03/अगस्त/2022 दुर्ग: आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ अभिषेक पल्लव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आनन्द साहू,पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन देवांश सिंह राठौर,उतई थाना प्रभारी नवी मोनिका पांडे के मार्गदर्शन पर मचांदुर पुलिस चौकी प्रभारी श्याम सिंह नेताम के द्वारा आज मचांदुर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में छात्र एवं छात्रओं को कानूनी संबंध व यातायात नियम के बारे में जानकारी दिया दिया गया। मचांदुर पुलिस सुरक्षित आवागमन को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चला रही है।स्कूल कालेज में पहुंचकर विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी दे रहे हैं।शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मचांदुर में पुलिस चौकी प्रभारी के द्वारा स्कूली बच्चों को समझाइश दी गई कि बगैर लाइसेंस दो पहिया वाहन नहीं चलाना चाहिए। अभिभावकों को जानकारी दिए बगैर घर से दो पहिया वाहन लेकर न निकलने की समझाइश भी विद्यार्थियों को दी गई। गांव में स्कूल जाने और कोचिंग के नाम पर विद्यार्थियों के घरों से बाहर निकलने और तेज रफ्तार से वाहन चलाने के सामने आने वाली शिकायतों को लेकर भी बच्चों को समझाइश दी गई थी जीवन अमूल्य है इसलिए ऐसा नहीं करना चाहिए। दोपहिया वाहन में कभी भी तीन सवारी नहीं चले और गति पर नियंत्रण रखने के लिए प्रेरित किया गया। चौक चौराहों पर खड़े रहने वाले ट्रैफिक जवानों के इशारों पर नजर रखने ट्रैफिक नियमों को न तोड़ने की समझाइश दी गई। विद्यार्थियों को प्रेरित किया गया कि जब तक वह वाहन चलाने की आयु पूरी नहीं कर लेते उनका लाइसेंस नहीं बन जाता और बिना बीमा के कोई भी वाहन चलाने से परेशानी बढ़ सकती है। ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। सड़क हादसों में कमी लाने के लिए जरूरी है कि हम यातायात नियमों का पालन करें। मोबाइल में गेम न खेलें ऑनलाइन ठगी से बचे कोई नया नंबर से कॉल आता हैं तो किसी भी प्रकार की जानकारी प्रदान न करें । मोबाइल में कोई अश्लीलता बात करता हैं हैं तो उसकी जानकारी पालक लोगों को आवश्यक रूप देवें। स्कूल आने जाने के समय रोड के किनारे में साइकिल को चलाये एक साथ रोड पर न चले।इस अवसर पर पुलिस चौकी प्रभारी श्याम सिंह नेताम आरक्षक नारायण ठाकुर, सरपंच दिलीप कुमार साहू,उपसरपंच गजेंद्र कुमार साहू,पंच तुकाराम साहू,प्रवीण यदु,प्रभारी प्राचार्य बी एन चौधरी,काकोली चौधरी,पीके रात्रे,ओपी ठाकुर,एस के सिंह,पूजा नायक,नाज़नीन बनों, श्रद्धा पाण्डेय,कल्पना खोब्रागडे,मधुमिता रथ,हरीश,करुणा सिंह परिहार,ज्योति पाण्डेय,संगीता भुवर्य,भारती, महेंद्र साहू,शाला नायक तरुण साहू प्रमुख रूप से उपस्थित रहें।