CG Assembly By-election 2024 : रायपुर दक्षिण उपनिर्वाचन की मतगणना 23 नवंबर को, इंजीनियरिंग कॉलेज में सुबह 8 बजे से शुरू होगी गिनती, जानिए कब घोषित होंगे रिजल्ट.....

रायपुर। रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन की मतगणना 23 नवंबर 2024 को सेजबहार स्थित गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में होगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने जानकारी दी कि यह मतगणना शनिवार, 23 नवंबर को आयोजित की जाएगी। मतगणना कार्य सुबह 8 बजे से शुरू होगा, जिसमें पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी और फिर ईव्हीएम मशीनों के वोटों की गिनती 8:30 बजे से शुरू होगी। 

चुनाव में 30 उम्मीदवार होने की वजह से अंतिम नतीजे घोषित करने में शाम 6 बजे तक का समय हो जाएगा। क्योंकि हर राउंड में एक-एक उम्मीदवार को मिले वोटों का टेबल बनाया जाएगा। वोटों की गिनती के लिए 200 से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

मतगणना के लिए कुल 14 टेबल लगाए गए हैं, जहां 19 राउंड में वोटों की गिनती पूरी की जाएगी। पोस्टल बैलेट की गिनती के लिए एक अतिरिक्त टेबल की व्यवस्था की गई है। हर टेबल पर काउटिंग सुपरवाइज़र, काउटिंग असिस्टेंट और माइक्रो आब्जर्वर होंगे, जो मतगणना का कार्य संपन्न करेंगे. साथ ही, एक डाटा कम्पाइलेशन एवं अपलोडिंग सेक्शन भी तैयार किया गया है, जहां मतगणना की जानकारी को संधारित किया जाएगा। 

 

6sxrgo

मतगणना हॉल में अभ्यर्थियों और उनके मतगणना एजेंट्स को मतगणना की प्रक्रिया का अवलोकन करने की अनुमति होगी, लेकिन वे हॉल से बाहर लगी हुई कुर्सियों पर बैठकर ही इसका निरीक्षण कर सकेंगे। मतगणना हॉल में अनधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश पूरी तरह से निषेध रहेगा। रिटर्निंग ऑफिसर किसी भी व्यक्ति को मतगणना परिसर से बाहर जाने के लिए निर्देश दे सकते हैं और यह निर्देश बाध्यकारी होगा। मतगणना हॉल में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों जैसे मोबाइल, आईपैड, लैपटॉप, स्मार्टवॉच, कैमरा, तम्बाकू और गुटखा लाना प्रतिबंधित रहेगा। 

मतगणना अभिकर्ताओं को कोरा कागज, मतपत्र लेखा प्रारूप 17सी भाग-1 की प्रति, ईव्हीएम/व्हीव्हीपैट की सूची और पेन, पेंसिल लाने की अनुमति होगी।  प्रत्येक टेबल पर एनालॉग कैल्क्युलटर की व्यवस्था की गई है, जिसका उपयोग अभ्यर्थी या उनके अभिकर्ता कर सकेंगे। 

मतगणना परिसर में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी, और प्रत्येक व्यक्ति की गहन जांच की जाएगी। प्रत्येक व्यक्ति को अपनी पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य होगा। मतगणना कार्य की जानकारी भारत निर्वाचन आयोग के इंकोर काउंटिंग एप्लिकेशन में अपलोड की जाएगी, जिसे आमजन https://results.eci.gov.in लिंक के माध्यम से देख सकेंगे। 

निर्वाचन परिणाम की घोषणा के बाद, यदि कोई अभ्यर्थी ईव्हीएम के बर्न्ट मेमोरी या माइक्रोकंट्रोलर की जांच एवं सत्यापन करना चाहता है, तो वह 7 दिन के भीतर आवेदन प्रस्तुत कर सकता है। इसके लिए प्रति ईव्हीएम सेट 40,000 रुपये (18% जीएसटी अतिरिक्त) का शुल्क देना होगा। 
 


4cc1d0ae-d304-49b4-b3e5-3f574b979ed5

59a9a81a-8c1a-4a2c-a980-cc1ca2e53f26
760e1cce-e6d8-426b-8ad8-de8ef9a769c7
605521c3-4425-4eef-be0c-27dc87d4f808
e5812957-85b6-4f5a-94d8-4a82796c8450
d7092dc8-dab7-4e6f-88d7-68911b0502b3


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
24/Nov/2024

CG - मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में सरकार के कार्यों पर जनता ने दी बंपर जीत : किरण देव बोले छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस को पूरी तरह नकारा...

24/Nov/2024

CG - गुण्डा बदमाश ने प्रार्थी को शहर का दादा बताकर अश्लील गाली गलौच किया, प्रार्थी को चोट पहुयाया और जान से मारने की धमकी दिया, गुण्डा बदमाश कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार...

24/Nov/2024

IPL इंडियन प्रीमियर लीग का मेगा ऑक्शन आज और कल 577 खिलाडियों पर लगेगी बोली यहाँ इतने बजे से देखें लाइव पढ़े पूरी ख़बर

24/Nov/2024

बाॅंकीमोंगरा क्षेत्र के चाकाबुड़ा में ईशरदेव व गवरा माता का उत्साह के साथ मनाया गया महापर्व......

24/Nov/2024

दो राज्यों की विधानसभा चुनाव कांग्रेस की करारी हार इंडिया गठबंधन के सहयोगी राहुल गाँधी की नेतृत्व पर खड़े कर रहें सवाल जानें इनसाइड स्टोरी पढ़े पूरी ख़बर