लखनपुर पुलिस ने तीन अलग-अलग लूट व चोरी के मामले में 3 मोटरसाइकिल 2 स्कूटी व 2 मोबाइल के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक रिमांड पर

लखनपुर थाना क्षेत्र में विगत दिनों पूर्व हुए लूट व चोरी के मामले में लखनपुर पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। लखनपुर पुलिस ने 29 मई दिन शनिवार को 3 अलग-अलग मामलों में लूट व चोरी की तीन मोटरसाइकिल दो स्कूटी एवं दो मोबाइल सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम रजपुरी में 9 मई को राम रजवाड़े से मोटरसाइकिल क्रमांक CG 15 DE4015 हौंडा लिवो मोटरसाइकिल एक नग मोबाइल पैसे तथा 25 मई को संजय दास से CG 04 ku 1359 स्कूटी मोबाइल तथा पैसा लेकर नकाबपोश अज्ञात बाइक सवारों के द्वारा लूट तथा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था।

 

 लखनपुर थाना प्रभारी शिशिर कांत सिंह होम क्वारंटाइन से लौटने के बाद टीम गठित कर साइबर सेल की मदद से 24 घंटे के भीतर लूट व चोरी के वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों के पास से मोटरसाइकिल सहित मोबाइल बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए वारदात में प्रयुक्त किए गए मोटरसाइकिल बाइक स्कूटी जप्त किया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक लखनपुर क्षेत्र में लगातार हो रहे चोरी व लूट की घटनाओं के बाद सरगुजा पुलिस अधीक्षक लखनपुर पहुंच मौका मुआयना करते हुए लूट व चोरी के अपराधियों को जल्द पकड़ने का आश्वासन प्रार्थीयो तथा क्षेत्रवासियों को दिया था।

 

6sxrgo

 

 सरगुजा रेंज आईजी आर पी साय पुलिस अधीक्षक तिलकराम कोसीमा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील शर्मा के निर्देश में क्षेत्र में हो रहे लूट एवं चोरी की घटनाओं में अंकुश लगाने लखनपुर थाना प्रभारी शिशिरकांत सिंह के द्वारा विशेष टीम गठित कर साइबर सेल की टीम की मदद से अज्ञात आरोपियों का लगातार पतासाजी किया जा रहा था एवं घटनास्थल के टावर डम्प तैयार कर लगातार संदिग्ध नंबरों की जांच की गई इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम लूचकी थाना कोतवाली क्षेत्र निवासी शहजाद नाम का लड़का लखनपुर थाना क्षेत्र में लूट में शामिल हो सकता है। हाल में उसी गतिविधि संदिग्ध है सूचना पर लखनपुर थाना प्रभारी अपने टीम के साथ मुखबिर के निशानदेही पर ग्राम लूचकी पहुंच शहजाद को घेराबंदी कर पकड़ा हिकमत अमली से पूछताछ करने पर शहजाद पिता नसीर ने घटना करना स्वीकार करते हुए घटना में शामिल उसके तीन साथी अपचारी जिन्हें शहजाद के निशानदेही पर घेराबंदी कर पकड़ा गया जो पूछताछ करने पर आरोपी शहजाद अपने दो अपचारी साथी के द्वारा दिनांक 9 मई को होंडा लिवो मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 15 d40 15 तथा रियल मी मोबाइल को लूट करना स्वीकार किया एवं आरोपी शहजाद अपने तीन अपचारी साथी के साथ दिनांक 25 को स्कूटी एक्टिवा क्रमांक सीजी 04 KU 1359 मोबाइल एवं नगदी ₹500 लूट करना स्वीकार किया आरोपियों से लूटे हुए मोबाइल मोटरसाइकिल को बरामद किया एवं घटना में प्रयुक्त स्कूटी एवं पल्सर मोटरसाइकिल को जप्त किया गया है।आरोपियों के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने से धारा 392 धारा 394 भा द वि के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है तथा अपराध क्रमांक 86/2021 प्रार्थी बालेश्वर राजवाड़े की मोटरसाइकिल चोरी के प्रकरण में मुखबिर की सूचना पर लखनपुर बाजार पारा निवासी नकुल उर्फ मिथिलेश के पास से होंडा कंपनी की ड्रीम युगा मोटरसाइकिल क्रमांक CG15 डीसी 6466 को बरामद कर जप्त किया गया है। तथा धारा 379 भा. द.वि के तहत आरोपि युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है इस पूरी कार्यवाही में लखनपुर थाना प्रभारी शिशिर कांत सिंह, उप निरीक्षक सुरेश चंद मिंज, सहायक उपनिरीक्षक आसन राम यादव ,प्रधान आरक्षक इंद्रदेव भगत ,आरक्षक अजय शर्मा, दशरथ राजवाड़े ,रविंद्र साहू, अतुल शर्मा, घनश्याम राजवाड़े, दिलसुख लकड़ा, विवेक कुमार, समर बहादुर सिंह, विजय सिंह, नरसिंह नेताम, भरत लाल, सहित साइबर सेल की टीम एवं अन्य स्टाफ सक्रिय हैं।



ezgif-com-animated-gif-maker-3

dd78942a-559b-405e-bef4-6211963bfbdf


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
29/Mar/2024

CG - रेत माफियाओं पर सख्त हुई सरकार, खनिज विभाग ने 125 ट्रैक्टर अवैध रेत को किया जब्त.....

29/Mar/2024

CG Politics : क्या कट सकती है कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव की टिकट?...अनशन पर बैठे जगदीश कौशिक को मिला ये बड़ा आश्वासन.....

29/Mar/2024

PPF Interest Rates: PPF और सुकन्‍या समृद्ध‍ि योजना पर आया बड़ा अपडेट...

29/Mar/2024

7th Pay Commission : केंद्र कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की वृद्धि संभव, खाते में आएगी बढ़कर सैलरी, जानें पूरी डिटेल...

29/Mar/2024

CG - CM साय के बचपन के दोस्त को मिली इस महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी,मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं.....