संविधान दिवस विकासखंड माकड़ी में धूमधाम से मनाया
गम्हरी / माकड़ी : कोंडागांव जिले के विकासखंड माकड़ी के मंडी प्रांगण के सामने में 26 नवंबर संविधान दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम बाबा साहेब कि छ्या चित्र एवं जयपाल सिंह मुंडा जी का छायाचित्र दिप प्रज्वलित कर माल्यार्पण उनके अनेक कार्य को किया याद।
इस कार्यक्रम में संस्था के बाबा साहेब सेवा संस्था मूल निवासी समाज के द्वारा 75वां वर्ष धूमधाम से मनाया मनाया। इस अवसर पर हेमन्त पोयम के द्वारा भारतीय संविधान के अनुच्छेद 13 (3) क, 15(4), 16(4),16(4) 2,19(5),19(6),39 (ग)
मुल कर्तव्य, पांचवीं अनुसूची पैशा कानून पर विस्तार से संबोधित किया गया। इस अवसर पर मंडल कमीशन पर मंगऊ देवांगन एवं अमरनाथ साहू के द्वारा विचार रखे।
हेमलाल वट्टी सरपंच माकड़ी, बिरज साहू, मनोहर सिंह कोर्राम, महेश नेताम, राजकुमार कश्यप, ब्रह्मा मरकाम, हेमंत पोयाम, गुप्ता नाग, बाबा साहेब सेवा संस्था के पदाधिकारी संरक्षक प्रमोद भारती, अध्यक्ष मुकेश मारकंडेय, रमेश पोयाम, झिटकु मरकाम, मांडवी, पंचू सॉरी, नरसिंह भुवन मारकंडेय, ए-वन सोरी, दशरू नेताम, उमेश नाग, बलराम मरकाम, सतीश नेताम, देवानंद चौरे, तथ्य शील चौरे, विजेंद्र मारकंडेय, सविता पोयाम, दिनेश्वरी कोर्रामा, रोशन मंडावी, गुंडा धुर नेताम, संस्था की पदाधिकारी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।