लोहाण्डीगुडा ब्लॉक अंतर्गत मसीही मानने वालों कों न्याय हक उनका संवैधानिक अधिकार हेतू हुवे बड़े परोदा मे धर्म आधार बना मारपिट धान फसल कि लूट व गांवो मे गैर संवैधानिक मसीही मानने वालो के खिलाफ पंचायती फरमान जारी के विरुद्ध, किया था एस. डी. एम.कार्यालय का घेराव व सड़क जाम का आंदोलन,दिया था ज्ञापन न्याय हेतू,आज तक कोई कार्यवाही नहीं, पर 23 आंदोलन कारियों के ऊपर ही जिला प्रशासन बस्तर नें कि एफ. आई. आर दर्ज बेहद दुःखद निराशा जनक,मिला जमानत - नरेन्द्र भवानी /चीफ. छ. ग. यु. मंच/कांग्रेसी नेता
जगदलपुर : मामले छत्तीसगढ़ युवा मंच के चीफ व कांग्रेस के नेता नरेन्द्र भवानी नें बयान जारी कर इस्पष्ट रूप से कहा है कि भाजपा के डबल इंजन सरकार मे अन्याय अत्याचार के खिलाफ न्याय माँगने करोगे आंदोलन तो न्याय मिलना तो सपना जैसा हों गया है पर हाँ न्याय मांगने वाले आंदोलन कारियों पर उल्टा होगा एफ. आई. आर. क्यूंकि यह न्याय मसीही मानने वालों कों चाहिए जो भाजपा कभी नहीं देगी, पर हम हमारा न्याय संवैधानिक अधिकार यूं ही किसी कों कुचलने नहीं देंगे।
भवानी नें आगे बताया है कि दिनांक 1 अप्रेल कों संविधान बचाओ न्याय आंदोलन बस्तर जिला के लोहाण्डीब्लॉक ब्लॉक के स्टेडियम बाजार पारा मे यह आंदोलन था, जीस कार्यक्रम कों करने हेतू समय पूर्व हमने अनुमति भी मांगी किन्तु भेदभाव पूर्ण से हमें अनुमति नहीं दिया गया।
बावजूद हमने यह आंदोलन कों हजारो कि भीड़ के साथ किये क्यूंकि आंदोलन बेहद जरुरी था, उस समय ग्राम बड़े परोदा के आस पास मे लगातार मसीही मानने वालों का धान फसल कि लूट, घरों मे घुसकर मार पिट, बंधक बना कर मार पिट किया जा रहा था।
लगातार ऐसे घटनाए हों रही थी तो ग्राम बेलर, टाकरागुडा एवं अन्य ग्राम पंचायतो मे ग्राम सभा कर गैर संवैधानिक फरमान जारी किया था जिसके तहत मसीही मानने वाले ना तो पानी का स्तेमाल करेंगे, ना गांव मे रहेंगे, ना नौकरी करेंगे, ना व्यवसाय करेंगे, ना इनके बच्चे गांव के स्कुल मे जाएंगे ऐसे फर्जी फरमान जारी किया गया था और उस वक्त हालात यह था कि हजारो कि संख्या मे मसीह मानने वालों के ऊपर अपना जीवन यापन कर पाना बहुत मुश्किल हों गया था जिसके बाद हमने न्याय कार्यवाही हेतू विभिन्न मांगो कों लेकर बकायदा धरना प्रदर्शन किये।
भवानी नें आगे बताया कि धरना प्रदर्शन के दौरान हमारा टेंट गाडी जब्त करने का कार्य किया गया, साउंड तक लगने नहीं दिया गया बावजूद हम सब हजारो कि संख्या मे कड़कती धुप मे एक पेड़ के निचे न्याय कार्यवाही हेतू ज्ञापन देने कों भी त्यार हुवे पर कोई अधिकारी नहीं आया।
सुबह से दोपहर हों गया उसके बाद हमने सड़क कि लड़ाई लड़ने का फैसला कर लगभग 4 किलो मीटर हजारो कों संख्या मे पैदल रैली कि शक्ल मे एस. डी. एम. लोहाण्डीगुडा दफ्तर पहुंचे पर दूरभाग्य भाजपा शासन मे इनके अधिकारी लगभग 2 घंटा ज्ञापन लेने नहीं पहुंचे।
तब हम सब मजबूर होकर सड़क मे ही आंदोलन जारी रखें जिसके चलते सड़क हुवा था जाम और कुम्भकरण कि नींद मे सोये हुवे भाजपा सरकार के अधिकारी पुरे सुबह से शाम होने तक के बाद संध्या कों ज्ञापन लेने पहुंचे और कार्यवाही का आश्वाशन दिया पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं उल्टा हम आंदोलन कारियों के ऊपर धारा 143 व 341 के तहत 23 के ऊपर मुकदमा एफ आई आर दर्ज कर लिया गया।