CG अनूठी शादी: IAS नम्रता जैन और इस IPS ने रचाई शादी.... कोर्ट मैरिज के ज़रिए शादी संपन्न..... अनूठे विवाह में कलेक्टर, कप्तान और ये रहे मौजूद..... जानें इनके बारे में.....

 

महासमुंद। 2019 बैच की आईएएस नम्रता जैन और 2019 बैच के आईपीएस निखिल ने शादी रचा ली। निखिल और नम्रता के विवाह में कलेक्टर डोमन सिंह, कप्तान दिव्यांग पटेल सीईओ ज़िला पंचायत समेत सभी ज़िलाधिकारी मौजुद थे। ज़िला कलेक्ट्रेट आज एक अनूठे विवाह का साक्षी बना है। 

 

 

6sxrgo

कलेक्ट्रेट कक्ष में कोर्ट मैरिज के ज़रिए 2019 बैच की आईएएस नम्रता जैन और 2019 बैच के आईपीएस निखिल एक दूसरे के हो गए। नम्रता जैन छत्तीसगढ की बिटिया हैं। वे मूलतः दंतेवाड़ा ज़िले के गीदम की रहने वाली हैं। सामान्य मध्यमवर्गीय परिवार से आने वाली नम्रता जैन की यूपीएससी में सफलता ने बस्तर को गर्व से भर दिया था।

 

नम्रता जैन के बारे में

देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा यानी यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा में हर साल लाखों छात्र भाग लेते हैं। लेकिन कुछ छात्रों की सफलता की कहानी ऐसी होती है जो हर छात्र के लिए प्रेरणा बन जाती है। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले की रहने वाली नम्रता जैन की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। आईएएस ऑफिसर नम्रता जैन ने साबित कर दिया कि मुश्किल हालातों के बावजूद भी अपने सपने को पूरा किया जा सकता है।


छत्तीसगढ़ का दंतेवाड़ा जिला सबसे बड़े नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में गिना जाता है। ऐसे नक्सल प्रभावित जिले की रहने वाली नम्रता जैन ने पहले आईपीएस की परीक्षा पास की फिर IAS बनीं। नम्रता को पढ़ाई के दौरान ऐसी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है जिसके बारे में कल्पना करना भी मुश्किल है। जहां आए दिन हत्या, विस्फोट और बिजली चले जाने की समस्या हो, ऐसी जगह से पढ़ाई कर आईएएस बनना आसान नहीं है।


नम्रता जैन ने एक इंटरव्यू में बताया था, ‘उनके कस्बे में एक पुलिस स्टेशन में नक्सलियों ने विस्फोट कर दिया था। इस घटना के बाद जहां चारों ओर दर का माहौल था, वहीं नम्रता ने इससे प्रेरणा लेते हुए विकास लाने का निर्णय लिया। नम्रता ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दंतेवाड़ा के कारली के निर्मल निकेतन स्कूल से की, लेकिन 10वीं पास करने के बाद मुश्किल आ गई, क्योंकि उनके घरवालों ने आगे की पढ़ाई के लिए बाहर भेजने से मना कर दिया। हालांकि नम्रता की मां ने उनका पूरा साथ दिया और परिवारवालों को नम्रता की पढ़ाई के लिए मनाया। इसके बाद नम्रता ने 5 साल भिलाई और 3 साल दिल्ली में रहकर पढ़ाई की।


नम्रता पहली बार 2015 में यूपीएससी की परीक्षा दी, लेकिन वह पास नहीं हो पाईं। इसके बाद साल 2016 के एग्जाम में 99वां रैंक लाने के बावजूद भी वह आईएएस नहीं बन पाईं। वह मध्यप्रदेश कैडर की IPS बनीं। हालांकि नम्रता का लक्ष्य आईएएस बनने का था, इसलिए उन्होंने हैदराबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल नेशनल पुलिस एकेडमी में ट्रेनिंग के दौरान भी यूपीएससी की तैयारी करती रहीं।


साल 2018 में उन्होंने एक बार फिर भाग्य आजमाया। इस बार उनकी मेहनत रंग लाई और उन्होंने ऑल इंडिया में 12वां रैंक हासिल किया और आईएएस बनने का सपना पूरा किया। नम्रता कहती हैं, पूरे सफर में आपको संयम रखना होगा, सफलता नहीं मिलेगी, गलतियां होंगी पर हिम्मत नहीं हारनी है।



ezgif-com-animated-gif-maker-3

ANH-Surgery


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
25/Apr/2024

राजनादगांव लोकसभा : कांग्रेस पार्टी का पैसा जप्‍त ! बांटने लाये थे रकम, दुर्ग निवासी से पुलिस कर रही पूछताछ.....

25/Apr/2024

CG-छुट्टी ब्रेकिंग : सार्वजनिक व समान्य अवकाश घोषित,जानिए कल कहां-कहां रहेगी छुट्टी...

25/Apr/2024

CG - थाना प्रभारी-ASI सस्पेंड : दो पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, इस वजह से हुई बड़ी कार्रवाई…थाना प्रभारी और ASI को किया गया सस्पेंड...ये है गंभीर आरोप….

25/Apr/2024

CG - Mahadev App : चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर और सुनील दम्मानी की EOW को मिली रिमांड, पूछताछ में खुल सकते हैं कई बड़े राज.....

25/Apr/2024

CG Politics : डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कह दी ये बड़ी बात, बोले - भूपेश को वोट देना मतलब.....