Actress Shweta Tripathi bold style, Shweta Tripathi bought a Mercedes car
मिर्जापुर सीरीज में गोलू गुप्ता का किरदार निभाने वाली श्वेता त्रिपाठी (Shweta Tripathi) ने अपनी एक्टिंग से सभी को हैरान कर दिया. अमेजन प्राइम वीडियो की बेहतरीन सीरीज में से एक 'मिर्जापुर' को आखिर किसने नहीं देखा होगा. इस सीरीज को लोगों ने खूब पसंद किया था. 'मिर्जापुर' में गोलू गुप्ता के रोल ने दर्शकों के बीच जमकर तारीफें बटोरी थीं. एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी असल जिंदगी में वह गजब की ग्लैमरस हैं. शो में उन्हें काफी दबंग अंदाज में देखा गया है. खासतौर पर दूसरे भाग में उनका अभिनय काबिल-ऐ-तारीफ रहा.
एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी ने ‘मिर्जापुर’ में गोलू गुप्ता का किरदार निभाकर एक अलग ही पहचान बना ली है. अपने चाहने वालों के साथ जुड़ी रहने के लिए वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. लेकिन इस बार उनका बोल्ड अवतार होश उड़ा रहा है. श्वेता की एक खासियत यही है कि वह किसी भी तरह की भूमिका में बखूबी खुद को ढाल लेती हैं. हालांकि, असल जिंदगी में भी वह बहुत बेबाक और बिंदास हैं. श्वेता अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर भी जुड़ी रहती हैं.
अब उन्होंने फिर से अपना नया फोटोशूट फैंस के साथ शेयर किया है. इस दौरान वह ब्रालेट फ्लॉन्ट करती हुई अपना बोल्ड अवतार दिखा रही हैं. लेटेस्ट फोटोज में श्वेता को ऑरेंज और पर्पल कलर की शर्ट पहने देखा जा रहा है. इसके साथ उन्होंने पर्पल कलर की लूज पैंट पहनी है. एक्ट्रेस ने यहां अपनी शर्ट के बटन के खोल ब्रालेट फ्लॉन्ट की है. कुछ जगहों पर वह उन्होंने एक शोल्डर से अपनी शर्ट भी उतारी हुई है.
श्वेता त्रिपाठी ने खरीदी नई कार (Shweta Tripathi bought a Mercedes car)
श्वेता त्रिपाठी ने मर्सिडीज ई क्लास 220 डी (Mercedes E class 220 D) गाड़ी खरीदी है. इस गाड़ी के साथ श्वेता त्रिपाठी ने कई फोटोज खिंचवाई हैं, जो धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फोटोज में श्वेता त्रिपाठी को अपनी गाड़ी के साथ खुशी-खुशी पोज करते देखा जा सकता है. भारतीय बाजार में मर्सिडीज ई क्लास 220 डी की कीमत लगभग 72 लाख रुपये से शुरू है. नई ई-क्लास दो 12.3 इंच स्क्रीन यानी इंस्ट्रूमेंट पैनल और इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती है. इसमें नई जनरेशन के MBUX सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है, जो तरह-तरह की आधुनिक गैजेटरी के साथ आता है.
इसमें LINGUATRES वॉयस कंट्रोल सिस्टम है, जो 'हे मर्सिडीज' कहने पर एक्टिवेट हो जाएगा. इस लग्जरी कार में कई ड्राइविंग और सेटिंग मोड के लिए डायनामिक सिलेक्ट सिस्टम, ग्राउंड क्लीयरेंस बढ़ाने के लिए एयर सस्पेंशन, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, रियर इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल मेमोरी सीट्स, इलेक्ट्रोनिक एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, जैसे फीचर्स शामिल हैं. इसमें दो वायरलेस चार्जिंग पैड, बर्मास्टर साउंड सिस्टम, मी कनेक्ट कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं मिल जाएंगी.