........
Royal Enfield : ऑटोमेकर रॉयल एनफील्ड हमेशा चर्चा में रहती है। इसकी बाइक्स में मोटरसाइकिल कम और स्टेटस सिंबल ज्यादा होते हैं। अब जानकारी मिली है कि कंपनी 2022 में एक नई बाइक लॉन्च करने जा रही है। नई बाइक हिमालयन सीरीज पर आधारित एक किफायती और एडवेंचर बाइक होगी। यह बाइक कंपनी की अन्य बाइक्स (Royal Enfield अफोर्डेबल बाइक्स) की तुलना में रोड ओरिएंटेड और अफोर्डेबल बताई जा रही है।
रॉयल एनफील्ड इस शानदार बाइक को फरवरी में स्क्रैम 411 पर लॉन्च कर सकती है। हाल ही में Royal Enfield Scram 411 को डुअल-टोन पेंट थीम के साथ प्रयोग करते हुए देखा गया था।
बाइक में होगा 411cc का इंजन
यह बाइक भारत के बहुचर्चित हिमालयन एडीवी एडवेंचर का रोड-बायस्ड वर्जन होगी। इसके इंजन की बात करें तो हमें एक 411cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिखाई देता है जो 24.3 bhp की पावर पैदा करेगा। स्क्रम 411 के अगले साल फरवरी में बिक्री के लिए जाने की उम्मीद है। लॉन्च के वक्त इसकी कीमत करीब 1.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी।
कई रंग विकल्प देखे जा सकते हैं
इस मोटरसाइकिल को पहले भी कई बार देखा जा चुका है, लेकिन इस बार इसे डुअल-टोन पेंट में नया लुक दिया गया है. इसके लॉन्च के बाद इसमें और भी कलर वेरिएशन देखने को मिलेंगे। दरअसल, रॉयल एनफील्ड की हिमालयन एडीवी बाइक काफी लोकप्रिय है और इस लोकप्रियता को भुनाने के लिए कंपनी जल्द ही रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 लॉन्च करने वाली है।
हिमालय की तरह होगी नई बाइक
स्पाई प्रोटोटाइप से पता चलता है कि फ्यूल टैंक को लाल रंग से और बाकी बाइक को काले रंग में रंगा गया है। इसमें स्पोर्टिंग एल्युमिनियम फिनिश भी देखा जा सकता है। यह डिजाइन कुछ हद तक हिमालय की तरह है। कहा जाता है कि स्क्रम 411 छोटे 19-इंच के फ्रंट व्हील के साथ आता है, जबकि हिमालय 21-इंच वाले से पूरी तरह से अलग है। हालांकि, रियर व्हील 17-इंच स्पोक व्हील जैसा ही रहता है।
भारत में ऑटो सेक्टर लगातार विस्तार कर रहा है. हर साल तमाम मोटरसाइकिल लॉन्च हो रही हैं. ऐसे में अब नया साल आ चुका है और कई कंपनियां अपनी मोटरसाइकिल लॉन्च करने के लिए तैयार हैं. बाइक्स में एक क्रूजर सेगमेंट होता है. क्रूजर मोटरसाइकिल बाकी मोटरसाइकिलों के मुकाबले काफी आरामदायक होती हैं. इन्हें चलाने में थकान कम होती है. ऐसे में आज हम आपको साल 2022 में लॉन्च होने वाली कुछ क्रूजर मोटरसाइकिलों के बारे में बताने जा रहे हैं. इनमें रॉयल एनफील्ड और जावा की क्रूजर मोटरसाइकिलें शामिल हैं
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 और शॉटगन 650
रॉयल एनफील्ड 2022 की भारत में अपनी हंटर 350 मोटरसाइकिल पेश कर सकती है. इस मोटरसाइकिल को हाल में टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया है. यह मोटरसाइकिल, मिटिओर 350 के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जिसे 2020 के आखिर में भारत में लॉन्च किया गया था. इसके अलावा अपनी रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 को भी 2022 के अंत तक भारत में पेश कर सकती है. कंपनी ने इसे EICMA 2021 में सबसे पहले दिखाया था.
नई जावा क्रूजर
जावा की नई क्रूजर बाइक भी इसी साल 2022 में बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकती है. कंपनी ने क्रूजर की टेस्टिंग शुरू कर दी है. यह मॉडल रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350 को टक्कर देगा. इसकी कीमत भी मिटिओर 350 की कीमत के आसपास ही हो सकती है. फिलहाल, जावा की नई क्रूजर के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है
2022 येज़्दी रोडकिंग
Yezdi इस साल Roadking scrambler और इसके Adv sibling के तहत दो मोटरसाइकिल लॉन्च करने की योजना बनी रही है. Yezdi Roadking scrambler का बाजार में आगामी Royal Enfield हंटर से मुकाबला होगा. दोनों बाइक्स में नियो-रेट्रो स्टाइलिंग है, जिसमें राउंड हेडलैंप और फोर्क गैटर जैसे फीचर्स हैं.