CG बड़ी खबर: युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव के खिलाफ एक और शिकायत.... युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव ने लगाए ये गंभीर आरोप.... प्रदेश सचिव ने की कार्रवाई की मांग.... पहले ही दर्ज है 420 का मामला.... नौकरी लगाने के नाम पर ठगे थे लाखों.....

दुर्ग। अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद शाहिद के खिलाफ 420 का मामला दर्ज किया गया था। अब राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद शाहिद के खिलाफ एक और शिकायत की गई है। युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अमित जैन ने ही शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है।

 

कोतवाली सेक्टर-6 भिलाई के थाना प्रभारी को अमित जैन ने व्यापार के लिए पैसे उधार लेकर वापस न कर धोखाधड़ी करने पर एफ.आई.आर. करने बाबत् शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत पत्र में कहा गया है कि मेरा नाम अमित जैन पिता श्री टीकम चंद जैन निवासी वैशाली नगर जिला-दुर्ग का निवासी हूं। मेरे और मोहम्मद शाहीद पिता-रफुल आजम के साथ 10 साल से व्यक्तिगत एवं राजनितिक संबंध रहे है।

 

6sxrgo

 

सन 2016 में मोहम्मद शाहीद ने व्यापारिक एवं व्यक्तिगत कार्य के लिए मुझसे पैसे की मांग की। जिस पर दोस्ती का भरोसा करके मैने दुसरो से कर्ज लेकर एवं कुछ समान गिरवी रखकर मोहम्मद शाहीद के सेक्टर 2 सड़क 23. के घर के पास 11,00,000.00 रूपये नकदी ले जाकर दिये।

 

पैसे देने के बाद से लगातार अपने पैसे की मांग कर रहा हूं। लेकिन कुछ ना कुछ बहाना करके कुछ दिन बाद पैसे लौटाने की बात मोहम्मद शाहीद के द्वारा की जा रही थी। डेढ़ साल हो जाने के बाद भी मेरे पैसे वापस नहीं मिलने पर मुझे धोखाधड़ी का अहसास हुआ जिस पर मेरे द्वारा 29.09. 2018 को संगठन में पूरी जानकारी मेल के माध्यम से दी थी, जिस पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

 

पिछले 4 सालों से पैसे न मिलने के कारण मैं मानसिक एवं आर्थिक रूप से परेशान हो चुका हू। कोरोना के कारण लाकडाउन की स्थिति निर्मित हुई जिससे मेरे आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा खराब हो चूकि है। अतः आपसे निवेदन है कि मो. शाहीद के उपर आवश्यक कार्यवाही कर मेरे पैसे वापस दिलाने का कष्ट करेंगे।

 

नौकरी लगाने के नाम पर ठगे 5 लाख से ज्यादा की रकम

 

राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद शाहिद की बातों में आकर युवकों ने अलग अलग किस्तों में 5 लाख 35 हजार नगद दे दिये। काफी दिन बीतने के बाद भी जब नौकरी नहीं मिली तो पीड़ित युवकों ने अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद शाहिद से दिये हुये पैसे वापस मांगे, लेकिन पैसे वापस नहीं मिले। 

ऐसे ही चार साल बीत गये लेकिन अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद शाहिद ने पैसे वापस नहीं किये। इस बात से परेशान युवकों ने अब इस मामले में अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद शाहिद के खिलाफ लिखित शिकायत खुर्सीपार थाने में दर्ज करायी है। 

 

छात्रों का आरोप पढ़े

 

अश्विनी कुमार कौशल और भूपेन्द्र कुमार देवांगन नाम के युवकों ने खुर्सीपार के थाना प्रभारी को नौकरी लगाने के लिए पैसे लेकर वापस न करने के संबंध में एफ.आई.आर. दर्ज करने बाबत पत्र लिखा है जिसमे उन्होंने कहा है कि मेरा नाम अश्विनी कुमार कौशल पिता परमानंद कौशल पता 4 / एफ सड़क 27 जोन-2 वार्ड 30 खुर्सीपार भिलाई का निवासी हूँ। मेरी कॉलेज की पढ़ाई के समय कल्याण कॉलेज सेक्टर-7 भिलाई में दोस्तों के साथ मो. शाहीद पिता-रफुल आजम से हुई. जो मस्जिद के सामने सेक्टर 2 मिलाई में रहते हैं, उनसे जान पहचान हुई, और कॉलेज कैम्पस में मुलाकात होते रहती थी। 

सन 2016 में सीजी व्यापम द्वारा छात्रावास अधीक्षक (हास्टल वार्डन) की सरकारी नौकरी निकली। मो. शाहीद द्वारा अपनी उंची पहूंच बताते हुए मुझे और मेरे दोनो साथियों मदन कुमार कौशल पिता डालाराम कौशल निवासी सिंघनपुरी वार्ड 10 बेमेतरा और भूपेन्द्र कुमार देवांगन पिता-देवदास देवांगन पत्ता म.नं. 290 वार्ड 25 संतोषी पारा कैंप 2 भिलाई को सरकारी नौकरी लगाने की बात कही और कहा कि एक आदमी का 4 लाख रूपये में हास्टल वार्डन की नौकरी लग जायेगी। 

इसके लिए 2 लाख रूपये एडवांस और 2 लाख रूपये नौकरी लगने के बाद देने पर काम होने की बात की। मैनें मेरे साथी मदन कुमार कौशल और भूपेन्द्र के साथ नौकरी के लिए पैसे की व्यवस्था की हम तीनों ने 5 लाख 35 हजार रूपये नगद एडवांस के तौर पर मेरे घर पर मेरे मां-बाप और भूपेन्द्र के पिताजी देवदास देवांगन के सामने मो. शाहीद और जुल्फीकार निवासी-सेक्टर 7 भिलाई को दिए और उन्होंने नौकरी लग जाने के बाद बाकी पैसे देने की बात की।

रिजल्ट आने पर मेरे एवं मेरे साथियों के द्वारा नौकरी नहीं लगने की जानकारी मो. शाहीद को फोन पर दी गई और पैसे की मांग की गई, जिस पर उन्होंने पैसे वापस करने की बात कहीं। मेरे द्वारा लगातार मो. शाहीद के घर सेक्टर-2 जाकर पैसे की मांग की जा रही है। इसके अलावा मो. शाहीद को व्हाटसप में मैसेज कर टैक्स्ट मैसेज कर एवं फोन के माध्यम से मेरे पैसे वापस करने की गुहार कर रहा हूँ। 



ezgif-com-animated-gif-maker-3

ANH-Surgery


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
26/Apr/2024

CG - 3 की मौत : तेज रफ्तार का कहर, दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की गई जान, शादी समारोह से लौट रहे थे वापस, ऐसे हुए हादसे के शिकार.....

26/Apr/2024

CG - Lok Sabha Election 2024 : छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीटों में वोटिंग परसेंटेज का आंकड़ा हुआ जारी, देखिए कहां कितना प्रतिशत हुआ मतदान......

26/Apr/2024

CG - जवान की मौत : मतदान के दौरान चली गोली, चुनाव ड्यूटी में लगे जवान की हुई मौत, मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी.....

26/Apr/2024

आज मस्तूरी के चिल्हाटी में गरजेंगे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बिलासपुर प्रत्याशी तोखन साहू के लिए मांगेंगे वोट ये नेता भी रहेंगे मौजूद पढ़े पूरी खबर

26/Apr/2024

CG Lok Sabha Elections 2024 : ना पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और न ही पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू डाल पाएंगे खुद को वोट, जानिए वजह.....