अम्बिकापुर -
अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल के अथक प्रयास कटघोरा से अंबिकापुर नेशनल हाईवे 130 फोरलेन को सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने स्वीकृति प्रदान है। और जल्दी फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा।रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर में आयोजित भारतीय सड़क कांग्रेस (IRC)के 83 वे अधिवेशन के शुभारंभ कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी शामिल हुए थे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंच से 2 हजार करोड रुपए की सड़क परियोजना अंतर्गत छत्तीसगढ़ में सड़क बनाने की घोषणा की है। इस इस घोषणा में कटघोरा से अंबिकापुर तक फोरलेन की शामिल था।कटघोरा से अंबिकापुर नेशनल हाईवे 130 को फोर लेन का निर्माण कार्य जल्द ही प्रारंभ होगा और क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा।
अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने रायपुर के साइंस कॉलेज में आयोजित भारतीय सड़क कांग्रेस IRC के 83 वे अधिवेशन कार्यक्रम में सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री विष्णु देवसाय से मुलाकात की है। फोरलेन की स्वीकृति प्रदान होने उपरांत विधायक राजेश अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात करते हुए उनका आभार जताया है। गौरतलब है कि पूर्व में अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल के द्वारा कटघोरा से शिव नगर और अंबिकापुर तक फोरलेन बनाए जाने को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा था।पत्र को संज्ञान में लेते हुए नितिन गडकरी ने पहले नेशनल हाईवे 130 का सर्वे कराया और रायपुर के आयोजित कार्यक्रम में फोरलेन सड़क निर्माण कराया जाने की स्वीकृति प्रदान करते हुए निर्माण कराए जाने घोषणा की है।