CG ब्रेकिंग: कार की किश्त जमा करने के पैसे नहीं थे तो पड़ोसी घर में कर डाली साढ़े 8 लाख की चोरी.... शातिर व प्रोफेशनल तरीके से नकबजनी करने वाला गिरफ्तार.... जानें कैसे लॉकडाउन की तंगी ने बना दिया चोर.....

रायपुर। सोने के जेवरात एवं नगदी रकम सहित लाखों रूपये की नकबजनी करने वाला आरोपी सुकुमार सरकार को गिरफ्तार किया गया है। थाना माना कैम्प क्षेत्रांतर्गत ओमधाम कालोनी स्थित सूने मकान में नकबजनी की घटना को अंजाम दिया था। आरोपी प्रार्थी के घर पास विगत 02 वर्षो से किराये के मकान में रहता था। आरोपी वर्ष 2019 में धारा 507 भादवि. एवं वर्ष 2020 में धारा 354 भादवि. के प्रकरणों में भी थाना माना कैम्प से जेल निरूद्ध रह चुका है। बड़े ही शातिर व प्रोफेशनल तरीके से नकबजनी की घटना कारित किया था।

 

 

 

6sxrgo

आरोपी अपने चार पहिया वाहन का किश्त अदा करने नकबजनी की घटना को अंजाम दिया था। आरोपी के कब्जे से नकबजनी की सोने के जेवरात करीबन 16 तोला एवं नगदी रकम जप्त किया गया है। जप्त मशरूका की कीमत लगभग 8,50,000/- (आठ लाख पचास हजार रूपये) रूपये है। आरोपी के विरूद्ध थाना माना कैम्प में अपराध क्रमांक 89/21 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।   

 

नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक सुकान्ति दास ओमधाम कालोनी माना कैम्प रायपुर में अपने परिवार सहित रहता है तथा वह जिला बेमेतरा में पेशे से वकील है। सुकान्ति दास दिनांक 16.06.21 को सुबह करीब 8.30 बजे अपने परिवार के साथ घर मंे ताला लगाकर अपने गृह ग्राम बेमेतरा चला गया था कि दिनांक 18.06.21 को शाम करीब 4.00 बजे सुकान्ति दास माना कैम्प ओमधाम कालोनी आया तो देखा कि उसके घर का मेन दरवाजा का ताला टूटा हुआ था। 

 

सुकान्ति दास अपने परिवार के साथ घर के अंदर प्रवेश कर दूसरे मंजिल में जहां निवास करते है जाकर देखा तो वहां भी सामने का दरवाजा का ताला नहीं था दरवाजा लगा हुआ था दरवाजा खोलकर अंदर गया तो देखा ताले का टुकड़ा वहीं पडा हुआ था तब अंदर जाकर अपने बेडरूम पहुंच कर देखा आलमारी खुला हुआ था एवं आलमारी का लॉकर टूटा हुआ है एवं गहने रखने के डिब्बे लाॅकर में बिखरे हुये थे। सुकान्ति दास गहनो को चेक किया तो लॉकर में रखा सोने के जेवरात एवं नगदी रकम नहीं था। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक कोई अज्ञात चोर सुकान्ति दास के सूने मकान का ताला तोड़कर कमरे अंदर प्रवेश कर उक्त मशरूका को चोरी कर ले गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना माना कैम्प में अपराध क्रमांक 89/21 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।  

 

 

घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही अज्ञात आरोपी की पतासाजी के संबंध में मुखबीर भी लगाये गये। अज्ञात आरोपी के संबंध में तकनीकी विश्लेषण करने के साथ ही चोरी/नकबजनी के पुराने व हाल ही में जेल से रिहा हुए आरोपियों के संबंध में भी तस्दीक कर उनकी गतिविधियांे पर सतत् निगाह रखीं जा रही थी। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक इसी दौरान टीम को मुखबीर से सूचना प्राप्त प्राप्त हुई कि दिनांक घटना को माना कैम्प निवासी सुकुमार सरकार, जो सुकान्ति दास के घर पास कुछ ही दूरी में किराये के मकान में रहता है, को घटना स्थल पास के आसपास संदिग्ध अवस्था में देखा गया था। 

 

जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा सुकुमार सरकार की पतासाजी कर पकड़कर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर सुकुमार सरकार द्वारा स्वयं को किसी भी प्रकार से अपराध में अपनी संलिप्तता नहीं होना बताकर लगातार टीम को गुमराह करने के साथ ही वह प्रत्येक बार विरोधाभास बयान देता था। जिस पर टीम के सदस्यों का सुकुमार सरकार पर शक और भी गहरा होने पर कड़ाई से पूछताछ करने पर सुकुमार सरकार ज्यादा देर अपने झूठ के सामने टिक न सका और अंततः नकबजनी की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह कुछ दिनों पूर्व मारूति कंपनी की चार पहिया वाहन क्रय किया था जिसे किराये में चलाता था पंरतु लाॅक डाॅउन होने के कारण वाहन की बुकिंग नहीं मिलती थी। जिस पर वाहन का किश्त अदा करने हेतु उसके पास रकम नहीं था जिसके कारण आरोपी ने नकबजनी की उक्त घटना को अंजाम दिया था। आरोपी वर्ष 2019 में धारा 507 भादवि. एवं वर्ष 2020 में धारा 354 भादवि. के प्रकरणों मंे भी थाना माना कैम्प से जेल निरूद्ध रह चुका है। आरोपी की निशानदेही पर उसके कब्जे से नकबजनी की सोने के जेवरात करीबन 16 तोला एवं नगदी रकम 4,000/- रूपये जुमला कीमती लगभग 8,50,000/- (आठ लाख पचास हजार रूपये) जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना माना कैम्प में अग्रिम कार्यवाही किया गया। 



ezgif-com-animated-gif-maker-3

ANH-Surgery


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
26/Apr/2024

उर्स कमेटी के संयोजक इरफान सिद्दीकी ने तकिया मजार में होने वाली तीन दिवसीय सालाना उर्स के संबंध में लिखा कलेक्टर को पत्र

26/Apr/2024

आपके फोन में क्या है End to End Encryption? जिसके लिए Whatsapp ने दे दी भारत छोड़ने की धमकी

26/Apr/2024

CG BREAKING NEWS : 10वीं-12वीं के रिजल्ट के पहले होगी PTM

26/Apr/2024

CG - 3 कर्मचारी सस्पेंड : 3 कर्मचारियों पर गिरी गाज, इस मामले में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने किया निलंबित, आदेश जारी.....

26/Apr/2024

CG - बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश : पलक झपकते ही मोटरसाइकिल करते थे पार, 5 आरोपी गिरफ्तार, 22 मोटरसाइकिल जब्त, जानिए कैसे वारदात को देते थे अंजाम…..