जिला समाचार

मां – बेटी की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई

रायपुर  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मर्डर का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को धरसींवा इलाके में घर में महिला की लाश मिली है। महिला की पहचान धनेली निवासी हमीदा बेगम 45 वर्ष के रूप में हुई है। हमीदा की हत्या करके आरोपी मौके से फरार हो गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और FSL की टीम मौके पर पहुंची है। वहीं बुधवार को महिला की नाबालिग बेटी का शव नाले में मिला था। दरअसल, खमतराई, धनेली नाला के पास एक नाली में बुधवार सुबह नौ बजे के करीब मृतक महिला की नाबालिग बेटी रेशमा बेगम 14 वर्ष की लाश मिली थी। नाबालिग किसी अन्य जगह हत्या कर लाश चलती गाड़ी से फेंके जाने की आशंका जताई जा रही थी। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद नाबालिग की मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

महिला की गला दबा कर मारने के बाद हाथ के नस काटा गया है

धरसींवा के धनेली में हुए इस मा बेटी की दोहरे हत्या कांड के बाद स्थिति को देखते हुए घटना 31 दिसम्बर रात की होने की पुलिस ने आशंका व्यक्त की है, घटना देर रात की हो सकती है। पुलिस के अनुसार किशोरी की अगर हत्या की गई है, तो घटना स्थल किसी दूसरी जगह का है। हत्या करने के बाद बदमाश युवती को किसी गाड़ी में लाकर नाली में फेंककर भाग गए होंगे। नाले में फेंके जाने की वजह से भी कमर में चोट के निशान लगने की बात पुलिस कह रही है।

Related Articles

Back to top button