कांग्रेस के संभागीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन में छाए रहे बजरंग बली....

कांग्रेस के संभागीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन में छाए रहे बजरंग बली....

सांसद दीपक बैज ने बजरंग बली के जयकारे से कांग्रेस की ‘वानर सेना’ में भर दिया गजब का जोश...

जयकारा लगाकर चुनाव में जीत का संकल्प लिया कार्यकर्त्ताओं ने...

 

6sxrgo

जगदलपुर। जगदलपुर में आयोजित कांग्रेस के कार्यकर्त्ता सम्मेलन में बजरंग बली छाए रहे। बस्तर के सांसद दीपक बैज ने बजरंग बली का जयकारा लगवाकर कांग्रेस की वानर सेना को जोश से लबरेज कर दिया। जयकारे से पैदा हुए हाई जोश के साथ कांग्रेस के कार्यकर्त्ता आने वाले चुनावों में पार्टी को ऐतिहासिक जीत दिलाने का संकल्प लेकर लौटे। जगदलपुर के कृष्णा गार्डन के सभागृह में 2 जून को कांग्रेस का बस्तर संभाग स्तरीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन आयोजित किया गया था।

कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देने कांग्रेस की छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, मंत्रीगण, सांसद दीपक बैज समेत अनेक वरिष्ठ नेता सम्मेलन में पहुंचे थे। लोकसभा और विधानसभा चुनावों से ठीक पहले आयोजित इस सम्मेलन को सियासी नजरिए से बेहद अहम माना जा रहा है।

सम्मेलन के उद्घाटन के बाद सांसद दीपक बैज का भी उदबोधन हुआ। बैज ने मौजूद कार्यकर्ताओं से बजरंग बली के जयकारे चार बार लगवाए। प्रत्यत्तर में सभागृह बजरंग बली के जय घोष से गूंज उठा। जयकारा लगाते कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते बन रहा था। कांग्रेस की वानर सेना माने जाने वाली कार्यकर्ताओं की फौज का जोश हाई हो उठा। सारे कार्यकर्त्ता दोगुने उत्साह के साथ आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों में पार्टी को ऐतिहासिक जीत दिलाने संकल्पित दिख रहे थे। बैज ने अपने भाषण में भाजपा के पंद्रह सालों के कुशासन और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार द्वारा महज साढ़े चार साल में हासिल की गई महत्वपूर्ण उपलब्धियों, मुख्यमंत्री बघेल की जन कल्याणकारी योजनाओं का विशेष रूप से जिक्र किया।

उन्होंने कहा की आप सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत के बूते छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आई और हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी कार्यकर्त्ताओं और प्रदेश की जनता की भावनाओं के अनुरूप प्रदेश को सफलतम नेतृत्व प्रदान किया है। बघेल शांति, सुरक्षा, विकास, गांव, गरीब, किसान, नारी शक्ति, आदिवासी समुदाय को को ध्यान में रखकर लगातार काम करते आ रहे हैं। बस्तर में महज चार साल के भीतर जो बदलाव आया है, वह आपके सामने है।

बस्तर में अमन और तरक्की की बयार बह रही है। सांसद बैज ने कहा के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और हमारे सभी वरिष्ठ नेताओं के सदप्रयासों से अब जनता का विश्वास और भरोसा कांग्रेस के प्रति काफी बढ़ गया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से पूरे आत्मविश्वास और लगन के साथ चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया।

दूर तक गूंजेगा बजरंग बली का यह जयकारा...

सांसद दीपक बैज एक उच्च शिक्षित जनप्रतिनिधि हैं। कांग्रेस के मैदानी सिपाही के रूप में सियासी पारी की शुरुआत कर इस मुकाम तक पहुंचे सांसद दीपक बैज जब कोई बात बोलते हैं, तो उसके पीछे गूढ़ रहस्य छुपा रहता है। उन्होंने सम्मेलन के दौरान कार्यकर्ताओं से बजरंग बली के जयकारे यूं ही नहीं लगवाए। इसके जरिए उन्होंने कार्यकर्ताओं को उत्साह से पूरित कर भाजपा के लोगों को करारा जवाब दिया है।

बैज कार्यकर्त्ताओं को ही पार्टी की असली ताकत और सेना मानते हैं। बजरंग बली के जयकारे लगवाकर उन्होंने कांग्रेस की वानर सेना का ही जयघोष किया। इसके पीछे उनका दूसरा संदेश भाजपा के लिए भी था। ज्ञात हो कि भाजपा हमेशा कांग्रेस पर हिंदू और सनातन विरोधी होने का तोहमत लगाती रहती है। बजरंग बली के जयकारे लगवाकर सांसद दीपक बैज ने भाजपा के इस आरोप की हवा भी निकाल दी है।

सम्मेलन समाप्ति के बाद सभागृह से बाहर निकल रहे कांग्रेस के स्थानीय दर्जनों नेताओं और कार्यकर्त्ताओं को यह कहते सुना गया कि आने वाले चुनावों में कांग्रेस की वानर सेना असली ताकत दिखाएगी। कार्यकर्त्ताओं का कहना था कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और सांसद दीपक बैज की बातों से उनमें नई ऊर्जा का संचार हुआ है और अब वे पार्टी प्रत्याशियों को बड़ी जीत दिलाने के लिए पूरी ताकत से जुट जाएंगे।


IMG-6037
IMG-5511
ezgif-com-animated-gif-maker-3


ec5bdc94-a24f-4131-bc9a-2ff8b14e35b8
d225d874-7ee3-4d2a-b5db-cd61fba8beef


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
27/Jul/2024

CG - SBI बैंककर्मी ने उठाया खौफनाक कदम, फांसी लगाकर दी जान, संदिग्ध स्थिति में मिला शव, सुसाइड नोट में लिखा....सॉरी मैं…..

27/Jul/2024

CG - 2 सगे भाइयों की मौत : छत्तीसगढ़ में हाथियों का आतंक जारी, देर रात गांव में घुसकर मचाया उत्पात, हमले से 2 सगे भाइयों की हुई मौत, गांव में पसरा मातम, परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल....

27/Jul/2024

सोन में प्राथमिक शाला के पास ही धड़ल्ले से बनाई व परोसे जा रहें अवैध शराब कहां हैं आबकारी विभाग और कहां हैं पुलिस क्या यहीं हैं बीजेपी का सुशासन राज ऐसे में कैसे बनेगा बच्चों का भविष्य पढ़े पूरी खबर

27/Jul/2024

CG - कार्यपालन अभियंता आतंरिक परिवाद समिति में दोषी पाया गया आयोग ने विभागीय कार्यवाही की अनुशंसा की...

27/Jul/2024

शासन की आत्मसमर्पित नीति से प्रभावित होकर महिला ACM नक्सली ने किया आत्मसमर्पण। महिला नक्सली (एम् एम् से जोनल कमिटी क्षेत्र के गोंदिया-राजनंदगांव-बालाघाट , जीआरबी डिवीज़न अंतर्गत टांडा/मलाजखंड एरिया कमेटी सदस्य (ACM) के रूप में सक्रीय थी जिस पर छत्तीसगढ़ राज्य में 5 लाख रुपये, मध्यप्रदेश राज्य में 3 लाख रुपए व महाराष्ट्र राज्य में 5 लाख रुपए इनाम घोषित है. महिला नक्सली पर कुल 13 लाख का इनाम घोषित है।