चाकू दिखाकर मारपीट करने वाले गुण्डा बदमाश को गिरफ्तार करने में पुलिस बस्तर को सफलता मिली
गुण्डा बदमाश ने प्रार्थी को शहर का दादा बताकर अश्लील गाली गलौच किया
आरोपी ने चाकू दिखाकर मारपीट कर प्रार्थी को चोट पहुयाया और जान से मारने की धमकी दिया
मामला चांदनी चैक अन्नपूर्ण रेस्टोरेंट, थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र का
गुण्डा बदमाश कोतवाली पुलिस में गिरफ्त में
गुण्डा बदमाश के खिलाफ पूर्व में भी कई मामले दर्ज
जप्त संपत्ति :- एक स्टील चाकू
नाम आरोपी :- अमरिश सिंह राजपुत पिता अरविंद कुमार सिंह राजपुत उम्र 50 साल नि0 अनुपमा चौक पुरानी भट्ठी रोड पं0 दीनदयाल वार्ड जगदलपुर, थाना बोधघाट, जिला-बस्तर (छ0ग0)।
जगदलपुर : पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में शहर में चाकू दिखाकर डरा धमकाकर मारपीट करने वाले गुण्डा बदमाश पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।
ज्ञात हो कि प्रार्थी राजेश तंती निवासी महारादेव घाट जगदलपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 17.11.24 के रात्रि 09ः30 बजे अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट के मालिक द्वारा काउन्टर में बैठने कहने पर बैठा था तभी अमरिश सिंह राजपुर जो हमेशा खाना खाने के लिये रेस्टोरेंट आते जाते रहता है, जो प्रार्थी को बुलाकर तुम दारू लाओ बोला अपने पैसे से एक बम्फर लेकर आओ कहा जिसे मना करने पर उसने मैं शहर का दादा हॅू तु मेरे को नहीं जानता है कहते हुये प्रार्थी को अश्लील माॅ बहन की गाली गलौच कर मारपीट किया जिससे गर्दन पर चोट आया और अपने पास रखे स्टील बटन वाला चाकू को निकालकर चाकु दिखाकर लहराकर, डरा धमकाकर जान से मारने की धमकी दिया है कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जिस पर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग एवं नगर पुलिस अधीक्षक उदति पुष्कर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली शिवानंद सिंह के नेतृत्व में कार्यवाही हेतु टीम गठित किया गया।
उक्त टीम के द्वारा आरोपी अमरिश सिंह राजपुत का पतासाजी कर हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया। जिसके द्वारा घटना दिनांक को अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट के काउन्टर में बैठा राजेश तंती को अपने पैसे से दारू लेकर लाने बोला तब राजेश तंती ने मना किया तो उसे गंदी गंदी गाली गलौच कर, मै यहा का दादा हॅू तु मुझे नहीं जानता है बोलते हुये राजेश तंती को हाथ मुक्का से मारपीट किया और अपने पास रखे स्टील बटन चाकू को निकालकर उसे डराना धमकाना स्वीकार किया। आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया जा रहा है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-
निरीक्षक - शिवानंद सिंह
उनि. - प्रमोद ठाकुर
प्रआर.- अनंत बघेल, उमेश चंदेल
आर0 - रवि सरदार, रोशन चौहान रमेश पोर्ते