भारत के प्रधान मंत्री का कुवैत दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत में प्रवासी भारतीयों से एक खास अपील की है. पीएम मोदी ने शनिवार 21 दिसंबर 2024 को कहा कि भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के अभियान में प्रवासी भारतीयों को शामिल होना चाहिए.
उन्होंने आने वाले दशकों में इनोवेशन, ग्रीन एनर्जी और इलेक्ट्रॉनिक्स के केंद्र के रूप में देश की भूमिका पर जोर दिया.
कुवैत के शेख साद अल-अब्दुल्ला इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में “हला मोदी” कार्यक्रम में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच सदियों पुराने संबंधों को भविष्य की साझेदारी बनाने की नींव के रूप में काम करना चाहिए. मोदी ने कहा कि वह 43 वर्षों में कुवैत का दौरा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं.
'भारतीय शिक्षक कुवैत की अगली पीढ़ी कर रहे तैयार'
उन्होंने कहा, “कुवैत के नेताओं और लोगों ने पश्चिम एशियाई देश में दस लाख की आबादी वाले भारतीय समुदाय के कौशल और कड़ी मेहनत की प्रशंसा की है. भारतीय शिक्षक कुवैती नागरिकों की अगली पीढ़ी तैयार कर रहे हैं, जबकि इंजीनियर और आर्किटेक्ट जैसे पेशेवर अगली पीढ़ी के बुनियादी ढांचे का निर्माण कर रहे।