CG Lok Sabha Elections 2024 : आज शाम से थम जाएगा चुनाव प्रचार, छत्तीसगढ़ के इन लोकसभा सीटों पर होगी वोटिंग,नक्सल प्रभावित क्षेत्र में किए गए ये इंतजाम.....

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान का प्रचार-प्रसार का आज अंतिम दिन है। आज शाम 6 बजे के बाद चुनाव के नियमानुसार प्रचार-प्रसार थम जाएगा। इसके बाद प्रत्याशी घर-घर जाकर चुनाव प्रचार कर सकेंगे। वहीं दूसरे चरण के मतदान को लेकर प्रशासन ने पूरी व्यवस्था कर रही है। पहले चरण में बस्तर सीट में मतदान के बाद प्रदेश की तीन लोकसभा सीट जो कि नक्सल प्रभावित इलाका माना जाती है, वहां मतदान होना है।

बता दें कि दूसरे चरण को लेकर 26 अप्रैल को 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर मतदान होंगे। मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से हो इसके लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है। दूसरे चरण में कर्नाटक की सबसे ज्यादा 14 सीटों पर मतदान होगा। वहीं राजस्थान की 13 और छत्तीसगढ़ की 3 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। छत्तीसगढ़ की तीनों लोकसभा सीट को लेकर मतदान की तैयारी निर्वाचन आयोग ने कर रखी है। नक्सल प्रभावित इलाका होने के कारण इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती भी की गई है। इसके साथ ही मतदान केंद्र के बाहर सुरक्षा को देखते हुए सीआरपीएफ की तैनाती की गई है।

प्रदेश की 7 लोकसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की कुल संख्या 1 करोड़ 39 लाख 1 हजार 285 बताई गई है। इन मतदाताओं में से पुरुष मतदाताओं की संख्या 69 लाख 33 हजार 121 और महिला मतदाताओं की संख्या 69 लाख 67 हजार 544 है। जिसमें थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 620 है। इन मतदाताओं में से 18 साल से 19 साल के 3 लाख 98 हजार 416 वोटर्स है।

 

6sxrgo

महासमुंद लोकसभा के अंतर्गत गरियाबंद में यूं तो 26 अप्रैल को मतदान है लेकिन जिले के दो मतदान केंद्र ऐसे हैं जो समुद्र सतह से लगभग 3 हजार फीट की ऊंचाई पर बसे हैं। आमामोरा और ओड जो कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र के विभिन्न स्थितियों को भापते हुए है। वहां मतदान करने के लिए 12 सदस्य मतदान दल आज 48 घंटा पहले गरियाबंद से सीमा सुरक्षा बल के हेलीकॉप्टर के माध्यम से आमामोरा ओड भेजा गया।

बता दें कि 26 अप्रैल को महासमुंद लोकसभा के अंतर्गत गरियाबंद जिले के राजिम और बिंद्रा नवागढ़ क्षेत्र में मतदान होना है जिसमें बिन्दाँनवागढ के 9 मतदान केंद्र ऐसे हैं जो संवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं जिसके चलते प्रशासन इन मतदान केन्द्रों पर विशेष निगाहें रख पूरी तौर पर सवधानी बरत रही है। इसी के चलते आमामोर और ओड जो की समुद्र सतह से लगभग 3 हजार फीट की ऊंचाइयों पर बसे नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण जिला प्रशासन पूरी तरह से सतक व सावधान है।

वहीं आज जिला प्रशासन द्वारा दूसरे चरण के मतदान के लिए 48 घंटा पूर्व मतदान दल को रवाना किया गया। इस अवसर पर जिलाधीश दीपक एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने आशा व्यक्त किया है कि पहले दल हमारा सकुशल रवाना हो चुका है और उम्मीद है कि आगे भी चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संपन्न होगा प्रशासन पूरी तरह से सजग व सावधान है।



ezgif-com-animated-gif-maker-3

de24151e-a271-4120-ac88-615236592830
e475ab12-ef9d-4983-bf8c-ffaa922d0ae7


प्रदेशभर की हर बड़ी खबरों से अपडेट रहने नयाभारत के ग्रुप से जुड़िएं...
ग्रुप से जुड़ने नीचे क्लिक करें
Join us on Telegram for more.
Fast news at fingertips. Everytime, all the time.

खबरें और भी
05/May/2024

Ayushman Bharat Card: 5 लाख के मुफ्त इलाज वाले आयुष्मान कार्ड को लेकर आई बड़ी खबर, 24 घंटे के अंदर होगा ये काम...

05/May/2024

PM Modi Visit CG : आज छत्तीसगढ़ आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जानिए दौरे की खास वजह.....

05/May/2024

Employees Bonus: कर्मचारियों के लिए Good News! EPFO दे रहा है इतने हजार तक का बोनस,जानें कैसे मिलेगा!

05/May/2024

धन धान्य सुख समृद्धि को लेकर मनाया गया कठोरी पूजा ।

05/May/2024

CG Elections Boycott : छत्तीसगढ़ में 10 गांव के ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का किया ऐलान, वजह जानकर हो जांएगे हैरान.....