Employees EPF Benefit: राज्य के शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। अब उनके EPF की राशि उनके वेतन से काटी जाएगी। जिसका लाभ उन्हें दिया जाएगा। ऐसे में अब शिक्षकों कर्मचारियों को नवंबर महीने से पीएफ राशि का भी लाभ मिलना शुरू हो गया है।
बता दे की सहायक अध्यापकों के नवंबर महीने के वेतन से EPF की राशि कटने वाली है। पारा शिक्षकों के मानदेय से 13 प्रतिशत राशि कटेगी।सरकार अपनी ओर से 13 प्रतिशत जमा करेगी।
पारा शिक्षकों का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर जनरेट कर लिया गया है। उन्हें मानदेय जारी किया जाएगा और उस ऐप की पहली किस्त की राशि भी काटी जाएगी।
पारा शिक्षक का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर जनरेट
अगले 15 दिनों के अंदर बचे पारा शिक्षकों को UAN नंबर देने के बाद उनके मानदेय EPF कटौती के साथ जारी किए जाएंगे। दरअसल स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा की तैयारी की जा रही थी।
राज्य के 58412 शिक्षकों में अब तक 37815 पारा शिक्षक का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर जनरेट किया गया है।
खाते से पीएफ की राशि काट ली जाएगी
नवंबर महीने का मानदेय जारी होने पर उनके खाते से पीएफ की राशि काट ली जाएगी जबकि शेष पारा शिक्षक जो बचे रहेंगे, उन्हें यूनिवर्सल अकाउंट नंबर जारी नहीं किया गया है।
उन्हें अगले 15 दिनों में UAN नंबर जारी करने के बाद उनके पीएफ कटौती के लिए राशि का भुगतान किया जाएगा।
पीएफ कटौती में एक तरफ जहां 13% का भुगतान नियोक्ता द्वारा किया जाता है। वहीं 13% का भुगतान कर्मचारियों के वेतन से किया जाता है। पारा शिक्षक के मानदेय बढ़ोतरी के 1000 रुपए का लाभ उन्हें मिलना है।
मानदेय बढ़ोतरी के 1000 रुपए का लाभ
इससे पहले झारखंड विधानसभा चुनाव की वजह से अभी तक इसका लाभ उन्हें नहीं दिया गया है। नवंबर महीने के मानदेय से उन्हें इसका भुगतान किया जाएगा। साथ ही मानदेय में बढ़ोतरी का एरियर जोड़कर इसकी राशि उनके खाते में भेजी जाएगी।
वर्तमान में टीईटी पास पारा शिक्षक को 23400 रुपए जबकि टेट पास पारा शिक्षक को 21800 रुपए का वेतन दिया जाता है। प्रशिक्षित पारा शिक्षक को 18940 और सिर्फ प्रशिक्षित द्वारा शिक्षकों को 17472 रुपए मानदेय के रूप में दिए जाते हैं।
ऐसे में विधानसभा चुनाव से पहले हुई घोषणा के बाद अब पारा शिक्षकों को पीएफ का लाभ दिया जाएगा। पीएफ राशि काटने की तैयारी शुरू कर ली गई है। 50000 से अधिक पारा शिक्षक इसका लाभ ले सकेंगे।