BIG NEWS : IPL में कमेंटरी करते नजर आएंगे कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर

कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू आगामी लोकसभा चुनाव से दूरी बना सकते हैं. वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कमेंट्री करते नजर आएंगे. स्टार स्पोर्ट्स ने एक्स पर सिद्धू को लेकर पोस्ट किया है. सिद्धू को लेकर जानकारी देते हुए स्टार स्पोर्ट्स ने लिखा, महान नवजोत सिंह सिद्धू हमारी स्टारकास्ट में शामिल हो गए हैं. आईपीएल-2024 का आगाज 22 मार्च से हो रहा है.

नवजोत सिंह सिद्धू ने पत्नी की अस्वस्थता के चलते लोकसभा चुनाव लड़ने से मना कर दिया था. कांग्रेस नवजोत सिंह सिद्धू को पटियाला से चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी में थी, लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू ने कैंसर से पीड़ित अपनी पत्नी के इलाज को समय देने और पत्नी के खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया.

कांग्रेस छोड़ने की उड़ी थी अफवाह

 

6sxrgo

इस बीच ये भी खबर आई थी सिद्धू की पंजाब कांग्रेस के नेतृत्व से विवाद चल रहा है. अफवाह यहां तक उड़ी कि वह वापस बीजेपी में शामिल होंगे. अफवाहों पर सिद्धू की टीम ने वह कांग्रेस और राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के साथ मजबूती से खड़े हैं. अटकलों के बीच नवजोत सिंह सिद्धू ने X पर अपने हैंडल पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ अपनी तस्वीर वाली पुरानी रि पोस्ट को किया. ये पोस्ट नवजोत सिंह सिद्धू ने 3 अप्रैल 2023 को तब की था जब वो रोडवेज के मामले में 1 साल की सजा काटने के बाद जेल से बाहर आए थे और राहुल और प्रियंका गांधी से मिलने गए थे. इस पोस्ट में उन्होंने राहुल गांधी को अपना मेंटोर बताया था.

पंजाब कांग्रेस संगठन द्वारा नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की बात भी उठी थी. कांग्रेस आलाकमान को पत्र भी लिखा गया था. उस रिपोर्ट का जवाब नवजोत सिंह सिद्धू ने X पर शायराना अंदाज में दिया था. सिद्धू ने अपनी पोस्ट में लिखा था कि अपने खिलाफ बातें मैं अक्सर खामोशी से सुनता हूं . जवाब देने का हक , मैंने वक्त को दे रखा है .

दरअसल सिद्धू ने 1 फरवरी को पंजाब प्रदेश इलेक्शन कमेटी का मेंबर होने के बावजूद प्रदेश कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव के द्वारा बुलाई गई इलेक्शन कमेटी की बैठक में ना आकर उसके समानांतर एक अन्य बैठक बुला ली थी, जिसमें उन्होंने पंजाब कांग्रेस के तीन पूर्व अध्यक्षों को भी बुलाया. नवजोत सिंह सिद्धू के इलेक्शन कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक में ना जाकर उसके समानांतर एक गैर-आधिकारिक बैठक बुलाने को पंजाब कांग्रेस संगठन ने इन-डिसीप्लिन बताया और नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ कार्यवाही की मांग की.



ezgif-com-animated-gif-maker-3

ANH-Surgery


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
27/Apr/2024

CG - जनपद सदस्य की गई कुर्सी : कलेक्टर ने की बड़ी कार्रवाई, जनपद सदस्य को पद से हटाया, इस मामले में शिकायत पर लिया एक्शन.....

27/Apr/2024

CG - 3 की मौत : सड़क दुर्घटना में युवक के साथ पिता और भतीजी की हुई मौत, मां की हालत गंभीर, ग्रामीणों ने चक्काजाम कर की ये मांग…...

27/Apr/2024

कलेक्टर जनमेजय महोबे ने जिले में शांतिपूर्ण सफल मतदान के लिए जताया आभार, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के मतदाताओ, मतदान दल निर्वाचन कार्यो में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारी और सभी टीम को शांति पूर्ण निर्वाचन के लिए बधाई दी

27/Apr/2024

CG - बिरनपुर हत्याकांड : छत्तीसगढ़ में बीजेपी नेता ईश्वर साहू के बेटे के मर्डर केस में CBI की एंट्री, 12 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर शुरू की जांच.....

27/Apr/2024

कलेक्टर ने निर्वाचन ड्यूटी में बिना सूचना अनुपस्थित तीन कर्मचारियों को किया निलंबित