बूथ विजय अभियान भाजपा शहर मंडल का बैठक सम्पन्न,ऐतिहासिक मतों से साँसद संतोष पांडेय को जिताने कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्प, बूथ विजय अभियान भाजपा शहर मण्डल के बैठक में शामिल हुए काँग्रेस और निर्दलीय पार्षद।

कवर्धा/बूथ विजय अभियान के तहत स्थानीय जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा शहर मंडल का बैठक सम्पन्न हुआ । बैठक में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा,जिला भाजपा अध्यक्ष अशोक साहू,पूर्व विधायक मोतीराम चंद्रवंशी, नगर पालिका कार्यवाहक अध्यक्ष मनहरण कौशिक भाजपा मंडल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी के उपस्थिति में राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से साँसद प्रत्याशी संतोष पांडेय को भारी बहुमत से विजय दिलाने का संकल्प कार्यकर्ताओं ने लिया । बूथ विजय अभियान के तहत प्रत्येक बूथ में जाकर लाभार्थी संपर्क एवं प्रत्येक बूथ पर घर घर झंडा लगाने के संदर्भ में व्यापक रणनीति पर चर्चा किया गया । 

इस अवसर पर वार्ड नं 13 से काँग्रेस पार्षद महिमा राजेश गुप्ता एवं निर्दलीय वार्ड 11 से पार्षद जानकी कपिल जायसवाल ने भाजपा की रीति नीति और मोदी जी के कार्यो से प्रभावित होकर भाजपा प्रवेश किया, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा एवं जिला अध्यक्ष अशोक साहू ने पार्षदो को गमछा पहनाकर भाजपा प्रवेश कराया

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा भारतीय जनता पार्टी में कमल का निशान ही हमारा प्रत्याशी होता है ,सम्माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इन 10 वर्षो में जो कार्य किये है उनसे भी बड़े कार्य आगामी वर्षो में होंगे । केंद्र में मोदी सरकार ने 370 अनुच्छेद हटाया,caa ट्रिपल तलाक जैसे कानून बनाये वही दूसरी ओर गरीबो को पक्का मकान,शौचालय और किसानों को कृषक सम्मान निधि जैसे लाभ सीधे हितग्राहियों तक पहुचाये । मोदी जी के अबकी बार 400 पार के संकल्प को पूरा करना हम सब कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है और अधिक परिश्रम के साथ चुनावी रण में हमे उतरना है । 

खबरें और भी

 

6sxrgo

वही पूर्व विधायक मोतीराम चंद्रवंशी एवं भाजपा जिला अध्यक्ष ने आगामी चुनाव के मद्देनजर बूथ स्तर पर होने वाले कार्यक्रमो को विस्तार से कार्यकर्ताओ के समक्ष रखा । बैठक में सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता गण मौजूद रहे सभी ने अबकी बार 400 पार के नारे को धरातल में कर दिखाने का संकल्प लिया । बूथ विजय अभियान के तहत 30 मार्च से घर घर झंडा लगाकर चुनाव समर में उतरेगे ।

कार्यक्रम में जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष रामकुमार भट्ट, महामंत्री संतोष पटेल,पूर्व पालिका अध्यक्ष अनिल सिंह,भाजपा उपाध्यक्ष जसविंदर बग्गा,पूर्व उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता,कोषाध्यक्ष रूपेश जैन,गणेश तिवारी, मधु तिवारी, सतविंदर पाहुजा,मंडल महामंत्री रिंकेश वैष्णव, उपाध्यक्ष श्रीकान्त उपाध्याय,सालिक निर्मलकर,गोपाल साहू,भगवनतीं अहिरवार,पार्षद पवन देवांगन,प्रमोद शर्मा,अनिल साहू,देवा साहू अजय गुप्ता, डॉ कपिल चंद्रवंशी, रामकुमार ठाकुर दाऊ,राजेन्द्र सलूजा,सुशील तिवारी ,जसवंत छाबड़ा,सुनील ठाकुर, सहित सभी शक्तिकेन्द्र के प्रभारी,संयोजक,बूथ अध्यक्ष ,बूथ सचिव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।



ezgif-com-animated-gif-maker-3

ANH-Surgery


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
27/Apr/2024

CG - कांग्रेस नेता की हत्या : नक्सलियों ने की कांग्रेस नेता की हत्या, घर में घुस कर हथियारबंद नक्सलियों ने वारदात को दिया अंजाम, मचा हड़कंप,जाँच में जुटी पुलिस…..

27/Apr/2024

CG - अनुप्रभा फाउंडेशन छत्तीसगढ़ की पहल : निर्धन कन्या विवाह में किया सहयोग...

27/Apr/2024

CG - अनुप्रभा फाउंडेशन की पहल : कूलर किया दान...

26/Apr/2024

उर्स कमेटी के संयोजक इरफान सिद्दीकी ने तकिया मजार में होने वाली तीन दिवसीय सालाना उर्स के संबंध में लिखा कलेक्टर को पत्र

26/Apr/2024

आपके फोन में क्या है End to End Encryption? जिसके लिए Whatsapp ने दे दी भारत छोड़ने की धमकी