ग्राम स्तर के सभी मैदानी कर्मचारी अधिकारीयों को पेशा कानून 1996, नियम 2022, एवं वन अधिकार मान्यता कानून 2006 का प्रशिक्षण दिया गया
कोण्डागांव। आज दिनांक 20 दिसम्बर 2024 को ग्राम सभा रावबेड़ामारी, विकासखंड केशकाल, जिला कोण्डागांव के ग्राम सभा कार्यालय में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया इस एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में ग्राम पंचायत स्तर के समस्त विभागों के मैदानी अधिकारी कर्मचारी तथा रावबेड़ामारी के सीमावर्ती ग्रामों के ग्राम सभा अध्यक्ष, अध्यक्ष - सामुदायिक वन संसाधन प्रबंधन समितियां (CFRMCs), वन अधिकार समिति, संयुक्त वन प्रबंधन समितियां (JFMCs), जैव विविधता समिति (BMC), ग्राम पंचायत अध्यक्ष, पंचायत, जनपद, जिला पंचायत जनप्रतिनिधि, स्वास्थ्य विभाग के नर्स, मितानिन, स्व सहायता समिति (SHGs) , ग्राम सभाओं के गांयता, पटेल, पुजारी वा ग्रामीण इस प्रशिक्षण कार्यशाला में उपस्थिति रहे।
इस प्रशिक्षण कार्यशाला में वक्ता के रूप में उपस्थित तिरु.धन्नू सलाम ने नार्र (गांव) व्यवस्था, पेन व्यवस्था, आदिवासी संस्कृति , वेषभूषा, भाषा बोली, रहन सहन की विस्तृत जानकारी दिया गया तथा इस प्रशिक्षण कार्यशाला का मुख्य वक्ता तिरु. तुलसी नेताम ने एक कदम गाँव की ओर....ग्राम सभा सशक्तिकरण कि ओर की थीम को लेकर सामुदायिक वन संसाधन के प्रबंधन के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया ओर इसमें मुख्य रूप से ग्राम सभाओं के संवैधानिक अधिकारों के विषयक (PESA & RoFRA) तथा वर्तमान सरकार का दिशा दिर्देशों को ग्राम सभा स्तर में कैसे क्रियान्वयन करना है यह जानकारी विस्तृत रूप में दिया गया।
साथ ही नेताम जी ने बताया कि ग्राम सभा की मूलभूत सुविधाओं की जानकारी जैसे की स्वास्थ, शिक्षा, सामुदायिक वन संसाधन अधिकार, ग्राम सभा के प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन कैसे करना है ? किन विभागों के साथ मिलकर करना है? तथा विभागों की भूमिका क्या क्या होगा। साथ ही व्यक्तिगत वन अधिकार, सामुदायिक वन संसाधन प्रबंधन समिति, गांव में ग्राम सभा का सफ़ल आयोजन का कैसे करें और हम इसका लाभ कैसे लें सकते हैं, इस पर भी विस्तार से बताया गया, वर्तमान में गांव की लघु वन उपज को कैसे बिचौलियों से रोका जाय और उसे प्रसंस्करण कर समर्थन मूल्य में कैसे बचा जाए कहां बेचा जाए, गांव की पारंपरिक शरद के अंदर कैसे कानूनी प्रक्रिया के माध्यम से अधिकार लिया जाए इस पर भी विस्तार से बताया गया।
संबधित विभाग उपस्थिति रहे रहे
प्रशिक्षण कार्यशाला में वन विभाग, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायत विभाग, जल संसाधन विभाग, महिला बाल विकास विभाग, स्वास्थय विभाग, डाक सेवा विभाग, नरेगा, कृषि विभाग, स्व सहायता समूह तथा जनप्रतिनिधि, क्षेत्र के ग्रामीण, गोटूल लया- लयोर उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन
इस प्रशिक्षण कार्यशाला का सफल आयोजन ग्राम सभा रावबेड़ामारी, तथा सहयोगी NSSS छत्तीसगढ़, से सफल आयोजन में सहयोग एवं मार्गदर्शन लिया गया।