चावल की भरी ट्रक ब्रेक फेल होने इमली पेड़ से टकराई वाहन चालक बाल बाल बचे
हरवेल / विश्रामपुरी। कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल स्थित प्लाट पारा में 28 दिसम्बर सुबह 11 बजे के आसपास धामनपुरी से होते हुए हरवेल को आ रही चावल से भरी ट्रक ब्रेक फैल होने से इमली के पेड़ से जा टकराई वाहन चालक को किसी भी प्रकार की जान मान की हानी नहीं हुई।
बाल बाल बचे चालक बड़े हादसे होते हुए बचे चालक रायपुर का बताया जा रहा है इन दिनों केशकाल घाटी के मरम्मत का कार्य किया जा रहा है इन दिनों भारी वाहनों को हरवेल बालेंगा धामनपुरी पिटीसपाल लिहागांव पारोंड गम्हरी तितरवंड होते हुए इसी रास्ते को होते हुए गुजर रहे हैं