपील भी किया है कि वे अपने ब्रांच का IFSC पता कर लें ताकि भविष्‍य में उन्‍हें पेमेंट संबंधी कोई समस्‍या न आए.

6. इन दो बैंकों के ग्राहकों चेकबुक बदलवाना होगा

आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक के साथ मर्जर के बाद यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने कहा है कि बैंक ग्राहकों को नये सिक्‍योरिटी फीचर्स वाले चेक का ही इस्‍तेमाल करना है. ग्राहकों के पास इसके लिए 30 जून तक का समय है. 01 जुलाई 2021 से उनके सभी पुराने चेक अमान्‍य हो जाएंगे. 01 अप्रैल 2020 से ही आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक का विलय यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में हुआ था. मर्जर के बाद इन दोनों बैंकों का IFSC भी बदल गया है.

7. हीरो कंपनी के मोटरसाइकिल और स्‍कूटर्स महंगे हो जाएंगे

दिग्‍गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने 01 जुलाई से सभी रेंज के मोटरसाइ‍किल्‍स और स्‍कूटर्स के दाम में इजाफा करने का ऐलान क‍िया है. अलग-अलग मॉडल्‍स और वैरिएंट वाले इन दोपहिया की कीमतों में 3,000 रुपेय तक का इजाफा होगा. कंपनी का कहना है उनकी लागत बढ़ने की वजह से कीमतों में इजाफा किया गया है. इसी साल मार्च में भी कंपनी ने कीमतों में 2,500 रुपये तक का इजाफा किया था.

8. सात जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू होगा

ट्रेन पैसेंजर्स की बढ़ती संख्‍या और कोविड-19 संक्रमण के कम होते नये मामलों के बीच अब रेलवे अब 7 जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनों को फिर से शुरू करने जा रहा है. इन ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले पैसेंजर्स को यात्रा करने की अनुमति होगी. पश्चिम रेलवे ज़ोन से संचालित होने वाली इन ट्रेनों का नंबर 02009/0201002933/0293409013/0901409043/0904409293/0929402908/02907 और 09241/09242 है.



ezgif-com-animated-gif-maker-3

ANH-Surgery


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
23/Apr/2024

CG - गौरव का क्षण : वैद्य हेमचंद मांझी को राष्ट्रपति ने पद्मश्री अवार्ड से किया सम्मान, 5 दशकों से कर रहे पारंपरिक औषधीय चिकित्सा से इलाज.....

23/Apr/2024

CG -3 शिक्षक सस्पेंड BREAKING : 3 शिक्षकों पर गिरी गाज, इस मामले में लापरवाही बरतने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने शिक्षकों को किया निलंबित, आदेश जारी.....

23/Apr/2024

CG ब्रेकिंग : कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, पूर्व कांग्रेस विधायक ने अपने समर्थकों के साथ थामा बीजेपी का दामन.....

23/Apr/2024

Hanuman Jayanti : छत्तीसगढ़ में यहां बन रहा मध्य भारत का सबसे बड़ा हनुमान मंदिर! इतने साल पुराने मंदिर को दिया जा रहा भव्य रुप, दर्शन मात्र से होते संकट दूर.....

23/Apr/2024

श्री सिद्धेश्वर बालाजी को हीरे मोती से जड़ित चोला करवाया धारण