रायपुर। राजधानी के सेजबाहर इलाके से सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहां एक युवक की लाश के पास से लाल कपडा़, नींबू, दीया और अगरबत्ती मिली है। परिजन और ग्रामीण युवक की मौत को तंत्र-मंत्र और हत्या से जोड़कर देख रहे है। साथ ही पुलिस से जांच कर आरोपी को कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे है। वहीं, डाॅक्टरों ने युवक की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही पता चल पाएगा कि युवक की मौत किन कारणों से हुई है।
जानिए पूरा मामला
ये पूरा मामला सेजबाहर इलाके के संकरी गांव के सरकारी नर्सरी का है। शुक्रवार को 36 वर्षीय नरेंद्र कुमार साहू की लाश नर्सरी में मिली थी। मृतक फोटोग्राफर था। घटना की सूचना मिलने पर सेजबाहर पुलिस पहुंची। शव के पास से पुलिस को लाल कपड़, नींबू, दीया और अगरबत्ती जैसी पूजा की सामग्री मिली। जांच के दौरान शव के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। डाॅक्टरों ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया।
मृतक नरेंद्र कुमार साहू काम से अक्सर दो-चार दिनों के लिए घर से बाहर रहता था। शव मिलने से पहले भी दो दिनों तक घर से लापता था। परिजनों ने सोचा कि काम से बाहर होगा और वापस आ जाएगा। इसलिए गुमशुदगी को गंभीरता से नहीं लिया। अचानक उसकी लाश मिलने से परिजनों में मातम पसरा हुआ है।
जांच में पता चला कि मृतक फोटोग्राफी के साथ कम्प्यूटर का प्रशिक्षण भी देता था। उसके परिवार में मां, पत्नी और दो बच्चे है। दो बहनों में एक की शादी हो चूकी है। फिलहाल मामले में पुलिस जांच कर रही है।