CG वैक्सीन बर्बादी मामला: वैक्सीन बर्बादी के आँकड़े पर भिड़ंत... केंद्र की सूची में छत्तीसगढ़ देश में नंबर 2 पर... राज्य सरकार का दावा... छत्तीसगढ़ में वैक्सीन वेस्टेज एक प्रतिशत से भी कम.... आंकड़े ग़लत, हमने पहले ही पत्र लिखा......

रायपुर 26 मई 2021। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वैक्सीन को बर्बाद करने के जो आंकड़े सार्वजनिक किये हैं, उनमें छत्तीसगढ़ और झारखंड को टॉप पर रखा गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा है कि छत्तीसगढ़ में 30 प्रतिशत से ज्यादा डोज बर्बाद किये हैं। वहीं छत्तीसगढ़ का कहना है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों में गड़बड़ी है।स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला ने इस बाबत एक पत्र भी स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजा है, जिसमें ना सिर्फ आंकड़ों को दुरूस्त करने का अनुरोध किया है, बल्कि वैक्सीनेशन के आंकड़े भी दिये हैं। 

राज्य सरकार का कहना है की छत्तीसगढ राज्य कोविड टीकाकरण के मामले में सब वर्गो में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है। भारत सरकार के स्वास्थ्य सचिव द्वारा कल वीडियो कान्फ्रेंसिंग में यह जानकारी दी गई। वीडियो कान्फ्रेंसिंग मे बताया गया कि हेल्थ केयर वर्कर के  टीकाकरण के मामले में छत्तीसगढ़ का स्थान पूरे देश में दूसरा है जबकि फ्रंटलाइन वर्कर के मामले में सर्वश्रेष्ठ राज्यों में से है। 


वीडियो कान्फ्रेंसिंग में यह भी बताया गया कि 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों का टीकाकरण करने वालेें बडेे राज्यों में छत्तीसगढ़ का स्थाऩ दूसरा है।  पूरे देश में लद्दाख त्रिपुरा,सिक्किम,लक्षद्वीप, हिमाचल प्रदेश के बाद छत्तीसगढ़ का स्थान है। इसके साथ ही 18 से 44 आयु वर्ग के व्यक्तियों का टीकाकरण करने में छत्तीसगढ़ पहले पांच राज्यों में शामिल है। दमन दीव ,दादरा नगर हवेली, दिल्ली ,हरियाणा के बाद छत्तीसगढ़ का स्थान है।
    
इन आंकड़ों से यह स्पष्ट होता है कि राज्य में वैक्सीन के कुशल प्रबंधन,प्रोटोकाल के सही तरीके से पालन एव नियमित पर्यवेक्षण  से ही राज्य  को प्राप्त हो रही वैक्सीन का पूरा- पूरा उपयोग नागरिकों के टीकाकरण में किया जा रहा है। इसलिए यहां  वैैक्सीन वेस्टेज भी न्यूनतम है। भारत सरकार द्वारा दी गई वैक्सीन में केवल  0.81प्रतिशत एवं राज्य सरकार द्वारा खरीदी गई वैक्सीन में 0.63 प्रतिशतत ही वैक्सीन वेस्टेज रहा है।
   
भारत सरकार ने 21 मई को वीडियोकान्फ्रेंन्सिग में बताया था  कि छत्तीसगढ़ में कोविशील्ड और कोवैैक्सीन का क्रमशः 8.5 और 50.2 प्रतिशत वेस्टेज हुआ है जो कि सही तथ्य नही है। इस संबंध में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य डाॅ आलोक शुक्ला ने उसी दिन स्वास्थ्य सचिव ,भारत सरकार  को पत्र के जरिए पूरी वस्तुस्थिति से अवगत कराया था और तदनुसार स्वास्थ्य मंत्रालय केे आंकड़ों को अद्यतन करने का अनुरोध किया गया था। जिसके अनुसार राज्य को भारत सरकार से 6840210 डोज मिली जिसमें 6167632 लोगों का टीकाकरण किया गया  और 55608 डोज वेस्ट हुई जो कि कुल 0.81 प्रतिशत ही है। राज्य सरकार को 18 -.44 आयुवर्ग के लिए  797110 डोज मिली और 666101 का टीकाकरण हुआ और 5039 डोज वेस्ट हुई जो कुल 0.63 प्रतिशत है । राज्य सरकार द्वारा पूरा प्रयास किया जा रहा है कि प्राप्त वैक्सीन का पूरा उपयोग हो और वैक्सीन वेस्टेज कम से कम हो।

खबरें और भी

 

6sxrgo



ezgif-com-animated-gif-maker-3

dd78942a-559b-405e-bef4-6211963bfbdf


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
20/Apr/2024

CG- Boat Accident : महानदी नाव हादसे में अबतक 8 लोगों की मौत, मृतकों के परिजनों को इतने लाख की सहायता देगी छत्तीसगढ़ सरकार, वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने दिए ये निर्देश....

20/Apr/2024

CG Accident ब्रेकिंग : तेज रफ्तार का कहर, अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई बाइक, दर्दनाक हादसे में दो युवकों की हुई मौत, गांव में पसरा मातम.....

20/Apr/2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 साल में अनेको असंभव काम हुए संभव - विजय शर्मा, अबकी बार 400 पार, फिर एकबार मोदी सरकार ,पूरे देश ने मन बना लिया है कवर्धा भी पीछे नही रहेगा - विजय शर्मा ।

20/Apr/2024

CG Politics : पूर्व विधायक देवव्रत सिंह की पत्नी ने भूपेश बघेल पर लगाए गंभीर आरोप, बोली - जनता को गुमराह कर वोट....

20/Apr/2024

कवर्धा मेडिकल कॉलेज के जल्द शुरू करने के लिए उप मुख्यमंत्री शर्मा ने स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र, अहर्ता पूरी करने कोविड केयर सेन्टर को 100 बेड अस्पताल में अपग्रेड करने का दिया सुझाव।