आपके फोन में क्या है End to End Encryption? जिसके लिए Whatsapp ने दे दी भारत छोड़ने की धमकी

End To End Encryption: सोचिए आप सुबह सोकर उठें और आपको पता चले कि आज से Whatsapp नहीं चलेगा तो आपको धक्का लग जाएगा. यह बात और है कि आप अन्य विकल्पों की तलाश में लग जाएंगे लेकिन Whatsapp की बात ही कुछ और है. इसका कारण है कि Whatsapp ने लोगों के दिलों में खास जगह बना रखी है. सोशल मीडिया की हर वो जरूरत Whatsapp पूरी कर रहा है जिसके लिए आज के समय में लोग लालायित रहते हैं, चाहे वो अपनों से बात करना हो, उन्हें वीडियो कॉल करना हो, यहां तक अब तो पैसे भी इसके जरिए भेजे जा सकते हैं. लेकिन इन सबके बीच अचानक Whatsapp ने कोर्ट में धमकी दे दी कि वह भारत से चला जाएगा.

आखिर ऐसा क्या हुआ कि Whatsapp ने कोर्ट में यह सब कह दिया. असल में हुआ यह कि Whatsapp ने भारत सरकार के एक फैसले के खिलाफ कोर्ट में दस्तक दी है. Whatsapp ने कहा कि सरकार ने उसे एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन end to end encryption ब्रेक करने के लिए कहा है. अगर उसके साथ इस मामले में जबरदस्ती हुई तो वह वह भारत में अपना ऐप बंद कर देगा. इसके बाद मामला चर्चा में आ गया. ऐसे में समझ लीजिए कि  end to end encryption क्या है और सरकार क्यों ऐसा करने के लिए कह रही है। 

 

आखिर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन क्या है?

खबरें और भी

 

6sxrgo


एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन (E2EE) एक सुरक्षा प्रणाली है जो डेटा को केवल भेजने वाले और प्राप्तकर्ता के लिए ही सुगम यानि कि पढ़ने लायक बनाती है. इसका मतलब है कि डेटा रास्ते में किसी भी अन्य व्यक्ति द्वारा पढ़ा या बदला नहीं जा सकता, चाहे वे हैकर, सरकार या स्वयं सेवा प्रदाता ही क्यों न हों. E2EE को आमतौर पर गणितीय एल्गोरिदम और क्रिप्टोग्राफिक कुंजी का उपयोग करके लागू किया जाता है. जब आप किसी को E2EE संदेश भेजते हैं, तो आपके डिवाइस प्राप्तकर्ता की सार्वजनिक कुंजी का उपयोग करके डेटा को एन्क्रिप्ट करते हैं. केवल प्राप्तकर्ता के डिवाइस में निजी कुंजी होती है जो डेटा को डिक्रिप्ट कर सकती है। 

 

भारत सरकार का पॉइंट क्या है?


चूंकि WhatsApp भारत में सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप में से एक है, और यह डिफ़ॉल्ट रूप से E2EE प्रदान करता है. इसका मतलब है कि आपके द्वारा भेजे और प्राप्त किए गए सभी संदेश, कॉल और वीडियो कॉल स्वचालित रूप से एन्क्रिप्ट किए जाते हैं. इसे कोई और नहीं प्राप्त कर सकता है. सरकार की यहीं असहमति है. भारत सरकार E2EE के बारे में चिंता व्यक्त कर रही है, यह तर्क देते हुए कि यह अपराधों की जांच में बाधा डाल सकता है. 

 

WhatsApp का अपना तर्क, सरकार का अपना तर्क


सरकार ने भी अपना तर्क मजबूती से रखा है और अब WhatsApp ने इन नियमों का विरोध किया, यह तर्क देते हुए कि वे ईटीईई को कमजोर करेंगे तो उपयोगकर्ताओं की गोपनीयता को खतरे में डालेंगे. WhatsApp का लब्बोलुआब यह है कि इससे यूजर्स की गोपनीयता खतरे में आ जाएगी. यह भी एक प्रकार से सही है. इसी के खिलाफ WhatsApp कोर्ट पहुंच गया है. दिल्ली हाईकोर्ट में WhatsApp का पक्ष रख रहे अधिवक्ता तेजस करिया ने कहा कि अगर उसे end-to-end encryption of messages ब्रेक करने के लिए कहा जाता है तो वह भारत में ऐप बंद कर देगा. इसके बाद सब हैरत में पड़ गए। 



ezgif-com-animated-gif-maker-3

de24151e-a271-4120-ac88-615236592830
e475ab12-ef9d-4983-bf8c-ffaa922d0ae7


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
07/May/2024

CG - Lok Sabha Election 2024 : छत्तीसगढ़ का एक ऐसा मतदान केंद्र, जहां मात्र 1 घंटे में हो गई 100 प्रतिशत वोटिंग, मतदाताओं की संख्या जानकर रह जाएंगे हैरान.....

07/May/2024

CG Rain Alert : छत्तीसगढ़ में फिर बदला मौसम का मिजाज, कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार, 18 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम.....

07/May/2024

CG ब्रेकिंग : फर्जी वोटर आईडी कार्ड लेकर मतदान केंद्र पहुंचा युवक, कांग्रेस ने ऐसे धर दबोचा, कोतवाली में दर्ज कराई शिकायत.....

07/May/2024

CG Assembly Elections 2023 : छत्तीसगढ़ में 7 लोकसभा सीटों पर वोटिंग खत्म, तीसरे चरण के मतदान का आंकड़ा हुआ जारी, जानिए किन सीटों पर कितने प्रतिशत हुआ मतदान.....

07/May/2024

CG - Lok Sabha Election : छत्तीसगढ़ के इस मतदान केन्द्र में अचानक निकला कोबरा, डरकर भागने लगे लोग… फिर जो हुआ......