सुपर स्टार अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने इतिहास बना दिया हैं देखा जाए तो रिलीज की 15 दिनों में ही सारे कमाई करने वाले फिल्मो की कमर तोड़ दी और कमाई के मामले में सबसे आगे निकल गई हैं इस फिल्म की कमाई ने हिंदी सिनेमा इतिहास का 100 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अल्लू अर्जुन की ये फिल्म नेट कलेक्शन के मामले में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है.
फिल्म का टोटल कलेक्शन अब तक 1004 करोड़ रुपये हो चुका है. फिल्म सिर्फ इंडिया में ही नहीं ओवरसीज़ मार्केट में भी कमाल का परफॉर्म कर रही है. नॉर्थ अमेरिका के बॉक्स ऑफिस पर इसने 13.75 मिलियन डॉलर यानी करीब 116 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है. देश के कई हिस्सों में 'पुष्पा 2' हाउसफुल जा रही है. इसने हिंदी की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली 'स्त्री 2' के नेट कलेक्शन को भी पछाड़ दिया है. 'स्त्री 2' ने इंडिया में 597.9 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था.
ख़ैर, बीते से दिनों ये खबरें भी चल रही हैं कि 'पुष्पा 2' को जल्द ही अब ओटीटी पर रिलीज़ कर दिया जाएगा. हालांकि मेकर्स ने अब इन खबरों को गलत बताया है. बीते दिनों मैत्रीय मूवीज़ की तरफ से ट्वीट किया गया. जिसमें लिखा था,