जिला कोंडागांव के मुख्यालय कोंडागांव मे 9 दिसंबर दिन सोमवार कों मसीही मानने वालों का संवैधानिक अधिकारो के हनन पर कब्रिस्तान कि मांग एवं विभिन्न मांगो पर छत्तीसगढ़ युवा मंच करेगा धरना रैली प्रदर्शन, मांग पूरा नहीं तो मृत्यु पर शव दफन मृत के गांव माटी मे ही - नरेन्द्र भवानी /चीफ छत्तीसगढ़ युवा मंच
9 दिसंबर दिन सोमवार कों छत्तीसगढ़ युवा मंच मसीही मानने वालों के ऊपर हों रहे अत्याचार के खिलाफ रोक कार्यवाही हेतू एवं कब्रिस्तान जैसी मांगो कों लेकर करेंगा न्याय हक संवैधानिक आंदोलन प्रदर्शन, मांग पूरा नहीं तब तक हुई मृत्यु तो पार्थीव शरीर का कफ़न दफ़न होगा मृत व्यक्ति के गांव माटी मे बिलकुल नहीं होगा बर्दास्त मौत पर गन्दी राजनीति - नरेन्द्र भवानी चीफ छत्तीसगढ़ युवा मंच
जगदलपुर : मामले मे छत्तीसगढ़ युवा मंच के चीफ नरेन्द्र भवानी नें बयान जारी कर बताया है कि जिला कोंडागांव के मुख्यालय ग्राम पंचायत करंजी मे मसीही मानने वाले लोग लीडर्स के साथ बैठक कर संवैधानिक अधिकारो के हनन पर करना होगा न्याइक आंदोलन करेंगे 9 दिसंबर दिन सोमवार कों धरना रैली प्रदर्शन करेंगे संवैधानिक अधिकारो कि मांग कोंडागांव जिला प्रशासन करें कब्रिस्तान कि मांग कों पूरा नहीं तो होता रहेगा न्याइक आंदोलन प्रदर्शन।
कोंडागांव के छत्तीसगढ़ युवा मंच के जिलाध्यक्ष श्री ज्ञान प्रकाश कोर्राम नें भी बयान मे कहा है कि लगातार जिला कोंडागांव व आस पास के जिले मे लगातार मसीही मानने वाले लोगो कि मृत्यु के बाद कफ़न दफन पर मृत परिवार के साथ गलत व्यहार किया जा रहा है, दफनाने नहीं देंगे बोलकर अपमानित किया जाता है, जबकि मृत व्यक्ति भले मसीही कों मानता है लेकिन है मूलनिवासी बावजूद भारत के नागरिक होने के नाते मृत शरीर कों भी है अनुच्छेद 21 के अनुसार उनके संवैधानिक अधिकार प्राप्त, बावजूद संविधान कों कुचलने का किया जा रहा है काम, मामला कों शांत कराने कि ओर मात्र कर रही जिला प्रशासन काम तो संविधान का कौन करायेगा पालन यह भी है प्रश्न आखिर कब तक कब्रिस्तान के आभाव मे मसीही मानने वाले अपना मान सम्मान करेंगे खराब, जिम्मेदार नेता है मौन अधिकारी तक न्याय दिलाने मे है असफल ऐसे परिस्थिति मे केवल आंदोलन ही रास्ता हमारे पास।
ज्ञान प्रकाश कोर्राम नें बयान मे कहा है कि छत्तीसगढ़ युवा मंच चीफ नरेन्द्र भवानी जी के साथ आंदोलन कि रूप रेखा त्यार करने हेतू हों चूका है बैठक दिनांक 9 दिसंबर दिन सोमवार कों तय हुवा धरना प्रदर्शन रैली कलेक्टर दफ्तर तक पश्चात देंगे राज्यपाल छत्तीसगढ़ व राष्ट्रीयपति भारत शाशन के नाम ज्ञापन, करेंगे विभिन्न मांग।