Bangladesh Violence, army chief confirms Sheikh Hasina has resigned as PM
नयाभारत डेस्क। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है। हिंसक विरोध-प्रदर्शन के बीच सेना ने कमान संभाल ली है। आर्मी चीफ ने कहा की जल्द ही हम अंतरिम सरकार बनाएंगे और सभी मिलकर काम करेंगे। हिंसा के बीच बांग्लादेश की PM शेख हसीना ने ढाका छोड़ दिया है। हजारों प्रदर्शनकारी पीएम हाउस में घुस गए हैं। प्रदर्शनकारियों ने बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान की मूर्ति तोड़ दिया है। हिंसा में अब तक 14 पुलिसकर्मियों समेत करीब 300 लोगों की मौत हो गई है। हिंसा में हजारों लोग घायल हुए हैं। कहा जा रहा है कि शेख हसीना के साथ उनकी बहन भी हैं।
बांग्लादेश के आर्मी चीफ वकार-उज़-ज़मान का कहना है कि उन्होंने सेना और पुलिस दोनों से कोई भी गोलीबारी न करने को कहा है। आर्मी चीफ ने भीड़ से शांति की अपील की है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में आर्मी चीफ ने कहा कि आपकी मांगें हम पूरी करेंगे। तोड़ फोड़ से दूर रहिये। आप लोग हमारे साथ चलेंगे तो हम स्थिति बदल देंगे। मारपीट अराजकता संघर्ष से दूर रहिए। हमने आज सभी पार्टी नेताओं से बात की है।
शेख हसीना के बेटे ने देश के सुरक्षाबलों से आग्रह किया है कि वे संभावित तख्तापलट के प्रयासों को सफल नहीं होने दें। बांग्लादेश में अनिश्चित काल के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है। साथ ही प्रदर्शन को दबाने के लिए देश में इंटरनेट सेवा पर बैन लगा दिया गया है। बांग्लादेश में आरक्षण के मुद्दे पर पिछले महीने प्रदर्शन की शुरुआत हुई थी। देखते ही देखते छात्र संगठन हिंसक हो गए। बांग्लादेश सरकार ने 1971 मुक्ति संग्राम में शामिल होने वाले लोगों के रिश्तेदारों को सरकारी नौकरियों में 30 प्रतिशत आरक्षण का आदेश दिया था। यह मुद्दा हाई कोर्ट होते हुए सुप्रीम कोर्ट गया। जुलाई के आखिरी में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला रद कर दिया। इसके बाद भी प्रदर्शन नहीं थमे।