रायपुर 30 नवंबर 2024। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद डीएलएड शिक्षकों की नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया गया है। इस संबंध में डीपीआई को स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए राज्य सरकार ने इस संबंध में डीपीआई को कार्रवाई करने को कहा है।
इसके तहत लगभग 2900 डीएड अभ्यर्थियों को सहायक शिक्षक के पद पर नियुक्त किया जाएगा। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिए हैं।
हालांकि, बीएड अभ्यर्थियों के लिए यह खबर निराशाजनक हो सकती है, क्योंकि उन्हें इस नियुक्ति प्रक्रिया से बाहर किया जा सकता है।