70 Thousand New Recruitments
Rajasthan: राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 का राज्य लेखानुदान प्रस्तुत किया। युवाओं को बड़ी सौगात दी। 70 हजार पदों पर भर्ती होगी। हर जिले में एंटी रोमियो स्क्वायड होगें। गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना में गोपालक परिवारों को 1 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण मिलेगा।
लेखानुदान में प्रदेश के हर वर्ग को केंद्र में रखकर युवाओं, महिलाओं, किसानों, वरिष्ठ नागरिकों और उद्यमियों के लिए कई अहम प्रावधान लागू करने की घोषणा की गई है। महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस थानों में महिला हेल्पडेस्क, सार्वजनिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे और प्रत्येक जिले में एंटी-रोमियो स्क्वायड के गठन करने की घोषणा की गई है।
प्रधानमंत्री सर्वोदय योजना के तहत प्रतिमाह 300 यूनिट तक निःशुल्क बिजली, प्रमुख बड़े शहरों के लिए इलेक्ट्रिकबसें, 25 लाख ग्रामीणों को नल से जल, गोपालक परिवारों को ऋण, बालिका के जन्म पर एक लाख रुपये का सेविंग बॉण्ड, वरिष्ठ नागरिकों को बस किराये में 50% की छूट सहित विभिन्न प्रावधान शामिल है।
उद्यमिता, निवेश एवं विकास को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न एमनेस्टी योजनाओं की अवधि बढ़ाई गई है। प्रदेश के युवाओं को बड़ी सौगात देते हुए 70 हजार पदों पर भर्ती की घोषणा की गई है।