CG बंधक बनाकर बड़ी लूट : शराब दुकान में 20 लाख की लूट , तीन गार्ड को बंधक बनाकर पहले पीटा, CCTV भी तोड़ा , कैश पेटी ली और मोबाइल छीन अंदर बंद किया….फिर जो हुआ…कैश पेटी लेकर , पढ़े पूरा मामला……

राजनांदगांव, 16 अक्टूबर। डोंगरगढ़ के कटली देशी-विदेशी शराब दुकान में बीती रात को डकैतों ने धावा बोल दिया। डकैतों की संख्या 5 से अधिक बताई जा रही है। रात करीब 2 बजे 5 से 6 अज्ञात लोगों ने दोनों मदिरा दुकानों में जमकर लूटपाट की। वहीं रात में सो रहे दो में से एक गद्दीदार की बेदम पिटाई की। वहीं दूसरे गद्दीदार को डकैत अपने साथ उठाकर ले गए। वारदात के बाद डकैतों ने अपने साथ लॉकर को भी उठाकर ले गए, जिसमें एक लॉकर को शराब दुकान से कुछ दूर छोड़ दिया। पुलिस का अनुमान है कि जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है उससे निजी दुश्मनी की प्रबल संभावना है।पुलिस डकैती की घटना के तरीके के आधार पर भी साक्ष्य जुटा रही है। दशहरा पर्व में शराब की जमकर बिक्री हुई। जिससे आशंका जताई जा रही है कि लॉकर के अंदर लाखों रुपए थे। घटना की पुष्टि करते डोंगरगढ़ एएसपी जय प्रकाश बढ़ाई ने नयाभारत को बताया कि घटना की जांच की जा रही है। मारपीट के शिकार गद्दीदार से पूरे वारदात की जानकारी लेकर आरोपियों की खोजबीन चल रही है।

लुटेरों ने गार्डों को रॉड और तलवार से मारा। इसके बाद उनके कपड़े उतरवाए, मोबाइल छीन दुकान में बंद कर दिया और कैश पेटी लेकर भाग गए। लुटेरों ने दुकान में लगे CCTV भी तोड़ डाले। अगले दिन सुबह लोगों ने आवाज सुनी तो शटर खोलकर गार्डों को बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।बेलगांव (कटली) में अंग्रेजी शराब दुकान में देर रात करीब 2 बजे कार सवार 7-8 नकाबपोश बदमाश पहुंचे। आते ही बदमाशों ने नाइट ड्यूटी में तैनात गार्डों से मारपीट शुरू कर दी। बदमाशों ने तीनों को लोहे के सब्बल, तलवार और शराब की बोतलों से वार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। इसके बाद सब्बल से दुकान के शटर में लगा ताला तोड़ अंदर घुस गए। वहां लॉकर रूम का ताला तोड़ा और कैश पेटी उठा कर अपने साथ ले गए।

गार्डों के कपड़े उतरवा कर दुकान में बंद किया
दुकान के गार्डों ने बताया कि बदमाशों ने संभलने का भी मौका नहीं दिया। आते ही मारना शुरू कर दिया। लुटेरों ने उनके मोबाइल भी छीन लिए। इसके बाद कपड़े उतरवाकर दुकान के अंदर किया और शटर गिरा कर भाग गए। उनके कपड़े उतरवाकर भी पीटा गया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई है और दुकान को सील कर दिया गया है। दुकान के CCTV तोड़े जाने से पुलिस आसपास और रास्ते में लगे कैमरों से बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

 

6sxrgo

बताया गया है कि दुकान में दो दिन का कैश था। शुक्रवार को दशहरा की छुट्‌टी होने के कारण उसे बैंक में जमा नहीं किया जा सका था। बिक्री के करीब 20 लाख रुपए शराब दुकान के लॉकर में रखे गए थे। वहां दो पेटी थी, एक में कैश था। बदमाश खाली पेटी को फेंक गए। तीनों घायल गार्ड को डायल 112 से इलाज कराने डोंगरगढ़ हॉस्पिटल लाया गया है।



ezgif-com-animated-gif-maker-3

ANH-Surgery


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
26/Apr/2024

कार्यालय निरीक्षण — दूसरे दिन कलेक्टर ने किया जिला  सहकारी केंद्रीय बैंक कार्यालय का निरीक्षण...

26/Apr/2024

कलेक्टर एवं  जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम के. ने धरमपुरा मॉडल कॉलेज में स्थित स्ट्राँग रूम का गुरूवार को निरीक्षण किया...

26/Apr/2024

बस्तर में शांतिपूर्वक लोकसभा चुनाव कराए जाने पर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने कलेक्टर बस्तर को गुलदस्ता भेंट कर दी बधाई...

26/Apr/2024

CG - मोदी की गारंटी को बस्तर के नेताओं ने घर-घर पहुंचाकर भोजराज नाग के लिए मांगा समर्थन...

25/Apr/2024

राजनादगांव लोकसभा : कांग्रेस पार्टी का पैसा जप्‍त ! बांटने लाये थे रकम, दुर्ग निवासी से पुलिस कर रही पूछताछ.....