बच्चों को दी जाएगी विटामिन ए और आयरन सिरप की खुराक 24 अगस्त से 28 सितंबर तक चलेगा शिशु संरक्षण माह ज़िले में विटामिन ए की खुराक के लिये 75,000 शिशुओं का लक्ष्य है प्रस्तावित

 

 

जगदलपुर 23 अगस्त 2021 । ज़िले में 24 अगस्त से 28 सितंबर तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को VHSND( विलेज हेल्थ सेनिटेशन एंड न्यूट्रीशन डे) एवं UHSND *अर्बन हेल्थ सेनिटेशन एंड न्यूट्रिशन डे) के माध्यम से शिशु संरक्षण माह की सेवायें प्रदान की की जायेंगीं । इस दौरान जिले के 75,000 से अधिक बच्चों को विटामिन ए और लगभग 98,517 बच्चों को आयरन सीरप की खुराक दी जायेगी ।शिशु संरक्षण माह के दौरान नौ माह से 11 माह तक के सभी बच्चों को एक एमएल की , एवं एक वर्ष से पांच वर्ष तक की उम्र के बच्चों को दो एमएल विटामिन ए की खुराक दी जायेगी साथ ही 06 माह से 05 वर्ष तक के सभी बच्चों को आयरन फॉलिक एसिड सिरप भी दी जाएगी।

खबरें और भी

 

6sxrgo

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी राजन ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा, “शिशुवती माताएं निर्धारित समय में केंद्रों पर पहुंचकर अपने बच्चे को विटामिन ए की खुराक अवश्य पिलाएं। विटामिन ए की दवा से बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता व मानसिक विकास में वृद्धि एवं आंख में रात में होने वाला अंधापन (नाइट ब्लाइंडनेस) की रोकथाम में मदद मिलती है। कार्यक्रम के दौरान निर्धारित आयु वर्ग के बच्चों को शत-प्रतिशत विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी।इस दौरान केंद्र पर भीड़ लगाने से बचें, शारीरिक दूरी का ध्यान रखें और पूर्व में निर्धारित समय पर पहुंचकर बच्चों को कार्यक्रम का लाभ दिलवाए”।

 

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सी मैत्री ने बताया, “जिले में सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है और सभी हितग्राहियों को इस सेवा से जोड़ा जाना है। शिशु संरक्षण माह में स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग व अन्य विभागों से समन्वय कर इस अभियान को सफल बनाने की अपील की गई है जिसमें प्रमुख भूमिका मितानिन, आगनबाडी कार्यकर्ता/ सहायिका एवं ए.एन.एम की रहेगी। इस दौरान कोविड-19 के गाइडलाइन के अनुसार ही बच्चों को विटामिन ए और आयरन सिरप की खुराक दी जाएगी साथ ही शारीरिक दूरी का भी ध्यान रखा जायेगा”।

विटामिन ए और आयरन सिरप की खुराक के लिये 11 सत्रों में चलने वाला यह अभियान 24 अगस्त, 27 अगस्त, 31 अगस्त, 03 सितंबर, 07 सितंबर, 10 सितंबर, 14 सितंबर, 17 सितंबर, 21 सितंबर, 24 सितंबर, और 28 सितंबर को ऑगनबाड़ी केन्द्र पर संचालित किया जाएगा । इस दौरान बच्चों का वजन भी लिया जाएगा, जिससे कुपोषित, अति कुपोषित या गंभीर कुपोषित बच्चे को समय पूर्व चिन्हाँकित कर उसे पोषण पुनर्वास केंद्र के माध्यम से मिलने वाली सुविधा का लाभ दिया जा सके। 

 विटामिन ए की खुराक 09 माह से 05 वर्ष के बच्चों को 06 माह के अन्तराल में कुल 9 डोज दिया जाता है । प्रथम डोज मिजल्स वैक्सीन के 09 माह से 11 माह के बीच दिया जाता है। दूसरा डोज 16 माह 24 माह के बीच जो कि पोलियो, डीपीटी, हेपेटाइटिस बी मिजल्स के द्वितीय डोज के साथ दिया जाता है। 03 से 09 वाँ डोज हर 06 माह में शिशु संरक्षण के से दिया जाता है। यह दवाई सिर्फ शासकीय संस्थाओं में उपलब्ध है।



ezgif-com-animated-gif-maker-3

ANH-Surgery


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
25/Apr/2024

CG-छुट्टी ब्रेकिंग : सार्वजनिक व समान्य अवकाश घोषित,जानिए कल कहां-कहां रहेगी छुट्टी...

25/Apr/2024

CG - थाना प्रभारी-ASI सस्पेंड : दो पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, इस वजह से हुई बड़ी कार्रवाई…थाना प्रभारी और ASI को किया गया सस्पेंड...ये है गंभीर आरोप….

25/Apr/2024

CG - Mahadev App : चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर और सुनील दम्मानी की EOW को मिली रिमांड, पूछताछ में खुल सकते हैं कई बड़े राज.....

25/Apr/2024

CG Politics : डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कह दी ये बड़ी बात, बोले - भूपेश को वोट देना मतलब.....

25/Apr/2024

उर्स शरीफ - तकिया - हजरत बाबा मुरादशाह व हजरत बाबा मोहब्बत शाह, वली, रह, अलै. का, इस साल सालाना उर्स 20, 21 व 22 मई 2024 को मनाया जाएगा