ब्रेकिंग: केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का ऐलान.... साल 2021 के अंत तक देश में सभी लग जाएगा कोरोना वैक्सीन का टीका....

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला। उन्होंने राहुल गांधी के उस बयान पर जवाब देते हुए कहा की देश में हर शख्स को इस साल के अंत तक कोरोना वायरस का टीका लग जाएगा। जावड़ेकर ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें कांग्रेस शासित राज्यों की तरफ देखना चाहिए, जहां टीकाकरण में खामियां है। प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने रोड मैप दिया है कि कैसे इस साल के अंत तक देश में कोरोना वैक्सीन के 216 करोड़ टीकों का उत्पादन किया जाएगा। प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि भारत में 2021 के अंत तक सभी लोगों का टीकाकरण हो जाएगा। 

 

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि यदि राहुल गांधी को कोरोना वैक्सीन की चिंता है तो फिर उन्हें कांग्रेस शासित राज्यों की ओर देखना चाहिए, जहां बड़ी खामियां हैं। कांग्रेस शासित राज्य 1 मई से दिए गए कोटे को ले ही नहीं रहे हैं, जिनका इस्तेमाल 18 से 44 साल की आयु वाले लोगों के टीकाकरण के लिए किया जाना है। वहीं कोरोना संकट के दौरान सरकार के मैनेजमेंट में कमी रहने के आरोप का जवाब देते हुए जावड़ेकर ने टूलकिट का मुद्दा उठा दिया। बता दें कि बीजेपी ने पिछले दिनों कांग्रेस पर आरोप लगाया था कि वह एक टूलकिट के जरिए सरकार को घेरने की रणनीति पर काम कर रही है। 

खबरें और भी

 

6sxrgo

 

बता दें कि शुक्रवार को राहुल गांधी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीडिया से बात करते हुए केंद्र सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला था। राहुल गांधी ने कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी की नौटंकी के चलते देश में कोरोना की दूसरी लहर बढ़ी है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी इवेंट मैनेजर हैं और वह एक समय में एक ही इवेंट पर काम करते हैं। उन्हें रणनीति तैयार करना नहीं आता। यही नहीं कांग्रेस लीडर ने कहा कि देश में वैक्सीनेशन ही स्थायी हल है। सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क जैसी चीजों से लंबी लड़ाई नहीं जीती जा सकती। कांग्रेस नेता ने कहा था कि देश की 130 करोड़ आबादी में से अब तक 3 फीसदी लोगों को ही कोरोना के दोनों टीके लग पाए हैं। 

 

कांग्रेस पर हमला करते हुए केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, "राहुल जी अगर आपको वैक्सीन की चिंता है तो पहले अपनी सरकार वाले राज्यों पर ध्यान दीजिए। राजस्थान में आए दिन बलात्कार हो रहे हैं। हाल ही में एक एंबुलेंस का इस्तेमाल रेप करने के लिए किया गया। एक महिला सांसद पर कांग्रेस के गुंडों ने हमला किया। देश को उपदेश देने की बजाए अपने राज्य पर ध्यान दीजिए।" जावड़ेकर ने कहा, "प्रधानमंत्री देश की जनता के साथ कोविड का सामना कर रहे हैं तब ये (राहुल गांधी) ऐसे प्रयासों के लिए नौटंकी शब्द का उपयोग करते हैं। ये देश और जनता का अपमान है। हम उनकी नौटंकी ऐसे शब्द का इस्तेमाल नहीं करेंगे क्योंकि उनकी नौटंकी जनता ने कब की बंद कर दी है।"

 

 



ezgif-com-animated-gif-maker-3

ANH-Surgery


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
23/Apr/2024

CG Mahtari Vandan Yojana : महतारियों के लिए Good News, पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ की महतारी वंदन योजना को लेकर कही ये बड़ी बात....देखें LIVE संबोधन

23/Apr/2024

लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कवर्धा शहर में किया व्यापक जनसंपर्क, गृह मंत्री विजय शर्मा एवं साँसद प्रत्याशी संतोष पाण्डेय हुए शामिल।

23/Apr/2024

CG - शातिर चोर की चालाकी : बैंक से ऐसे एटीएम कार्ड किया पार, अलग-अलग शहरों में पैसे निकालकर कर रहा ऐश…बैंक प्रबंधन के उड़े होश.....

23/Apr/2024

PM Modi Visit CG : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी के दौरे को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, प्रोटोकॉल से जुड़े जवानों और उनसे मिलने वाले 400 लोगों का हुआ ये जरुरी टेस्ट.....

23/Apr/2024

CG - गौरव का क्षण : वैद्य हेमचंद मांझी को राष्ट्रपति ने पद्मश्री अवार्ड से किया सम्मान, 5 दशकों से कर रहे पारंपरिक औषधीय चिकित्सा से इलाज.....