क्या कम होंगे पेट्रोल और डीजल के दाम? : GST काउंसिल की अहम बैठक आज…..पेट्रोल और डीजल को GST में लाने पर विचार संभव, पढ़िये पेट्रोल और डीजल को GST में लाने छत्तीसगढ़ में क्या होंगे दाम?

 

 

डेस्क : जीएसटी काउंसिल की अहम बैठक आज लखनऊ में हो रही है म केंद्रीय वित्त मंत्री की अगुवाई में होने वाली बैठक में 28 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेश के प्रतिनिधि शामिल होंगे । यह बैठक इस लिहाज से भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस बैठक में पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने पर विचार हो सकता है ।

 

6sxrgo

 

 

अभी अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल-डीजल पर टैक्स की दर अलग-अलग है। अगर पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाया जाता है तो पूरे देश में इस पर समान टैक्स लगेगा। इससे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी आएगी। हाल के महीनों में इनकी कीमत रिकॉर्ड पर पहुंच गई है।

 

 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अगुवाई में जीएसटी काउंसिल (GST Council) की बैठक शुक्रवार को लखनऊ में हो रही है। इसमें पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी में शामिल करने की संभावना पर विचार होगा। अगर काउंसिल में इस बारे में सहमति बनती है तो इससे देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी कमी देखने को मिल सकती है। अभी देश के कई शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर पहुंच गई है जबकि डीजल 90 रुपये लीटर के आसपास मिल रहा है।

 

 

सूत्रों के हवाले से खबर दी थी कि इस बैठक में पेट्रोल और डीजल को जीएसटी में लाने पर विचार हो सकता है। हालांकि यह मुद्दा सार्वजनिक किए गए बैठक के एजेंडे में शामिल नहीं है। कोर्ट ने सरकार को इस मुद्दे पर विचार करने को कहा था।

 

 

क्या है एजेंडे में?

यह जीएसटी काउंसिल की 45वीं बैठक है। यह देश में कोरोना महामारी के प्रकोप के बाद काउंसिल की पहली फिजिकल मीटिंग है। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर विचार किया जा सकता है। इससे पिछली बैठक 12 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई थी। इसमें कोविड-19 महामारी के खिलाफ जंग में अहम कई आइटम्स पर जीएसटी रेट्स में कटौती करने का फैसला किया गया था। शुक्रवार की बैठक में इस छूट को और 3 महीने के लिए बढ़ाया जा सकता है।

 

 

बैठक में जोमैटो (Zomato) तथा स्विगी (Swingy) जैसे खाद्य डिलीवरी ऐप को रेस्टोरेंट के रूप में मानने और उनके द्वारा की गई डिलीवरी पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगाने के प्रस्ताव पर भी विचार होगा। वित्त मंत्रालय ने ट्वीट किया, ‘वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को लखनऊ में सुबह 11 बजे जीएसटी परिषद की 45वीं बैठक की अध्यक्षता करेंगी। बैठक में राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के वित्त मंत्रियों और केंद्र सरकार तथा राज्यों के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी शामिल होंगे।

 

छत्तीसगढ़ में क्या होगी कीमत?

बता दें कि भारत में पेट्रोल और डीजल का दाम कच्चे तेल के अलावा उत्पाद शुल्क (Excise Duty), राज्यों के वैल्यू एडेड टैक्स (VAT), कंपनियों का मुनाफा, रिफाइनरी चार्ज, फ्रेट चार्ज और डीलर्स के कमीशन के आधार पर तय किया जाता है ।

 

छत्तीसगढ़ सरकार 15.11 रुपए वैट लेती है। इसी तरह डीजल का बेस प्राइज 28.66 रुपए है। इसमें केंद्र सरकार 31.83 रुपए सेंट्रल एक्साइज और राज्य सरकार 16.12 रुपए वैट लेती है।

 

रायपुर में अभी एक लीटर पेट्रोल का रेट 99 रुपये के आसपास है । अब यदि सरकार जीएसटी के दायरे में लाती है तो राज्य का वैट खत्म होकर एक लीटर पेट्रोल आपको 72 रुपये के आसपास मिलेगा और उसी प्रकार एक लीटर डीजल की कीमत अगर 98 रुपये है तो एक लीटर डीजल आपको 71 रुपये के आसपास मिलेगा । आपको बताते चले कि पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि हम इनका समर्थन करते है लेकिन भूपेश बघेल ने मांग की है कि पेट्रोल और डीजल पर सेंट्रल एक्साइज जो केंद्र सरकार लेती है उसको भी हटाने की मांग की है ।



ezgif-com-animated-gif-maker-3

dd78942a-559b-405e-bef4-6211963bfbdf


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
19/Mar/2024

CG - बेमौसम बारिश से किसानों की फसल हुई चौपट, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बयान जारी कर प्रभावितों के लिए कही ये बड़ी बात.....

19/Mar/2024

CG - कलेक्टर ने दी अस्पताल में दबिश : कलेक्टर के छापे में डॉक्टरों की ये बड़ी गलती आई सामने, सभी का वेतन काटने का दिया आदेश....

19/Mar/2024

CG - आदिवासी बच्चों की सेहत से खिलवाड़ : एकलव्य विद्यालय में मध्यान्ह भोजन के अचार में मिला मरा हुआ मेंढक, एक्सपायर बेसन से बनाए जा रहे पकौड़े, देखें मिड डे मील में बच्चों को यह क्या परोसा जा रहा......

19/Mar/2024

CG - हत्यारे भाई-बहन : राजधानी में बहन-भाई ने पिता की हत्या, बेरहमी से हमला कर उतार दिया मौत के घाट, इस वजह से दिया वारदात को अंजाम....

19/Mar/2024

CG - इलेक्ट्रोरल बांड भाजपा के भ्रष्टाचार का नमूना, चुनावी चंदा घोटाला क़े लिए भाजपा कि मान्यता रद्द किया जाय...