CG - सहकार से समृद्धि की ओर बढ़ रहा है छत्तीसगढ़ - केदार कश्यप

सहकार से समृद्धि की ओर बढ़ रहा है छत्तीसगढ़ - केदार कश्यप

अखिल भारतीय सहकारिता सप्ताह के समापन में शामिल हुए सहकारिता मंत्री केदार कश्यप 

जगदलपुर : बस्तर जिला सहकारिता एवं मर्यादित जगदलपुर के द्वारा अयोजित 71वां अखिल भारतीय सहकारिता सप्ताह के समापन समारोह में वन एवं सहकारिता मंत्री केदार कश्यप सम्मिलित हुए। उन्होंने इस अवसर पर किसान भाइयों को सम्बोधित किया।

 

6sxrgo

अपने संबोधन में सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि सहकारी समितियों के सशक्तिकरण से किसानों सहित गांव, प्रदेश और देश की समृद्धि जु़ड़ी हुई है। सबकी सहभागिता से सबका विकास ही सहकारिता का मूल उद्देश्य है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के गांव, गरीब और किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए ‘‘सहकार से समृद्धि‘‘ को साकार करने का आव्हान किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली हमारी सरकार का ध्येय वाक्य भी ‘‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास‘‘ है और इसी ध्येय वाक्य को लेकर हमारी सरकार लोगों के हित में काम कर रही है। उन्होंने सहकारी समिति से जुड़े लोगों से कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में  हमारा काम जमीनी स्तर पर दिखनी चाहिए। सबकी सहभागिता और सहयोग से ही हम आर्थिक रूप से समृद्ध हो सकेंगे।

हम धरती पुत्र हैं, साय सरकार ने किसानों को किया सशक्त, प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की हो रही खरीदी

सहकारिता मंत्री कश्यप ने कहा कि धरती मां को हम वसुंधरा के नाम से भी जानते हैं। इस वसुंधरा की हम पूजा करने वाले लोग हैं। जहां भी हल चलाकर हम बीज बो देते हैं। वसुंधरा हमें जीवकोपार्जन के लिए कई गुना अनाज देती है। उन्होंने कहा कि सहकारी समिति केवल धान, बीज खरीदी और बिक्री का केन्द्र नहीं, बल्कि इसे मल्टी एक्टिविटिज तथा कॉमन सर्विस सेंटर के रूप में विकसित करने की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार ने प्रदेश के किसानों से एक-एक दाना धान खरीदने का वादा किया था। हमारी सरकार ने इन वादों के मुताबिक 3100 सौ रूपए प्रति क्विंटल के मान से आज प्रदेश के सभी केंद्रों में धान खरीदी हो रहा है। वहीं इस धान खरीदी से कांग्रेसियों में पीड़ा भी है जिसके कारण से धान खरीदी को लेकर तरह - तरह का अफवाह फैला रहे हैं।

उन्होंने कहा कि किसानों की प्रगति हमारी प्राथमिकता में है। किसानों के प्रारंभिक जरूरतों को पूरा करने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से बिना ब्याज के ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। अब तक साढ़े 5 हजार करोड़ रूपए ऋण वितरण किए जा चुके हैं। 


सहकारिता को बढ़ावा देने भाजपा ने बनाया सहकारिता मंत्रालय

मंत्री केदार कश्यप ने किसानों को संबोधित करते हुए आगे कहा कि भाजपा सरकार ने ही सहकारिता के माध्यम से समाज में परिवर्तन लाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि हरित क्रांति और श्वेत क्रांति की सफलता में सहकारिता का बड़ा योगदान रहा है। लेकिन सहकारिता कभी भी हमारी नियोजित विकास प्रक्रिया का हिस्सा नहीं रही है और पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों ने नीतिगत योजनाओं में भी कभी विशेष महत्व नहीं दिया। जिसके चलते इसकी संभाव्य क्षमता का भरपूर उपयोग नहीं हो पाया है। लेकिन मोदी सरकार के विकास मॉडल में सहकारिता को 'सहकार से समृद्धि' का आधार माना गया है, जिसके चलते हाल के वर्षों में सहकारिता के विकास पर अधिक समग्रता से प्रयास किए गए हैं। भारत सरकार ने 6 जुलाई, 2021 को सहकारिता मंत्रालय नाम से एक नए मंत्रालय का गठन किया है, जो कि एक ऐतिहासिक निर्णय है। यह मंत्रालय सहकारिता को असली जनांदोलन के रूप में समाज की जड़ों तक ले जाने में सहायक होगा। यह मंत्रालय सही मायनों में सहकारी संघवाद की भावना स्थापित करने के लिहाज से सहकारिता का एक अग्रदूत साबित होगा।



432ceee0-abb1-40b0-ab3d-2767b8312ef0
e5812957-85b6-4f5a-94d8-4a82796c8450
3fc16079-57f5-4c81-9937-c170921cd48e
 


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
03/Dec/2024

CG - बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के साथ बस्तर में धर्म विशेष पर अत्याचार का हम पुरजोर विरोध करते हैं -- नवनीत चांद

03/Dec/2024

CG ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा के 14 अधिकारी बने आईएएस, इन अफसरों का हुआ आईएएस अवार्ड, देखिए लिस्‍ट......

03/Dec/2024

Chhattisgarh News : जनादेश दिवस में प्रदेश की महिलाओं को मिली महतारी वंदन योजना की 10वीं किश्त,रायगढ़ में बनेगा राज्य का सबसे बड़ा नालंदा परिसर ,मुख्यमंत्री ने किया भूमिपूजन....

03/Dec/2024

CG ब्रेकिंग : इस विधायक के पति समेत सात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, इस वजह से हुई बड़ी कार्रवाई, जाने पूरा मामला......

03/Dec/2024

CG - 2 सहायक शिक्षक सस्पेंड : जिला शिक्षा अधिकारी ने की बड़ी कार्रवाई, शिक्षिका व शिक्षक को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित, आदेश जारी......