महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद मेडिकल काॅलेज को नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) का नोटिस मिला है. एनएमसी ने मेडिकल काॅलेज को फैकल्टी की कमी बताते हुए शो काज नोटिस जारी किया है। चलते सत्र में शो काज नोटिस मिलने से मेडिकल काॅलेज के डीन चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि सर्वर में खामी के चलते सही डाटा नहीं पहुंच पाने के कारण नोटिस मिली है, जिसे जल्द ही सुधार लिया जाएगा।
दरअसल, महासमुंद के शासकीय मेडिकल काॅलेज की मान्यता को लेकर खतरे की घंटी सुनाई देने लगी है। सत्र 2022-2023 में प्रारंभ हुए मेडिकल कॉलेज को नेशनल मेडिकल कमीशन ने फैकल्टी की कमी होने का शो काज नोटिस भेजकर 15 दिनों में जवाब मांगा है।
महासमुंद मेडिकल काॅलेज में वर्तमान में एमबीबीएस के प्रथम और द्वितीय सत्र को मिलाकर कुल 247 छात्र अध्ययनरत है। शासकीय मेडिकल काॅलेज में 90 प्रतिशत फैकल्टी कार्यरत है। बावजूद इसके NMC से शो काज नोटिस मिलने पर काॅलेज प्रशासन चिन्तित नजर आ रहा है। महासमुंद मेडिकल काॅलेज के डीन का कहना है कि सर्वर की खामी के चलते नेशनल मेडिकल कमीशन तक सही डाटा नहीं पहुंच पाया है, जिसे जल्द ही सुधार कर जवाब तामील किया जाएगा।