Nayabharat
संदीप दुबे✍️✍️✍️
भैयाथान - भाजपा के वरिष्ठ नेता राजू प्रताप सिंह ने अटल जयंती व सुशासन दिवस के अवसर पर भैयाथान बूथ के अटल चौक पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। साथ मे प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी इंदिरा कॉलोनी के जरूरतमंद लोगों के बीच पहुंच कंबल वितरण किया।
अटल बिहारी वाजपेई के जयंती को सुशासन दिवस व सेवा के रूप में मनाते हुए गरीब , असहाय , जरूरतमंद लोगो को कंबल वितरण कर,ठंड से बचने की अपील की। भाजपा की वरिष्ठ नेता राजू प्रताप सिंह का यह सेवा कार्यक्रम आगामी सात दिवस तक ग्राम पंचायत दर्रीपारा के आश्रित ग्राम झमनपारा व ग्राम पंचायत जमडी घोसा सहित अन्य पंचायत पर चलेगा । इस दौरान जिला मंत्री किसान मोर्चा प्रकास दुबे मंडल महामंत्री शैलेंद्र गुप्ता अजय अग्रवाल विनोद देवांगन आकाश तिवारी पवन गुप्ता अनिल सिंह भंडारी रामदुलार सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।