बिग CG न्यूज: ऑडी कार के बीमा पेपर के लिए रइसजादों ने कर दी डीलर के ऑफिस में ताेड़-फोड़... कहा, ऊपर तक पहुंच है, मेरा कुछ नहीं बिगड़ेगा... जमकर उत्पात मचाया... FB में अभिनेता अजय देवगन के साथ प्रोफाइल पिक....

रायपुर 29 मई 2021। रायपुर के जीई रोड स्थित एक ऑटो डील के ऑफिस में पहुँचकर 2 रइसजादों ने जमकर उत्पात मचाया। एक बदमाश का नाम अमन तो दूसरे का नाम साहिल जैन है। कार डीलर नितिन की शिकायत पर सरस्वती नगर थाने में इन दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। नितिन ने बताया कि साहिल ने लात मारकर दफ्तर का दरवाजा तोड़ दिया, फिर रॉड से कांच तोड़ा। ये धमकी भी दी कि अब वो डीलर की कारों में भी तोड़फोड़ करेगा और नितिन की हत्या कर देगा, उसे शहर के कई नेता और पुलिस के लोग जानते हैं। उसका कुछ नहीं बिगड़ेगा। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती धाराओं के तहत मामला दर्जकर एक बदमाश को गिरफ्तार कर दूसरे बदमाश की तलाश में जुटी हुई है। 

 

जानकारी के मुताबिक जीई रोड स्थित एस एन मोटर्स के कार डीलर ने साहिल जैन को ऑडी कार बेची थी। जिसके बीमा के कागजात लेने शुक्रवार देर शाम साहिल अपने दोस्त अमन जैन के साथ कार डीलर के कार्यालय पहुँचा। जहां कारोबारी के नही होने पर आक्रोशित होकर आवेश खोकर कार्यालय में तोड़फोड़ कर वहां मौजूद कर्मचारियो की भी डंडे से पिटाई की। जिससे मौजूद स्टाफ ने बाहर भागकर अपनी जान बचाई लेकिन आरोपी साहिल और अमन ने पूरे ऑफिस में जमकर तोड़फोड़ कर दी। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरा में भी रिकॉर्ड हुई।

 

6sxrgo

 

 

ऑटो डीलर नितिन कृष्णानी की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच कर दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी अमन जैन को गिरफ्तार कर साहिल जैन की तलाश में जुटी है। ऑटो डीलर ने अमन और साहिल के कार्यालय पर आने के पश्चात फोन पर कल शनिवार को वापस आकर कागज़ात ले जाने की बात कही। इसके बाद आरोपियों ने गाली-गलौच करते हुए पूरे स्टाफ से मारपीटकर आफिस में तोड़फोड़ कर दी।

 


प्रभाव जमाने के लिए साहिल सोशल मीडिया पर कई नेताओं के साथ तस्वीरें शेयर करता है। अब तक की जांच में ये बात भी सामने आई है कि ये एक इवेंट कंपनी चलाता है। फिलहाल ये अपनी बिना नंबर प्लेट वाली स्विफ्ट कार में फरार है। साहिल जैन बिना नंबर की सफेद स्विफ्ट कार में डीलर के दफ्तर में पहुंचा। नितिन ने बताया कि लॉकडाउन से पहले साहिल के साथी अमन ने ऑडी कार खरीदी थी। इसके बाद से लॉकडाउन की वजह से दफ्तर बंद पड़ा था। शुक्रवार को ये दोनों दफ्तर आए और बीमा के कागज देने को कहा। मुझे इनसे पैसे भी लेने हैं, मैं तब दफ्तर में नहीं था। मैंने इन्हें रुकने को कहा तो ये भड़क गए।

 

 



ezgif-com-animated-gif-maker-3

ANH-Surgery


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
26/Apr/2024

कार्यालय निरीक्षण — दूसरे दिन कलेक्टर ने किया जिला  सहकारी केंद्रीय बैंक कार्यालय का निरीक्षण...

26/Apr/2024

कलेक्टर एवं  जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम के. ने धरमपुरा मॉडल कॉलेज में स्थित स्ट्राँग रूम का गुरूवार को निरीक्षण किया...

26/Apr/2024

बस्तर में शांतिपूर्वक लोकसभा चुनाव कराए जाने पर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने कलेक्टर बस्तर को गुलदस्ता भेंट कर दी बधाई...

26/Apr/2024

CG - मोदी की गारंटी को बस्तर के नेताओं ने घर-घर पहुंचाकर भोजराज नाग के लिए मांगा समर्थन...

25/Apr/2024

राजनादगांव लोकसभा : कांग्रेस पार्टी का पैसा जप्‍त ! बांटने लाये थे रकम, दुर्ग निवासी से पुलिस कर रही पूछताछ.....