रायगढ़। शहर के सुभाष चौक में आज एक मार्मिक हादसा सामने आया है। जहां एक तेज रफ्तार कार ने गाय के बछड़े को एक किलोमीटर घसीटा। बछड़े को फंसा देख गायों ने कार के पीछे दौड़ लगाई और चौक के पास कार को घेर भी लिया। आसपास मौजूद लोग कुछ समझ नहीं पाए, लेकिन जब एक शख्स पास गया तो पूरा माजरा समझ आया। इसके बाद कार के नीचे दबा बछड़ा बाहर निकाला गया।
बताया जा रहा है कि कार चालक स्टेशन से कार के बछड़े को चपेट में लेने के बाद करीब एक किलोमीटर तक सुभाष चौक तक घसीटते ले गया। गायों के कार को रोके जाने के बाद लोगों ने कार को उठाकर बछड़े को निकाला, जिसका एक पैर टूट गया था। घायल बछड़े को इलाज के लिए भेजा गया।
पुलिस के आने पर आरोपी कार चालक को हिरासत में लिया। कार के नंबर प्लेट के ऊपर अजजा कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष और जनपद सदस्य लिखा हुआ था। विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी जगजोत सिंह भल्ला ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना मिली थी। जिसके बाद थाना प्रभारी के नाम पर कार्रवाई किए जाने के संबंध में एक आवेदन दिया गया है। जिसमें कार चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाने की मांग की गई है।